निवेदन।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 10 जून 2023

3784... आग


हाज़िर हूँ...! पुनः उपस्थिति दर्ज हो...   

अग्नि

1. संगठन जो स्टैंडर्ड्स और अप्रूवल प्रदान करते हैं

नेशनल अग्नि प्रोटेक्शन एसोसिएशन (NFPA), भारतीय स्टैंडर्ड्स (IS), नेशनल बिल्डिंग कोड (NBC), तकनीकी सलाहकार समिति (TS), फैक्ट्री म्यूचुअल (FM), और स्थानीय अग्नि प्राधिकरण।

2. डिरेक्शंस द्वारा कवर किए गए कंपोनेंट

उपयुक्त पंप, पैनल, पाइपिंग, वाल्व, कपलिंग, होसेस, होज़ रील, ब्रांच पाइप और नोज़ल।

जल आपूर्ति, जल दबाव, जल प्रवाह और प्रणाली परीक्षण सहित पहलुओं को भी शामिल किया गया है

आग

अगर लगाते जान-बूझ कर, बस्तियां जल जाती हैं |

कहीं पर जलतीं बहू-बेटियां, तडप-तडप मर जाती हैं |

कहीं फैक्ट्रियां ध-ूधू कर जलतीं, गलतियां हो जाती हैं |

अनेकों जलकर खाक हो जाते, हंस्तियां मिट जाती हैं |

आग

जिसके निकट

बिना डरे जाया जा सके,

 जिसको ले जाया जा सके

 किसी डरे हुए के पास 

हिम्मत बंधाने के लिए, 

जो ठेहुनों और गालों तक

 केवल आँच भर पहुँचे

 और जिसमें इतना विश्वास हो

 कि उसके हवाले की जा सकें

स्त्री और आग

जितने छौंक कढ़ाइयों में मारे स्त्रियों ने 

उससे पता चला कितना नमक चाहिए था पुरुषों को 

सूख चुके कुओं से पता चला 

कितनी ठंडक है स्त्री की गर्म हथेलियों में 

उसने दुनिया की भूख मिटाई और प्यास भी 

उसने दुनिया को गर्म रखा और ठंडा भी किया 

जंगल की आग

ये हाथ अपना घर जलने के ख़िलाफ़ नहीं 

जलने की समूची प्रक्रिया के ख़िलाफ़ हैं 

मैं चाहता हूँ ऐसा हाथ होना 

ऐसा न भी हो पाया तो 

हे मेरी कविताओ! 

तुम मंचों, पत्रिकाओं, संग्रहों से उतरकर 

हरे पौधों की टहनियाँ बनना 

>>>>>><<<<<<
पुनः भेंट होगी...
>>>>>><<<<<<

4 टिप्‍पणियां:

  1. सदाबहार अंक
    आभार....
    सादर वंदे

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या बात है प्रिय दीदी।जंगल की आग और आम आग ,एक आँच में जलाती एक बिना आँच ध्वस्त कर देती।कोटि कोटि धन्यवाद और प्रणाम 🙏🙏🌹🌹

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...