निवेदन।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

3659...बुद्धू-बक्सा

 
हाज़िर हूँ...! पुनः उपस्थिति दर्ज हो...

 शिक्षा के लिए सबकी जरूरतों में शामिल यानी हर घर की जरूरत

बुद्धू-बक्सा

 विज्ञान कितना भी विकास कर ले. उन्नत से उन्नत रोबोट बना ले और उसमें दुनिया भर के चाहे जितने डाटा फीड कर ले, लेकिन कोई मौलिक कविता या कहानी तब भी नहीं रच सकता. सृष्टि में यह वरदान सिर्फ और सिर्फ मनुष्य को मिला है कि वह अपनी या दूसरी की भावनाओं, विचारों और अनुभूतियों को रचनात्मक अभिव्यक्ति दे सके. यह रचनात्मक अभिव्यक्ति दरअसल अपनी एक अलग दुनिया बनाने की कोशिश की तरह है. उसी तरह जैसे विश्वामित्र ने कभी इन्द्र से नाराज होकर अपना एक अलग स्वर्ग बनाने की कोशिश की थी. 

मुजफ्फर हनफी

 मज़े से गिन सितारे छत न हो तो

समंदर क्या अगर वुसअत न हो तो

कहा ठंडी हवा ने कैक्टस से

इधर भी आइयो ज़ह्मत न हो तो

तुम्हें भी आ गया ख़ैरात करना

कोई फ़ितना सही आफ़त न हो तो

मिर्ज़ा ग़ालिब

दिल हुआ कश्‌मकश-ए चारह-ए ज़ह्‌मत में तमाम

मिट गया घिस्‌ने में इस `उक़्‌दे का वा हो जाना

अब जफ़ा से भी हैं मह्‌रूम हम अल्‌लाह अल्‌लाह

इस क़दर दुश्‌मन-ए अर्‌बाब-ए वफ़ा हो जाना

ज़ु`फ़ से गिर्‌यह मुबद्‌दल ब दम-ए सर्‌द हुआ

बावर आया हमें पानी का हवा हो जाना

फैज़

उम्र देखो तो आठ साल की है, अक्ल देखो तो साठ साल की है,

वो गाना भी अच्छा गाती है, गरचे तुमको नहीं सुनाती है,

बात करती है इस क़दर मीठी, जैसे डाली पे कूक बुलबुल की है,

जब कोई उसको सताता हैतब ज़रा ग़ुस्सा आ जाता है,

पर वो जल्दी से मन जाती हैकब किसी को भला सताती है,

शिगुफ्ता बहुत मिज़ाज उसकाउम्दा है हर काम काज उसकाहै

परवीन शाकिर

बाहों में लिपट रहा था गजरा

और सारे बदन से फूटता था

उसके लिए गीत जो लिखा था

हाथों में लिए दिये की थाली

उसके क़दमों में जाके बैठी

आई थी कि आरती उतारूं

>>>>>><<<<<<
पुनः भेंट होगी...
>>>>>><<<<<<

6 टिप्‍पणियां:

  1. विश्वामित्र सब कर सकता था
    उसे नई सृष्टि बनाने से रोका
    भगवान श्री विष्णु ने
    आज के विज्ञान से काफी अधिक सोचते थे वे, मानव भी बना रहे थे, भगवान के दखल से उनकी वह कृति नारियल बनकर रह गई
    आभार
    सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय दी,
    नायाब अंक। लेख तो शानदार है ही बाकी नामचीन शाइरों की गज़ल,नज़्म पढ़कर आनंद आ गया। बस अमीर खुसरो की गज़ल समझने की कोशिश ज़ारी है😕
    आभार दी इस शानदार संकलन के लिए।
    प्रणाम
    सादर।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...