निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

3613, आइए चलते हैं एक नजरिए के मोड़ से

सादर अभिवादन 
आज की अतिथि चर्चाकार हैं 
आदरणीया सुधा देवरानी जी 
प्रिय सुधा जी की यथार्थ परक सुघड़ लेखनी
से हम सभी परिचित है आज उनकी
रचनात्मकता का एक और रूप इस शानदार
अंक के रूप में आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है-
-----
 नमस्कार मित्रों !
 आज की प्रस्तुति में आप सभी का सादर अभिवादन
आइए चलते हैं एक नजरिए के मोड़ से

बात सिर्फ नज़रिए की है
कौन किस नज़रिए से क्या कहता है ,करता है
कौन किस नज़रिए से उसे सुनता,और देखता है
और इन सबके बीच 
एक तीसरा नज़रिया
उसे क्या से क्या प्रस्तुत कर देता है,
जाने क्या मायने रखता है सबके लिए !!!


जी ,सही कहा सबका अपना-अपना नजरिया है । फिर भी एक प्रश्न तो बनता ही है न कि 
आखिर सृष्टि की चिंता जो है।


अस्त्र - शस्त्र निर्माण कर
स्वयं का ही संहार कर
क्या चाहते हो मानव ?
इस सृष्टि का विनाश कर ।


 रोकने से भी कहाँ रुक रहा है कोई । सृष्टि की  परवाह किये बगैर मनमानी करता मनुष्य आज सृष्टि के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं।यही तो है

और व्यथा से घट झरा है
वेदना की दामिनी से
शूल का भाथा भरा है
नित सुलगती ताप झेले
अध जली काठी जली जो।।



अरे ! विश्व की तो क्या यहाँ तो घर की समस्याएं सुलझाना मुश्किल है। आइये
 *आपकी नहीं हम सबकी सहेली* से सीखें घर की समस्याएं सुलझाकर स्मार्ट ग्रहणी बनना ।

नई झाड़ू के उपर की पॉलिथीन हटाकर झाड़ू को फर्श पर रखे। मोटी पुरानी कंघी से जैसे हम बालों को सुलझाते है ठीक वैसे ही झाड़ू को सुलझाए। झाड़ू को पलट-पलट कर सभी ओर से सुलझाए। ऐसा करने से झाड़ू का पूरा भूसा निकल जाएगा।  


और अंत में में एक अनुरोध प्रिय श्वेता जी से कि
 *एक थी सोमवारी* के बाद अन्य छःवारी एवं हम इंतजार में बैठे हैं कि कब आयेगी अगली कहानी की बारी। 

वो फिर एक बार और आयी बस जाने किस संकोच में वो  नहीं आती थी। एक दिन अचानक उसी रस्ते पर मिली मैं तो पहचान नहीं पायी , वो खुश लग रही थी, आज चटख गुलाबी दुपट्टा कंधे पर डाला हुआ था उसने।आँखों में काजल की महीन रेखा , बालों को खोला हुआ था घुँघराले बालों की लट उसके होठ़ो को चूम रहे थे। हाथों की लाल हरी और सुनहरी चुडि़यों की मोहक खनक बार बार लुभा रहे थे।  मैंने कहा क्या बात है बहुत सुंदर लग रही हो तो वो खिलखिला पड़ी ।तांबई गालों पे लाली छा गयी , शरमाते हुये पैर के अँगूठे से मिट्टी कुरदने लगी फिर हँसकर भाग गयी।


--------//---------
और अब अंत में एक सच भी बता ही देती हूँ कि नकल करने की बहुत कोशिश की, पर किसी ने सच ही कहा है कि नकल के लिए भी अकल चाहिए होती है।

धन्यवाद सहित क्षमाप्रार्थी--सुधा देवरानी🙏🙏

41 टिप्‍पणियां:

  1. वाह,! बहुत सुंदर। किसी भी नजरिए से ऐसे सुंदर नजराने को नजर न लगे। बधाई और आभार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आ.विश्वमोहन जी ! नजरिये को नजराना बनाने हेतु ।

      हटाएं
  2. शानदार पसंद,
    स्तरीय रचनाओं का जखीरा
    आभार
    कौन कहता है कि
    आसमान मे सुराख नहीं हो सकता
    एक पत्थर तो तबियत से
    उछालों यारों
    ब्लॉगिंग मर गई
    ये सब कहते हैं
    और दौड़ पड़ते है फेसबुक की और
    सबके मायने हैं
    ब्लॉग गाऊन पहन कर लिख सकते हैं
    और फेसबुक मे लिखने के लिए
    ब्यूची (ब्यूटी) पार्लर जाना पड़ता है
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग गाऊन पहन कर लिख सकते हैं
      और फेसबुक मे लिखने के लिए
      ब्यूची (ब्यूटी) पार्लर जाना पड़ता है
      वाह!!!!
      क्या बात ...
      एक और नजरिया वह भी एकदम सटीक।
      सादर आभार एवं धन्यवाद आपका ।

      हटाएं
    2. ब्लॉग गाऊन पहन कर लिख सकते हैं
      और फेसबुक मे लिखने के लिए
      ब्यूची (ब्यूटी) पार्लर जाना पड़ता है//
      👌🙂
      इस फेसबुक ने सृजन को बहुत हल्का बना दिया।कितना अच्छा था अपना छोटा सा संसार गूगल प्लस!! हूक सी उठ ती है आज भी याद करके।☹

      हटाएं
  3. क्षमाप्रार्थी क्यों?

    बढ़िया प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी , आपने कह दिया तो लग रहा जैसे पास हो गयी ।
      दिल से धन्यवाद आपका ।
      वैसे सब प्रिय श्वेता जी के सहयोग से ही सम्पन्न हो पाया । वरनाकहा न नकल के लिए भी अकल चाहिए
      अत्यंत आभार आपका ।

      हटाएं
  4. दिगंबर नासवा20 दिसंबर 2022 को 8:54 am बजे

    अच्छे लिंक्स के साथ आपकी हलचल …

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार नासवा जी !
      आप आये तो वाकई हलचल आ ही गई।

      हटाएं
  5. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सखी
    आभार है "पांच लिंकों के आनंद का" जो उन्होंने हमें यहां आकर प्रस्तुति देने का अवसर दिया।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी , सखी सही कहा आपने ...
      आभार है इस मंच का और यहाँ जुड़े सभी प्रतिष्ठित चर्चाकारों का जो हमें समय समय पर प्रोत्साहित करने के साथ इस तरह के अवसर देकर कुछ सिखाते हैंवह भी सम्पूर्ण सहयोग से ।
      आपका भी दिल से धन्यवाद एवं आभार ।

      हटाएं
    2. जी, सखी सही कहा आपने...
      आभार हैं इस मंच का एवं मंच से जुड़े सभी सम्मानित चर्चाकारों का जो हमें समय-समय पर प्रोत्साहित करने के साथसीखने के ऐसे अवसर प्रदान करते हैं वह भी पूर्ण सहयोग से ।
      दिल से धन्यवाद एवं आभार आपका ।

      हटाएं
  6. वाह सुधा जी! आपकी बहुमुखी प्रतिभा की कायल हूँ मैं उस में एक कड़ी यह भी अभिनव सुंदर प्रस्तुति सुंदर व्याख्यात्मक टिप्पणियां ।
    सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
    मेरी पीर भरी व्यंजनाओं को आपने इस विशेष प्रस्तुति में स्थान दिया हृदय से आभार आपका।
    बहुत शानदार जानदार प्रस्तुति।
    सादर सस्नेह।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से धन्यवाद आ.कुसुम जी ! आपकी सराहना पाकर अभिभूत हूँ ।
      सादर आभार।

      हटाएं
  7. उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार आ.कविता जी !

      हटाएं
    2. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार आ.कविता जी !

      हटाएं
  8. बहुत अच्छी हलचल...स्वागत है।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद आ.पम्मी जी ! बेटे की शादी की आपको अनंत शुभकामनाएं।
      सादर आभार ।

      हटाएं
  9. जिज्ञासा सिंह20 दिसंबर 2022 को 12:49 pm बजे

    बहुत सुंदर प्रस्तुति !
    लिंक्स पर जाकर पढ़ती हूँ ! बधाई सुधा जी !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी !

      हटाएं
    2. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार जिज्ञासा जी !

      हटाएं
  10. प्रिय सुधा ,
    लीजिए आप यहाँ व्यस्त थीं और हम अपनी प्रस्तुति पर आपका इंतजार करते रहे 😄😄😄 ।
    वैसे नकल के लिए अकल की बात समझ से परे है कि यहाँ क्यों कहा गया ।
    लिंक्स के साथ आपकी संक्षिप्त टिप्पणियाँ गज़ब ढ़ा रही हैं ।
    अभी सारी रचनाएँ पढ़नी बाकी हैं , लेकिन स्वयं की रचना देख कर सुखद अनुभूति हुई । ऑरकुट के ज़माने की लिखी रचना पुरानी स्मृतियों में ले गयी । तब तक ब्लॉग का प्रादुर्भाव भी नहीं हुआ था । जब ब्लॉग बनाया तो ऑरकुट से सारी कविताएँ ब्लॉग पर पोस्ट कीं । हार्दिक धन्यवाद । यूँ ही शिरकत करते रहिए , अच्छा लगता है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पढ़ आये सब और हस्ताक्षर भी कर आये । बेहतरीन चयन ।

      हटाएं
    2. न , न यहाँ नहीं हम वहीं अटके थे 😃मौन तक ही पढ़ पाये और मौन हो गये ..आज आगे बढ़े तो जाना कि ज्यादा मौन भी ठीक नहीं ...अब नकल की बात करके आप तो हमसे सच उगलवा रहे ।आप ही नकल करना चाह रहे थे प्रस्तुति बनाने में ...पर अकल ने साथ नहीं दिया।वैसे आपने हमें पास तो कर ही दिया फिर क्या फिकर। बस दिल से धन्यवाद ।और हाँ बड़ी मुश्किल से आपकी पुरानी रचनाओं पर पहुँचना आया तो बस पढ़ते ही रह गये आपको ।हाँ टिप्पणी नहीं की निःशब्द थे बस ये उठा लाये ।
      सादर आभार आपका 🙏🙏🙏🙏

      हटाएं
    3. 😄😄 कभी कभी मौन भी खतरनाक हो जाता है । लेकिन मौन के समय आत्म मंथन अच्छा होता है । यूँ मुझे मालूम था कि भले ही आपने हस्ताक्षर न किये हों लेकिन प्रस्तुति पढ़ ज़रूर रही होंगी । शुक्रिया ।

      हटाएं
    4. जी,पढ़ रहे थे प्रस्तुति भी और आपके ब्लॉग पर आपकी पुरानी रचनाएं भी।भला हो ऑरकुट का जो बंद हो गया । वरना हम यहाँ आप वहाँ....वैसे ये आपको मालूम था यही मेरी खुशनसीबी है ।इसके लिए दिल से शुक्रिया आभार ।
      सादर प्रणाम🙏🙏

      हटाएं
  11. बहुत सुन्दर प्रस्तुति सुधा देवरानी जी ..आपकी लेखनी की प्रतिभा बेजोड़ है ..आपकी संकलन तार्किकता अनमोल ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से धन्यवाद एवं आभार रितु जी !हलचल पर आपकी हलचल से अभिभूत हूँ ।

      हटाएं
  12. शायद कल फिर आप आ रही हैं
    आते-जाते रहने से मन व्यस्त रहता है
    पम्मी जी से सुबह बात हुई थी
    बेटी की शादी के बाद की थकन मिट जाती है
    बेटे की शादी के बाद महीनों तक थकन बनी रहती है
    आपसे गुज़ारिश
    स्वस्थ रहिए मस्त रहिए
    सादर....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हार्दिक धन्यवाद आ. सर ! मैं तो सोच में ही पड़ गयी कि कल मैं आ रही हूँ पर कैसे...🤔 तभी ब्लॉग पर देखा तो समझ आया कि आने के भी कितने तरीके हैं । सादर आभार एवं प्रणाम आपको ।एक निवेदन -गुजारिश की जगह आशीष पाया होता तो स्वस्थ और मस्त रहने की बात ही अलग होती ।🙏🙏🙏

      हटाएं
  13. वाह!सुधा जी ,बहुत खूबसूरत प्रस्तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब सुधा जी, आज आपका ये रुप भी देखने को मिला।सारी रचनाएं एक से बढ़कर एक है मगर श्वेता जी की सोमवारी ने मन को एक बार फिर से उदास कर दिया, आज भी सोमवारी जैसी लड़कियां है समाज में। आज की प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई,🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहेदिल से धन्यवाद एवं आभार कामिनी जी !बस आप सभी से सीखने का प्रयास किया है ।वह भी श्वेता जी की मदद से ।

      हटाएं
  15. प्रिय सुधा दी,
    आज का अंक पढ़कर कोई कह नहीं सकता कि आपने पहली बार कोई प्रस्तुति बनायी है।
    सभी रचनाएँ बहुत अच्छी है।
    अत्यंत सुगढ़ लेखनी है आपकी, संक्षिप्त शब्दों में सभी रचनाओं के लिए लिखे आपके विचार स्पष्ट एवं प्रभावशाली हैं।
    आपका अत्यंत आभार आपने यशोदा दी का निवेदन स्वीकार किया।
    जी सुधा दी, जब भी समय हो कृपया समय-समय पर आती रहें।
    और.दी आपका बहुत बहुत आभार आपने मेरी कहानी को इस सुंदर अंक में स्थान दिया,आपके स्नेहिल अनुग्रह पर अवश्य ध्यान देंगे।
    सस्नेह प्रणाम
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय श्वेता ये आपकी विशेष खासियत और खास बड़प्पन है इस तरह सम्पूर्ण सहयोग के साथ प्रोत्साहन भी । जो मुझे तो आपसे यदा कदा मिलता ही रहा है ।आज की प्रस्तुति का सारा श्रेय आप ही को जाता है । आपकी लेखनी की कायल हूँ मैं ।और इस कहानी को जब से पढ़ा तब से कभी भूल नहीं पायी इसीलिए अनुरोध किया है आपसे।
      पुनः दिल से धन्यवाद आपका ।

      हटाएं
  16. एक चर्चाकारः के रूप में प्रतिष्ठित पाँच लिंक मंच पर आपका हार्दिक स्वागत है प्रिय सुधा जी। भावपूर्ण रचनाओं के साथ ये उत्तम प्रस्तुति समस्त पाठक वर्ग के लिये विशेष है। आपकी सधी पाठक दृष्टि ने शानदार रचनाओं का चयन कर उनकी सुन्दर समीक्षा की है।आपकी सधी और उत्साहवर्द्धक समीक्षा का पूरा ब्लॉग जगत कायल है। सच ये है कि इस मंच पर प्रस्तुति के लिए उपस्थित होना अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है। आपका नजरिया एक सुन्दर नजराना है हम सब के लिए।हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।सभी सम्मिलित रचनाकारों को सादर नमन 🙏❤

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से धन्यवाद एवं आभार प्रिय रेणु जी !आप आये तो सचमुच नजरिया बदलकर नजराना हो गया । मैंने तो बस आप सभी का अनुसरण करने की कोशिश की ये सब तो श्वेता जी का सहयोग एवं आप सभी का प्रोत्साहन है ।
      बहुत बहुत शुक्रिया दिल से ।

      हटाएं
  17. सुधा दी, सर्वप्रथम तो मैं इस मंच पर चर्चाकार के रूप में आपकी उपस्थिति की आपको बहुत बहुत बधाई देती हूं। आपने सभी ब्लॉग लिंको की बहुत बढ़िया समीक्षा करके प्रस्तुति दी है। फिर से बधाई आपको।
    मेरे ब्लॉग पर आपकी टिप्पणी स्पैम में चली गई थी। मेरे बेटे की शादी 26 जनवरी को होने से मैं थोड़ी व्यस्त हूं। इसलिए स्पैम नही चेक कर पाई थी। इसलिए क्षमापार्थी हूं।
    मेरी रचना को पांच लिंको का आनद में शामिल करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दी।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...