निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2022

3557 ..जीवन मे धन धान्य रहे, जले स्वास्थ्य के दीप

 सादर अभिवादन

कल गणपती जी व महालक्ष्मी जी का पूजन सानन्द
सोल्लास सम्पन्न हुआ, आकाश निर्मल था...
सभी को शुभकामनाएँ
तूफान आने वाला है शायद कल आए आज 150 किलेमीटर दूर था 
या फिर रिबाउन्ट भी हो सकता है
भगवान करे कि आए और रिबाउन्ट  हो जाए

अब रचनाएँ देखें या ये कहिए कि कल की रिपोर्टिंग देखें

पहली रिपोर्ट

माँ लक्ष्मी का आगमन क्या कहिये!
खील-बताशों से पूजन क्या कहिये!
रामजी लौटे अयोध्या क्या कहिये !
दीपावली का शुभ वंदन क्या कहिये !


दूसरी रिपोर्ट ..


पाता हूँ ख़ुद के बेहद क़रीब, जहाँ जल रहे
हैं अनगिनत चिराग़, मैं लौट आता
हूँ अमावस की रात से पूर्णिमा
की ज़मीं पर, भूल कर
सभी राग विराग,
अनुभव करता


तीसरी रिपोर्ट ...

अन्तर  से  चित्कार  उठी
मिला  सृजन  नवनीत
गीतों  की  झनकार रही
हर पल छलकी प्रीत

जीवन  मे  धन  धान्य  रहे
जले  स्वास्थ्य  के  दीप
दीपो से  य़ह  पर्व सजे
घर  आँगन  को  लीप


चौथी रिपोर्ट ...

यदि तन माटी-दीप बना लें  
प्रेम स्नेह से बरबस निखरे ,  
गति जिसकी ऊपर ही ऊपर
प्रखर आत्मज्योति जल बिखरे !

ताप हरेगा हर विकार तब
आलोकित होगा जीवन पथ,
ज्योति परम से सहज जुड़ेगी
दीवाली का यही शुभ अर्थ !


पांचवी रिपोर्ट ...

प्रीत किरण पुंज से चमकते धूमकेतु से l
शिरोधार्य इस मंगल बेला जन कल्याण ll

पिरो लडिया सुन्दर जगमग करते दीपों सी l
उत्सर्ग कर रहा संसार वैमनस्य अंधेरों की ll


चलते -चलते आज 04.51 पर सूतक लग गया है
सूर्य पर राहु-केतु की नजर लगी है
गोवर्धन पूजा व अन्नकूट के उत्सव रेल एक दिन के लिए
लेट  है..इसी के चलते भाई दूज की गाड़ी भी दो दिन देर से चल रही है

आज बस
सादर

6 टिप्‍पणियां:

  1. रिपोर्टिंग रोशनी का सफ़र .. सूरज के बङे दिये से लेकर अनगिनत मिट्टी के दिये । जितना चाहो भर लो अपनी झोली में उजाला । शुभ दीपावली । हार्दिक आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी रचनाओं से थोङा-थोङा उजाला बटोरा । सभी का अभिनंदन । शुभ दीपावली ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...