निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

3550 .....जीवन की आजमाइश में जिंदगी को तौलता तराजू

सादर अभिवादन
पुताई-रंगाई चालू आहे
मिसफायर भी चालू हो गया
सोचा अपने सिस्टम को तो
शर्म आती ही नही...
वर्षों बाद ब्लॉग के दर्शन कर रहा हूँ
वरना मैं उसको व्यस्त ही रखता हूँ
ताकि दिमाग हिले नहीं
रचनाएँ देखें




खटमल से चिपके हैं
रुधिर पिएं तन का
और मुखौटा पहने वे
सब भोलेपन का
भूख लोभ की बढ़ती
चाह बढ़ी जितनी...





बेमुरब्बत हुआ
किसी का कोई
ख्याल नहीं रखा |
सिर्फ खुद की ही सोची
और किसी की नहीं
हुआ ऐसा किस कारण
जान न पाई |




आजमाना न था साथी
जीवन की आजमाइश में
जिंदगी को तौलता तराजू
सूरज बना,

तुम कंधे पर बैठ उसके
थामनें लगे दुनिया
पकड़ने लगे पीलापन
मुट्ठी बंद करते ही अंधेरा हो गया



तू टपकती हुई छत है किसे मालूम नहीं?
अबके बरसात के पहले, चूने से भराना होगा ।।

जहां देखो वहां कांटों के सिवा कुछ भी नहीं-
जलेगी आग तो, इन्हें खाक में जाना होगा।।




शाम सुह्बत में उसकी जैसी भी हो
वैसे वो लाजवाब होती है

उम्र की बात करने वालों सुनो
ज़िन्दगी पुरशबाब होती है

वैसे पढ़ने का अब चलन न रहा
वर्ना हर शै किताब होती है



“शान्त हो जाओ दिव्या, वक्त की लकीरें तक़दीर के इशारे पर ही चलती हैं। हमारा कोई भी प्रयास उनकी दिशा निर्धारित नहीं कर पाता।” 
-प्रकाश ने दिव्या को दिलासा देने का प्रयास किया। वह भी उसे कैसे और कब तक सान्त्वना देता, जबकि उसका स्वयं का संयम भी भरभरा उठी आँखों से निकल रहे 
आंसुओं को रोक नहीं पा रहा था।


आज बस
सादर

6 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी रचना को इस सुन्दर पटल पर स्थान देने के लिए आ. दिग्विजय जी का हार्दिक आभार! सभी साथी रचनाकारों को भी नमस्कार व स्नेहिल अभिनन्दन!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...