निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

4578...कोई एक आवाज़ तक नहीं उठाता...

शुक्रवारीय अंक में 
आप सभी का हार्दिक अभिनंदन।
-------

ऊबा हुआ मन अलसा रहा है
निर्विकार ,तटस्थ,
स्वयं को घसीटते जा रहे
यात्राओं के रेगिस्तान में
छटपटाते हुए
सही-गलत के चुंबक के मध्य
भावशून्य होते विचारों के
अंतिम छोर पकड़े हुए
देखती हूँ
 आत्मा के 
गुरूत्वाकर्षण का भारमुक्त होकर
शून्य में विलीन होना...।
-श्वेता

-----------
आज की रचनाऍं- 

दरअसल यह शेखपुरा जिला मुख्यालय का कटरा चौक है। यहां रजिस्ट्री ऑफिस था । 1934 से 1942 तक राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर यहां रजिस्ट्रार की नौकरी करते थे। उस दरमियान कई कविताएं लिखीं। कहा जाता है कि हिमालय कविता की रचना इसी धरती से दिनकर जी ने की। पर हमारा दुर्भाग्य कि कई साल पहले जहां स्मारक बनना था उस स्थल को ध्वस्त कर शौचालय और सब्जी मंडी बना दिया गया। अब फिर उसे तोड़कर सब्जी मंडी सजाया जाएगा। आधी रात को बुलडोजर चला। यह ऐसी धरती है कि कोई एक आवाज तक नहीं उठाता। 





मेरे बोने से है क्या उगता 
हरियाली भी उसी की है ,बंजर भी उसी के हैं 

अब छोड़ दिया उसी पर सब 
कठपुतली से नाचते हम , बंदर भी उसी के हैं 





“तुम कितने सुंदर और चटकीले हो प्यारे बुराँश 

तुम्हें देखकर रुक गई है मेरी श्वाँस 

आह! तुम्हारी आभा का मनमोहक तत्व 

भूल गई हूँ अपना और इस धरा का अस्तित्व

सच! तुम इस पृथ्वी पर ही हो या स्वर्ग में 

क्या कहूँ तुम्हारे वैभव के उत्सर्ग में 

मेरे शब्द फीके हैं और संदर्भ बेमानी 

निःशब्द हूँ चुप हो गई है मेरी वाणी”



ज्यादातर की ज़िंदगी


जो दूसरों के लिए दौड़ता रहता था दिन रात
आज उसके दुःख में कोई नहीं ठहरा है
जो लोगों में भरता रहता था सतत उत्साह
आज उसका ही दिल दुःख से भरा कमरा है




शिरोमणि आर महतो की कविताऍं


बाँध के बगल में 
खड़ा जामुन का  पेड़
अकड़ रहा - आदमी के इंतजार में
कि कहीं से कोई आये
और उसकी झुकी हुई डालियों को
तोड़ कर अपने घर ले जाये
फिर पूरा परिवार मिल जुल कर खाये - जामुन
बगीचे के सारे पेड़ हैं - उदास
कोई नहीं आता है पास
खेलने के लिए 'छूर' 'छुआ' 'छुआई'



-----------
आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
-----------

3 टिप्‍पणियां:

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...