निवेदन।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 3 जनवरी 2026

4612...बिरबा सींचें आशा के


शनिवारीय अंक में
आपसभी का हार्दिक अभिनन्दन।
-------
ऐसे समय में जब यह पवित्र हिमालयी तीर्थस्थल केदारनाथ धाम आमतौर पर 5-8 फीट बर्फ से ढका रहता है, दिसंबर समाप्त  हो चुका जनवरी की शुरुआत में भी बर्फ का नामोनिशान नहीं है।
केदारनाथ में बर्फबारी न होना जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग और हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक गंभीर चेतावनी है, जो भविष्य में पानी की कमी, ग्लेशियरों के पिघलने और मौसम के अनियमित पैटर्न (जैसे सूखा और बाढ़) की ओर इशारा करता है, जिससे स्थानीय पारिस्थितिकी और लाखों लोगों की जल सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
जाने भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है?

आज की रचनाऍं- 


समय साथ देता उनका ही ,
लक्ष्य बाँध चल देते जो ।
अर्थ आज के दिन को देकर  
दीप्तिमान कल लेते जो । 
पल पल को मुट्ठी में करलो 
काटो बन्ध दुराशा के ।



तू पुराण है तू नवीन है, तू प्रगट भी हो के विलीन है,
तू ही चिर-समाधि में लीन है, ये जगत भी तेरे अधीन है,
तू ही ज्ञान ध्यान प्रवीन है, तू ही शंभु-शंभु महेश्वरम्.
तू ही डम-ड-डम, तू ही बम-ब-बम, तू त्रयम्बकम्, तू शिव:-शिवम् …



जिम्मेदरियों ने मुझे झुकाया इतना 
पीठ मेरा देखो, ऐसे हो गया दोहरा 

नाराज हो जब, नदी बहाती भी है 
जब भी धार पर लगाया गया पहरा 



इन्हीं  रिश्तों  के  सहारे
कष्ट  कितने  भोग आये
उस डगर से बच तो आये
किन्तु  कितने  रोग लाये
 
जिंदगी  को  ओढ़ना था
और दुःख को ओढ़ आये
रिश्ते जो भी खून के थे
सारे हमको  छोड़  आये



बहुत बचपन का नव वर्ष तो याद नहीं। स्कूल के दिनों का याद है जब 19 दिसम्बर से बड़े दिन की छुट्टी शुरू हो जाती थी और शायद तीन-चार जनवरी को स्कूल खुलता था। उस ज़माने में न फ़ोन, न टी.वी. न रात में जश्न मनाने के लिए बिजली। जो करना है दिन में ही करना है। इसलिए 31 दिसम्बर के दिन या रात में कुछ भी ख़ास नहीं होता था, सिर्फ़ नए साल में ख़ास कार्यक्रम की की रूपरेखा तैयार होती थी। पहली जनवरी की भोर में पहला काम होता था कि उठते ही जो भी घर में है उसे हैप्पी न्यू ईयर बोलना। दुसरा काम घर के सभी कैलेण्डर को फाड़कर फेंकना। तीसरा काम अपनी कॉपी में पहली जनवरी की तारीख डालना। पिछले दिन तय किए हुए कार्यक्रम का क्रियान्वयन करना। सिनेमा जाना, किसी रेस्तरां में खाना, किसी के घर लोगों के सामूहिक भोजन में हिस्सा लेना (कभी कभी मेरे घर भी होता था) इत्यादि।



------

आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।







------

आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।


1 टिप्पणी:

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...