निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

3563 / गीता को खुद में आत्मसात करना है !!!

 

नमस्कार ......  आज  जब सूरज देवता को अर्घ्य  चढ़ा  छठ संपन्न  हुई होगी तो  कितनी तृप्ति  मिली होगी ......   इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है ........ छठी व्रतियों को बहुत शुभकामनाएँ .....  करीब  चार वर्ष झारखण्ड  में रहने के कारण इस व्रत की महिमा का आभास हुआ ........ बाकी तो जो है सो है , लेकिन ठेकुए  बहुत याद आते हैं ..... चलिए प्रसाद को याद कर ही  समझ लेंगे कि  प्रसाद प्राप्त हुआ .......  आइये चलें  ब्लॉग्स  की सैर पर ...... और इस सैर पर जाते हुए सबसे पहले आप सैर कीजिये ....... 

दिल्ली हाट




हाट” नाम सुनते ही किसी गांव के मेला बाज़ार का दृश्य घूम जाता है , लोकल बाज़ार जिसमे ,स्थानीय चीजे ,वहां के ही लोकल लोंगो द्वारा बनायी हुई और खरीदते हुए खरीद दार मोल भाव करते हुए नज़र आते हैं ,” दिल्ली हाट” इसी प्रकार की एक जगह है ,आज आइये “दिल्ली हाट की सैर” करते हैं


दिल्ली वाले तो शायद घूम ही चुके होंगे दिल्ली हाट . |  बाकी लोग भी  वहाँ की जानकारी के साथ सैर कर लीजिये ...... ऐसी सैर में अक्सर बहुत कुछ यादें भी शामिल हो जाती हैं ....... और ऐसे ही एक पुस्तक के बारे में जानकारी लीजिये ....... जो संस्मरण का लेखा जोखा है ..... 



गरीबी में डॉक्टरी' और 'होंठों पर तैरती मुस्कान' कहानी संग्रह के प्रकाशन के बाद शब्द.इन मंच के 'पुस्तक लेखन प्रतियोगिता' में मेरी यह पुस्‍तक भूली-बिसरी यादों के पिटारे के रूप में प्रस्तुत किया है|

इस पुस्तक की जानकारी के बाद आपको ले जा रही हूँ  ब्लॉग्स पर जहाँ बहुत कुछ लिखा और पढ़ा जा रहा है ..... कुछ अपने अनुभव और कुछ अपने भाव .....   आइये एक और स्मृति की पोटली से पढ़ें 

वाह रे  लड़के..... बचपन की मासूमियत है ......... आपको कैसा लगा ? बताइयेगा .......

बचपन की बातें तो ऐसी बहुत सी होंगी जो अक्सर याद आ जाती होंगी ........ लेकिन कुछ बातें याद करते हुए मन में कहीं कोई  टीस भी उभरती होगी ........ऐसी ही एक कविता ..

मेरे बचपन की बारिशों में 

तब जब मैं बनाती थी पापा के लिए भांग के पकौड़े 

मां के न होने पर या होते हुए भी न होने पर 

निकालूं नानी की दी वो नन्ही बिंदिया 

उन्हें छू कर महसूस करूं, सजा लूं माथे पर 


खुले आकाश  पाने की नन्ही सी ख्वाहिश ......... लेकिन शायद आकाश का दामन भी छोटा  पड़  जाता है .....  तभी न ऐसे भाव भी उमड़ते हैं ......

मेरी दहलीज़ पर

आँचल से लिपटी रातें सीली-सी रहतीं

मेरे दिन दौड़ने लगे थे

उँगलियाँ बदलने का खेल खेलते पहर

वे दिन-रात मापने लगे

सूरज का तेज विचारों में भरता

मेरा प्रतिबिम्ब अंबर में चमकने लगा .


भले ही जीवन में कितनी ही विषमतायें हों  फिर भी उम्मीद की कड़ी जुडी रहती है सपनों से  ......  बस सपने  पूरे हों या नहीं ....लेकिन सपने होने चाहिएँ ....... पढ़िए खूबसूरत रचना ...

सपने .... 


सपने आते हैं जैसे

उकेरती हैं उँगलियाँ गीली माटी में

रूहानी सी लकीरें .

गीला मन माटी सा  .

सपने उस पर लिख देते हैं .

एक और गीत

उम्मीद का , इन्तज़ार का .


सपनों से इतर  ......... जब यथार्थ का सामना होता है तो खुद को तैयार रखना पड़ता है ..... सही गलत का निर्णय भी लेना पड़ता है .......  इसी को समझाते हुए एक रचना ..... 

गीता को खुद में आत्मसात करना है !!!

 

इससे परे _ 
यदि तुम अपनी जगह सही हो
पर बातों, चीजों को 
तुम ही सही करना चाहते हो 
_ तब तुम्हें कृष्ण से सीखना होगा
 पांच ग्राम जैसा प्रस्ताव ही सही होगा
अर्थात बीच का वह मार्ग,
जिसमें सम्मानित समझौता हो,

और आज बस इतना ही ........... मंथन कीजिये  ..कृष्ण बनना सरल नहीं ....... फिर मिलते हैं ...... 

नमस्कार 
संगीता स्वरुप 







26 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमन
    बढ़िया अंक
    अभी घाट से आ रही हूं
    व्रत का समापन देखकर
    तन में थकावट दिखी पर
    मन उमंग और जोश में कहीं
    कमी नहीं दिखी
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाह । बहुत आनंद आता है इस उत्सव में शामिल होने पर ।

      हटाएं
  2. धन्यवाद संगीता जी. सभी सुन्दर लिंक्स पढ़े

    जवाब देंहटाएं
  3. इतने अच्छे लिंक्स की मन तृप्त हो गया और खुद के लिखे से आपकी नज़र में आना एक पुरस्कार है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका हर शब्द मेरे लिए पुरस्कार है । आप हमेशा ही मेरा मान बढ़ाया देती हैं ।

      हटाएं
  4. चुन चुन कर लाती हैं, कितना आभार प्रकट करूँ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रेखा जी , आभार न व्यक्त करें ,बस आपकी पोस्ट लेती रहूँ ऐसा अवसर देती रहिएगा ।

      हटाएं
  5. मेरी पोस्ट को अपने मंच पर स्थान देने और दिग्गजों की प्रभवशाली पोस्ट पढ़वाने के लिए आभार🙏🙏❤️❤️

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रचना ,
      बहुत अच्छा लगता है कि चुने हुए लिंक्स जब पाठक पढ़ कर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं तो मेहनत सफल हो जाती है ।।शुक्रिया ।

      हटाएं
  6. बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति में मेरी ब्लॉग पोस्ट सम्मिलित करने हेतु आभार!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत मेहनत करती हैं आप ,सुंदर पढ़ने लायक लिंक हैं सभी। मेरी पोस्ट के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रंजू ,
      आप सब पढ़ लेते हैं तो मन प्रसन्न हो जाता है ।आभार ।

      हटाएं
  8. दिव्य प्रसाद ग्रहण किया। हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रसाद बाँट कर ही गृहण करना चाहिए । इसीलिए सहेज लाती हूँ सबके लिए । आभार ।

      हटाएं
  9. बहुत सुंदर संकलन।
    मेरे सृजन को स्थान देने हेतु हार्दिक आभार आदरणीया संगीता दी।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रिय दीदी,आज की सभी रचनाओं को पढ़ा, बहुत अच्छा लगा।इन प्यारी रचनाओं तक पहुँचाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं आपको। कविता जी की भावी पुस्तक के बारे में जानकर खुशी हुई ।प्रतिभा जी की मासूम सी पोस्ट पहुँचकर मन को बहुत आनन्द आया।प्रिय अनीता ने पत्नी से माँ बनने की अनुभूति को बड़े भावपूर्ण शब्दों में बाँधा है।इसके अलावा सभी रचनाएँ अच्छी है।रश्मि जी को शब्दनगरी से पढ़ रही हूँ।अद्भूत लेखन प्रतिभा की मल्लिका हैं।सभी रचनाकारों को सादर नमन।आपको बधाई और शुभकामनाएं 🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ढूँढ़ लायी हूँ तुम्हारी टिप्पणी । बहुत इंतज़ार रहता है । सभी रचनाएँ पसंद आयीं यह जान कर मन आश्वस्त हुआ ।
      हार्दिक आभार ।

      हटाएं
    2. प्रणाम दीदी, एक दिन पहले भी गायब हो गई थी 😃😃😃😃🙏

      हटाएं
  11. मेरी टिप्पणी कहाँ गई ?? रात डाली थी प्रिय दीदी????🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  12. अभी तक किसी भी लिंक पर नहीं गई बस आपकी विशिष्ट टिप्पणियों ने ही मन को बांध लिया हर रचना पर आपका ये श्रमसाध्य कार्य
    प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।
    सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
    शीघ्र ही सभी लिंक भ्रमण करूंगी।
    शानदार प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत बधाई
    सादर साधुवाद।
    सादर सस्नेह।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...