निवेदन।


फ़ॉलोअर

बुधवार, 26 जून 2024

4168..न तुम जीते,न हम हारे

 ।।प्रातःवंदन।।


''विपदा से मेरी रक्षा करना
मेरी यह प्रार्थना नहीं,
विपदा से मैं डरूँ नहीं, इतना ही करना।

दुख-ताप से व्यथित चित्त को
भले न दे सको सान्त्वना
मैं दुख पर पा सकूँ जय.."
रवीन्द्रनाथ टैगोर
भावनाओ को समझने के लिए  शब्दों का भी साथ लिजिए...कि..✍️


चुनाव परिणाम आने के बाद से कइयों की गर्मी निकल चुकी है ,पर देश के कई हिस्से अभी भी उबल रहे हैं।इस गर्मी के चलते दूध और दाल के दामों में भी उबाल आया है।विशेषज्ञों ने इसका कारण उत्तर दिशा से..

✨️

सुरमई

अल्फाजों के मेरे छुआ लबों ने जब तेरे मिल गये सब धाम l

अंतस फासले सिरहाने पाकीजा अंकुश सिमट गये सब ध्यान l

युग युगांतर साधना महकी जिस सुन्दर क्षितिज सागर समर समाय l

नव यौवन लावण्य अंकुरन उदय जैसे इनके रूहों बीच समाय l

✨️

मन रे कुहूक

 अच्छा, कहिए बात कहीं से

सच्चा करिए साथ यहीं से

व्योम भ्रमण नहीं भाता है

नात गाछ हरबात जमीं से..
✨️


एक दिन हम गुम हो जायेंगे धरा से
आप के कॉन्टैक्ट लिस्ट 
में पडा़ नबर हमारा
बिना मोल के सिक्के जैसा
पडा़ रहेगा..
✨️



प्रकृति पर मलकियत जताने 

वाले वे सभी उसके मोहताज थे 

यह उन्हें नहीं पता था 

क्योंकि उन दिनों..
।।इति शम।।
धन्यवाद
पम्मी सिंह ' तृप्ति '...✍️

मंगलवार, 25 जून 2024

4167 ...मैं तो केवल पापा और ताऊजी को चीनी के रस में डुबोने जा रही हूँ

 सादर अभिवादन

कुछ ही मिनट पहले
सखी श्वेता ने सूचित किया
हम अचानक ही व्यस्त हो गए हैं

 रचनाएँ कुछ मिली जुली ....



"मेरी बेटी तो पूजा के फूल समान पवित्र है।" शादी के बाद शिल्पा लगातार कई बार अपनी सास के मूंह से ये शब्द सुनती रहती थी। उसे समझ में ही नहीं आता था कि सास ऐसा क्यों कहती है। उसने सोचा कि शायद बेटी के प्यार में ऐसा कहती होगी। पर दो तीन महीनों बाद उसे लगा कि ये बात उसे सुनाकर ही कही जाती है।




उसी दिन शाम को मधु से रसोई में कुछ बनवाकर रस्म करवाई जानी थी, 
बुआजी ने बड़े चाव से पूछा ..."मधु ! क्या बना रही हो बेटा?"

"सब तो मम्मी जी ने बनवा ही लिया है ,मैं तो केवल पापा और ताऊजी को चीनी के रस में डुबोने जा रही हूँ। 
दोनों के ऊपर  आपको सजा दूँगी...।"





सभी का हक़ है जंगल पे कहा खरगोश ने जब से
तभी से शेर, चीते, लोमड़ी, बैठे मचनों पर

जिस घड़ी बाजू मेरे चप्पू नज़र आने लगे
झील, सागर, ताल सब चुल्लू नज़र आने लगे

हर पुलिस वाला अहिंसक हो गया अब देश में
पांच सौ के नोट पे बापू नज़र आने लगे




आजकल फल मंडी सब्जी मंडी सड़क किनारे ठेलों पर बस आम ही आम नज़र आ रहे। कहीं अचार का कच्चा आम है तो कही पके। भइया ये डाल का आम है या पाल का। डाल का तो समझ आता अब ये पाल का आम क्या होता?पूछा तो पता लगा जो बिना कार्बाइड पके हैं वो डाल के और जो कार्बाइड डाल के जबरन पकाये गए हैं वो पाल के। हम इसके डिटेल में ज्यादा नहीं जायेंगे, हाँ इतना जरूर कहेंगे कि जहाँ तक हो सके डाल का आम खाएँ, पाल का आम खाने से बचें, पाल के आम फायदा की जगह नुकसान करेंगे। अब जहाँ डाल का आम उपलब्ध ना हो, वहाँ आम लाकर पानी में डाल दें, कुछ घंटों बाद उसका सेवन करें।




आती है जब दुबारा आवाज कौन हो बे।
किसी ने पूछ लिया हो जाति - धर्म या नस्ल
पूछा हो जैसे किसी ने श्रेष्ठता के बोध से
नहीं बताना चाहता है मन कौन हूं मैं
हिंदुस्तान हूं,संविधान हूं
मानव जाति का इंसान हूं मैं।



आज बस
कल मिलिएगा पम्मी सखी से
सादर वंदन

सोमवार, 24 जून 2024

4166 पत्नी से बड़ा कोई आलोचक नहीं होता

 सादर अभिवादन

मजबूर है तू भी
आदत से अपनी
अच्छी बातों में भी
तुझे छेद हजारों
नजर आ जायेंगे
 रचनाएँ कुछ मिली जुली ....



जेठ की तपती दोपहर में
बादलों का आना ही
राहत और सुकून देता है
और उनका बरस जाना
ज्यों तन-मन को भिगोता देता है
तुम आना तो वैसे ही आना
रूह में बस जाने को आना



अल्फाजों के मेरे छुआ लबों ने
जब तेरे मिल गये सब धाम l

अंतस फासले सिरहाने पाकीजा
अंकुश सिमट गये सब ध्यान ll

युग युगांतर साधना महकी जिस
सुन्दर क्षितिज सागर समर समाय l

नव यौवन लावण्य अंकुरन उदय
जैसे इनके रूहों बीच समाय ll




तन-मन झुलसाकर ख़ाक करती गर्मियों में
बादलों की अठखेलियाँ गिनते है
फूल काँटों संग झूमते हैं
भँवरे तितलियों संग ताल मिलाते हैं
गेहूँ और धान की बालियों से
हरे-भरे लहलहाते खेत
गाते किसान,





निष्पक्ष और सख़्त आलोचक
पत्नी जैसा हो  
आपके साथ हो  
तो निस्संदेह
कविता नज़र आयेगी





आना जाना,रस्म रिवाज रोज रोज की
रिवायतें औ बहाने सरेआम....बस करों,

मलंग मन,कस्तूरी सांसों मे घुल रही
जाते-जाते आँखों के इशारे..बस करों।





यूं तो हिंदी साहित्य में कविता लिखने वाले अनगिनत सितारे रहे हैं जिनकी कलम ने हर दौर में हिंदी को एक से बढ़कर एक बेहतरीन रचनाएं दीं। कविता हिंदी साहित्य की वो विधा है जो खूबसूरत से खूबसूरत विचार को कम शब्दों में कहना जानती है। 'गांव कनेक्शन' की साथी अनुलता राज नायर ने कोशिश की है ऐसी ही 10 बेहतरीन शख्सियतों को याद करने की, जिनकी कविताओं को साहित्य संसार सदियों तक याद रखेगा।




विदाई की बेला है
दुख तो स्वाभाविक है
नम होंगे नयन
जार-जार अश्रु भी बहेंगे
पर याद रखना होगा
हर अंत एक नयी शुरुआत है
हर रात का होता प्रभात है !




आज बस
कल मिलिएगा सखी से
सादर वंदन

रविवार, 23 जून 2024

4165 ...पहिला योग जादू की झप्पी

 सादर अभिवादन

बड़े  बड़े  अडिग  सूरमा  भी
अब हवा के रुख को तकते है
जिधर को ये चल पड़ी
उसी ओर  खुद भी  बहते  है

 रचनाएँ कुछ मिली जुली ....




हमलोग कामाख्या मन्दिर बहुत बार गये हैं : बहुत पहले जब गये तो गुवाहाटी मेरे पति अपने सरकारी दौरे पर थे तो वहाँ के लोगों ने आराम से दर्शन की व्यवस्था करवा दी। : दूसरी-तीसरी बार गये तो भी पंक्ति में लगकर बहुत परेशानी नहीं उठानी पड़ी। पिछले साल (सन् २०२३) गये तो भीड़ देखकर भाग चलने की इच्छा हुई, लेकिन हमारे साथ जो लोग थे उनकी पहली यात्रा थी बिना दर्शन मायूस हो रहे थे : एक पण्डित जी मिले बोले पाँच सौ लेंगे चार व्यक्ति का : सौदा बुरा नहीं लगा एक बार और चित्र उतारने का मौका मिल रहा था। मन में लड्डू फूटना स्वाभाविक था। मंदिर में प्रवेश के कई दरवाज़े बन गये हैं : दो दरवाजे के पहले ही पण्डित जी बोले कि हो गया दर्शन, अब बाहर निकल लेते हैं और आप लोग मेरी तय राशि दे दीजिए।

तिल के लड्डू बनाने की वि​धि
पूरा पढ़िए विधि भी है और लड्डू भी है




दोस्त,
कभी किसी को
नहीं उठाना पड़ा मुझे,
मैंने ही उठाया सबको,
अब जबकि मैं मजबूर हूँ,
क्या वे नहीं उठा सकते मुझे,
जिन्हें मैंने हमेशा उठाया?




उसके आत्मसम्मान को आघात लगा। वह स्वयं को जैसे धिक्कारने लगा और उठकर वापस चला गया। सेना को एकत्रित करके शत्रु से युद्ध किया और जीत गया। यह सारी विजय उसके मन की विजय थी। मनुष्य के शरीर में लगभग सभी अंग स्थल भौतिक रूप में दिखायी देते हैं - जैसे- आंख, नाक, कान, हृदय आदि दृष्टिगत हैं, किंतु मन जो सभी को चलाता है, रोकता है, भटकाता है, पराजय-विजय दिलाता है, प्रेम-घृणा आदि अनेक मनोभावों व कार्यों का कारण बनता है। उसका अपना कोई दृश्य स्थूल अस्तित्व नहीं है।




पहिला योग
जादू की झप्पी
दूसरा योग है
लिप ऑन लिप
तीसरा योग
छुवमछुवाई





"मैं कर्त्ता हूं "
यह सत्य मानकर कर
मनुष्य
सदा भ्रम का जीवन जीता है।
वह स्वयं को
सदैव अंधेरे में रखता है।
यह जानते हुए भी कि
उसके पैदा होने से पहले
और उसके जाने के बाद भी
यह दुनिया
उसी तरह चलती रहेगी
जैसे उसके सामने चल रही है।




हाबूर गांव के लोग इसी पत्थर की मदद से दूध से दही जमाते हैं। यूं कहें कि गांव के लोग 'हाबूरिया भाटा' का प्रयोग जामन के रूप में करते हैं। जानकार बताते हैं कि 'हाबूरिया भाटा' में एमिनो एसिड, फिनायल एलिनिया, रिफ्टाफेन टायरोसिन पाए जाते हैं जो दूध से दही जमाने में सहायक होते हैं।



आज बस
कल फिर मैं ही
सादर वंदन

शनिवार, 22 जून 2024

4164 ...महा कवि कालिदास का पसंदीदा माह

 सादर अभिवादन

महा कवि कालिदास
का पसंदीदा माह
अषाढ़स्य प्रथम दिवसे...
मेघदूत
अभिज्ञानशाकुन्तलम्

 रचनाएँ कुछ मिली जुली ....



उस चेतन का ध्यान धरें हम
उसके हित ही उसे भजें हम,
जग ही माँगा यदि उससे भी
व्यर्थ रहेगा यह सारा श्रम !

उसके सिवा न कोई दूजा
इन श्वासों का वही प्रदाता,
प्रज्ञा, मेधा, धी उससे है
ज्ञान स्वरूप वही है ज्ञाता !




बहुत दिन हुए
किसी सूखी नदी से नहीं सुना
पानी की स्मृति का गीत

बहुत दिन हुए
किसी सपने से टकराकर
चोट नहीं खाई




ये ग़म क्या दिल की आदत है? नहीं तो
किसी से कुछ शिकायत है? नहीं तो

है वो इक ख़्वाब-ए-बे ताबीर इसको
भुला देने की नीयत है? नहीं तो





भोर खड़ी है अलसायी सी
धीरे धीरे सड़कें चलती
पूरब लेता फिर अँगड़ाई
सकल जगत की आशा पलती
एक सबेरा मन में उतरा
अब बीतेंगे दिन ये काले।।

घूँघट पट खोले भोर चली
कुछ सकुचाती इठलाती सी





सुनिए
अषाढ़ष्य प्रथम दिवसे


स्वछंद माहौल गर हो
हवा  को मिलता है मौका
राहत देने  का हमें गर्मी में
बनकर   सुहावना    झोंका

आज बस
कल फिर मैं ही
सादर वंदन


शुक्रवार, 21 जून 2024

4163...गुड़ खाए गुलगुले से परहेज

 शुक्रवारीय अंक में

आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।
------

व्यायामात् लभते स्वास्थ्यं दीर्घायुष्यं बलं सुखं। 
आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्॥
अर्थात्
"व्यायाम से स्वास्थ्य, लम्बी आयु, बल और सुख की प्राप्ति होती है। निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं।"
कहते हैं" स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है।"

"स्वास्थ्य सबसे बेशकीमती संपत्ति है।"

योग इन सभी शब्दांशों का निचोड़ है।
योग का अर्थ है जुड़ना। मन को वश में करना और वृत्तियों से मुक्त होना योग है।

आप अपने शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए
क्या करते है?
आप भी योग करते हैं क्या?
बात जब भी सेहत को  चुस्त-दुरुस्त रखने की हो तो निःसंदेह व्यायाम की श्रेणी के अंतर्गत प्राथमिक सूची में "योग" का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
चमत्कारिक योग
मन,मस्तिष्क, आत्मा और शरीर में संतुलन बनाये रखने में सहायक होता है।
योग न केवल शारीरिक वरन् अनेक मानसिक व्याधियों से मुक्त कर जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के का प्रवाह करने में सहायक है।
आधुनिक अत्यधिक व्यस्तम् और तनाव भरे  जीवन शैली में तो योग के प्रभावशाली
परिणाम दृष्टिगत हुये है।

आज की रचनाएँ
-----


जिंदगी हमें आजमा रही थी, परख रही.. छोटी बहन अपने काम के सिलसिले में अमेरिका गई..20 दिन बाद जब लौटी तो महज एक छोटी सा लाल दाना जो तीन, चार दिन पहले ही उभर आया था उसे दिखाने डॉ के पास गई। पर...जो न सुनना था वहीं डॉ ने बोला..कैंसर है..जल्द ही इलाज शुरू करें।
खैर इलाज भी शुरू हो गया पर अपने कामकाज  के प्रति गंभीर  बिमारी के वज़ह से भीणकभी भी कमजोर नहीं हुई। हास्पिटल भी मीटिंग ऐटेड  कर के गई। मानो उपर वाले ने परखने की लकीरें बड़ी गहरी बनाई हो।


क्या कहते हैं पेड़


काट के मुझे
बन जाएगा सोफा
या एक कुर्सी
 
जिन पे बैठ
कर लेना बातें या
मिजाजपुर्सी



गुम हो के रहती थी वो अक्सर
गणित की कक्षा से
इसीलिए तो आज भी नफा नुकसान में
अधिकतर उठाया उसने नुकसान ही

एक दफे हुई थी वो जवानी में
जब गुम तब बस्ती में उसका नाम कम

और उसके नाम के आगे बदचलनी के
सर्वनाम अधिक जोडे़ गए थे



दिसम्बर का महीना था, कोरोना का आतंक कम हुआ था लेकिन अकेले रहने की आदत पड़ चुकी थी। एक दिन बाहर घना कोहरा था और सुबह से लोकल फाल्ट के कारण बिजली कटी हुई थी। पड़ोसी परेशान होकर सामने बरामदे में टहल रहा था। उसका परिवार बड़ा था और कई किराएदार थे। सुबह से बड़बड़ा रहा था ... भोर में पानी नहीं चलाए, पता नहीं बिजली कब आएगी! लेकिन हम मस्त थे। हमको सिर्फ एक बाल्टी पानी चाहिए थी । स्व0 नीरज याद आ रहे थे ....जितनी भारी गठरी होगी, उतना तू हैरान रहेगा!



“बिलकुल! लेकिन जो जीभ को रुचता है वह पेट को नहीं जँचता है। रूचना, पचना, जुड़ना-एक साथ नहीं होता है! जानते हो मेरे एक परिचित हैं। बैंगन की सब्ज़ी को चलाये छोलनी से अगर चावल या अन्य दूसरी सब्जी चला दिया जाये तो वे उस चावल या अन्य दूसरी सब्जी नहीं खा सकते हैं…! बैंगन की सब्जी तो नहीं ही खाते हैं। किसी भी सब्जी में टमाटर पड़ जाये तो सब्जी नहीं खाते हैं। आज के दौर में किसी होटल की किसी तरह की सब्जी उनके घर के लोगों का साथ नहीं दे सकते हैं। शायद स्वाद अच्छे नहीं लगते हों या स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से…! लेकिन-लेकिन सिर्फ बैंगन का चोखा, बैंगन-आलू-टमाटर का मिश्रित चोखा, टमाटर की मीठी चटनी बड़े शौक़ से चाट-चाट /चाट-पोंछकर खाते हैं…! 

गुड़ खाए गुलगुले से परहेज करें!


-------

आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में ।
------


गुरुवार, 20 जून 2024

4162...तुम एम० एफ़० हुसेन जैसे किसी पेंटर के रेट पर बाल डाई करते हो क्या?’

शीर्षक पंक्ति:प्रोफ़ेसर गोपेश मोहन जैसवाल जी की रचना से। 

सादर अभिवादन। 

गुरुवारीय अंक आज प्रस्तुत हैं पाँच पसंदीदा रचनाएँ-

शपथ-ग्रहण से पूर्व केश-कर्तन

इक़बाल हुसेन ! तुम एम० एफ़० हुसेन जैसे किसी पेंटर के रेट पर बाल डाई करते हो क्या?’

इक़बाल हुसेन के पास तो ऑफ़र्स का पुलिंदा था. इस बार उन्होंने एक और दिलकश ऑफ़र दिया –

अंकल जी, चम्पी तेलमालिश करवा लीजिए. आपको वो गाना तो याद ही होगा –

सर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए - - -

जॉनी वॉकर से अच्छी चम्पी तेल मालिश न करूं तो आप एक पैसा भी मत दीजिएगा.

*****

आप हमेशा गलतियां करते हैं

कभी बोलकर 

कभी चुप रहकर 

कभी कह कर 

कभी न कहकर 

कभी छुप कर 

*****

भावनाएँ

मरुस्थल में पौधा सींचने 

दौड़ती हुई आती हैं 

कहती हैं-

“तुम्हारे घर के बंद किवाड़ देखकर भान होता है 

अस्त होता सूरज नहीं! हम तुम्हें डंकती हैं!!”

*****

कविता

नीर क्षीर
ध्वस्त जागीर
निर्बल राह 
प्रबल प्रवाह
ठोकर में धन 
सबल है मन
जादू की पुड़िया

निर्धन की दुनिया
*****

चौंक: लघुकथा

 तुमने पंखे से नज़र हटाये बगैर दुपट्टे की कोर से चश्मा साफ कर अपनी आँखो पर रख लिया. मैंने पास रखे जग से गिलास में पानी डालकर तुम्हें दिया. तुम गटागट पी गये. जैसे मेरे पानी देने का इंतजार ही कर रहे थे. मुझे अच्छा लगा. समझ आ गया कि वो चौंक नहीं तुम्हारे नाम की हिचकी थी जो मुझे यहाँ तक ले आयी. मैंने तुम्हारे बालों में हाथ फेरते हुए कहा, रात बहुत हो गयी है सो जाओ. तुमने पंखे से नज़र हटाये बिना ही कहा, तुम आ गयी हो अब सोना ही किसे है. इतना सुनते ही मेरे अंदर का डोपामाइन दोगुना हो गया.*****

फिर मिलेंगे। 

रवीन्द्र सिंह यादव  

बुधवार, 19 जून 2024

4161...ख्वाब और हकीकत..

 ।।प्रातःवंदन।।

"एक किरण आई छाई,

दुनिया में ज्योति निराली

रंगी सुनहरे रंग में

पत्ती-पत्ती डाली डाली !


एक किरण आई लाई,

पूरब में सुखद सवेरा

हुई दिशाएं लाल

लाल हो गया धरा का घेरा !"

सोहनलाल द्विवेदी  

  आज की पेशकश में शामिल ...मुस्कुराहटों के बीज✍️

 जो होते मेरे पास

सूरजमुखी के फूल जैसे

 मुस्कुराहटों के बीज

तो मैं बो लेती

 उन्हें संभालकर

अपने मन की पोली..

✨️

चार द्वार

अयोध्या में व्याप्त शांति और शांत चित्तता के मध्य 

कुंवर राम ने देखे थे निशान दुख के जन मानस में,

सोचते थे राम :

हम आत्मदेश के वासी हैं 


भीतर एक ज्योति जलती है 

जो तूफ़ानों में भी अकंप, 

तन थकता जब मन सो जाता

जगा रहता..

✨️

परीक्षाओं की धांधली से डूबता युवाओं का भविष्य

परीक्षाओं में धांधली इस समय चरम पर है. वैसे ऐसा कभी नहीं रहा है जब परीक्षाओं में और उनके परिणामों में धांधली न की गई हो. बस इतना है कि कॉंग्रेस पार्टी द्वारा आरटीआई कानून लाने के बाद से परीक्षार्थियों को इन धांधलियों को..

✨️

जो ख्वाब थे वही.



जो ख्वाब थे वही हक़ीक़त थी,

साथ तुम जहाँ तक थी,वही तक थी...

तमाम उम्र अब यूँही घुटके मरना हैं,

किसीसे कह नही सकते क्या शिकायत थी,..

।।इति शम।।

धन्यवाद 

पम्मी सिंह ' तृप्ति '...✍️

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...