इतवार से करूँगा !
पहली तारीख से करूँगा !!
नए साल से करूँगा !!!
बरसों से रूके काम शुरू करने के लिए ये तीनों मुहूर्त एक ही दिन आ रहे हैं !!!!
रविवार 1 जनवरी 2023
हाज़िर हूँ...! पुनः उपस्थिति दर्ज हो...
नया सोचना जैसे नई राहों से मिलाता है, वैसे ही नई शुरूआत नई जिंदगी से मिलाती है।
फिर से नई शुरूआत करना आसान नहीं, लेकिन मुश्किल भी नहीं है, बस कोशिश करिए।
जिस दिन बदल लोगे अपनी सोच को उसी दिन से तुम्हारी नई शुरूआत होगी।
जिस रिश्ते का भविष्य न हो उसे बिना किसी शर्त के छोड़ दो और नई शुरूआत करो।
नई शुरूआत के लिए सकारात्मकता को चुनो और उम्मीद का दामन थाम लो और धैर्य से काम लो।
बैठ कर सोचने से समय नहीं रुकेगा, तुम्हें नई शुरूआत के लिए प्रण लेना होगा।
हर दिन खुद में कुछ नया जोड़ो यही तुम्हारी नई शुरूआत होगी।
यादों के बोझ उतार फेंकों और आज के लिबास के साथ कल का रास्ता चुनो, चलो नई शुरूआत करो।
हर सुबह की तरह थोड़े बदलो हर दिन, कुछ अर्जित करो हर दिन, यही असल नई शुरूआत है।
नाउम्मीदी का अंधेरा आशा की एक किरण से दूर हो जाता है और फिर होती है नई शुरूआत।
हर दिन एक नई शुरूआत का मौका साथ लाता है,
समय किसी के लिए नहीं रुकता, यही वो बताता है।
सिर्फ बातों से नहीं हौसले से शुरूआत होती है,
कोशिश करने वालों की ही नई जिंदगी की मुलाकात होती है।
अतीत को पीछे छोड़ कर बढ़ो आगे,
बीते हुए वक्त को छोड़ भविष्य के लिए बढ़ो आगे।
नई शुरूआत के लिए मन में संकल्प होना चाहिए,
मंजिल हंस कर मिलेगी बस एक कदम बढ़ाना चाहिए।
कोशिश, हौसला, उम्मीद और पहला कदम ही नई शुरूआत की नींव है।
मौके की तलाश न करना,
जिंदगी जंग है बस कूच करना।
नई शुरूआत का ऐसे मन बना लो,
यादों को छोड़ो पीछे, भविष्य के मोह को गले लगा लो।
जितनी मुश्किलें होंगी नए सफर में मंजिल का सुख उतना ही शानदार होगा।
कल की कमियों से निराश न हों, नई शुरूआत गलतियों की सीख से ही होती है।
मान लोगे तो हार मिलेगी, ठान लोगे तो जीत मिलेगी,
सब सोच का खेल है, हौसला है तो मंजिल जरूर मिलेगी।
शुरूआत जरूरी है, रास्ते तो हर कदम पर बनते जाते हैं।
मत बैठो उदास, किस बात की है तुमको आस,
उठो बढाओ उजालों की तरफ कदम और करो नई शुरूआत।
जिंदगी मौके देती है, सुबह उम्मीद देती है,
जिंदगी की सुबह को बदल दो, नई शुरुआत करो और जीवन बदल दो।
उसने बिछड़ कर नया रिश्ता जोड़ लिया,
हमने नई शुरूआत की और जीवन बदल लिया।
पुराने रिश्ते जख्म तो देंगे,
यादों के घाव समय भी लेंगे,
तुम समय के धागे को पकड़कर गांठ लगा लेना,
वहीँ से हम नई शुरूआत की शुरूआत कर लेंगे।
बिना शुरूआत के कोई काम नहीं होता, आगे बढ़ो और शुरूआत करो।
यादो को भूल जाओ, आशाओं को हाथ बढ़ाओ,
जीने के लिए करनी होगी शुरूआत, आओ कदम उठाओ।
मंजिल की तलाश है, आंखों ने देखे ख्वाब हैं,
शुरूआत करने की देर है, हाथों में जीत का ताज है।
हौसला, उम्मीद और कोशिश मेरे पास है,
दूर है मंजिल अभी तो ये शुरूआत है।
फुर्सत से भी बैठेंगे एक दिन,
अभी तो नई शुरूआत हुई है।
कहां से चले थे याद नहीं,
सोचा पहले नई शुरुआत तो करें सही।
अंत का जश्न मनाना साथियों,
नई शुरूआत से पहले इसका हिसाब भी बनता है।
बड़ा सोचो, करो और दिल की सुनो
नई शुरूआत से पहले छोटी बातों पर ध्यान मत दो।
अपने आप को कमतर न आंकें, हमारी पूरी लाइफ एक प्रयोग है। जितना अधिक आप प्रयोग करते हैं उतने अच्छे परिणाम मिलते है। – राल्फ वाल्डो एमर्सन
मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा ना कहा। ये उन्ही की वजह से है कि मैं आज खुद ये किया हूं। अल्बर्ट आइंस्टीन
सफलता ये नहीं है कि आप कभी कोई गलती ना करें, बल्कि इसमें है कि आप एक गलती दोबारा ना करें। – जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
जो तुम्हारी आलोचना करते हैं उन्हें अपनी सफलता से मारो और मुस्कराहट के साथ दफना दो– अर्नाल्ड श्वाज़नेगर
अपनी नई रणभूमि से डरो नहीं। – इलोन मस्क
सिर्फ डिक्शनरी ही एक ऐसी जगह है जहां काम से पहले सफलता आती है। – विडाल सैसून
तुम्हारी जिंदगी तभी बेहतर हो सकती है जब तुम बेहतर होते हो। – ब्रायन ट्रेसी
हर वो चीज जो तुम कभी भी पाना चाहते हो, वो तुम्हारे डर के उस पार है। – जॉर्ज अडैयर
बड़ा सोचो और उनकी कभी मत सुनो जो तुमसे कहते हैं कि ये नहीं हो सकता, छोटा सोचने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है। – टिम फेरिस
मायने नहीं रखता कि तुम कहां से आये हो, बस मायने रखता है कि तुम कहां जा रहे हो।- ब्रायन ट्रेसी
अंत का जश्न मनाओ, क्योंकि वो नयी शुरुआत से ठीक पहले होता है। – जोनाथन लॉकवुड हुई
शुरुआत किसी काम का सबसे अहम हिस्सा है। – प्लेटो
हर सुबह एक नया सूरज स्वागत करता है और हमारा नया जीवन शुरू होता है। – मार्टी रुबिन
एक अच्छी शुरुआत का अच्छा अंत भी होता है। – अंग्रेजी कहावत
शुरूआत करने वाले को टोकना नहीं चाहिए। – चायनीज कहावत
कुछ बेहतर काम करते हैं,
उठो, चलो नई शुरूआत करते हैं।
कई उलझने हैं राहों में घबराईये मत जनाब,
कोशिशें कीजे, करते जाइए इसी नाम जिंदगी है जनाब।
अपने रास्ते खुद चुनो और बेहतर बनके दिखाओ, यही नई शुरूआत है।
असफलता ही सफलता की पहली सीढी है, तो डरो नहीं पहला कदम बढ़ाओ।
लौटेंगी खुशियां फिर, ये मुश्किलों का दौर है,
करोगे जब नई शुरुआत मिटेगा अंधेरा, ये उजाले का शोर है।
दुआओं का सहारा है और यकीन है खुद पर,
जीत होगी मेरी उम्मीद है अपनी कोशिशों पर।
किसी के चले जाने पर क्यों फरियाद करें,
जिंदगी लंबी है चलो फिर नई शुरुआत करें।
कोशिश करोगे तो सपना जरुर पूरा होगा,
असफलता के बाद सफलता का सफर जरूर पूरा होगा।
छोटी सी जिंदगी में कितने गम देखोगे,
समय कम है अपने सपने कब देखोगे।
वक्त सभी को मौके देता है,
जो कदम बढ़ा ले उसे फिर जीत देता है।
हौसले की उड़ान हो, कदमों में जान हो,
मंजिल तुम्हें जरूर मिलेगी अगर सही शुरूआत हो।
हार न मानो, पल न हारो,
आज बुरा तो कल बेहतर भी होगा,
अंधेरे के बाद उजाला आएगा, यकीन मानो।
कोई गलत कर गया, जाने दो
सीख क्या दे गया, वो जानो।
हक की जंग लड़ते हैं तन्हा,
जिंदगी सबकी ऐसे ही बनती है।
सोच बदलो, दुनिया बदल जाएगी,
नई शुरूआत करो, जिंदगी बदल जाएगी।
जिंदगी के सबक याद रखना, नई शुरूआत पर काम आएंगे।
सही समय कभी नहीं आता, समय सही बनाना पड़ता है।
कोशिश करते रहो, एक दिन हार के बाद जीत जरुर मिलेगी।
नई शुरूआत का सही समय तब है, जब तुम्हें लगे सब गलत हो रहा है।
खुद से तय करो तुमको क्या करना है और फिर शुरूआत करो।
रिश्ता टूटने का दर्द तुम्हारी हार के आगे छोटा है, एक नई शुरुआत तुम्हारे दर्द और हार दोनों को मरहम देगी।
अपने सपनों को अपनी ढाल बना लो,
उम्मीदों को तलवार बना लो,
कदम बढ़ाओ नई शुरुआत की तरफ,
और संघर्ष कर अपनी पहचान बना लो।
सफलता तुम्हें तुम्हारा असल दिखाएगी,
असफलता दुनिया का असल दिखाएगी।
पछतावे का दामन छोड़ कर शुरुआत की तरफ कदम बढ़ाओ,
कुछ कर गुजरने का हौसला ही इंसान को हर मुश्किल से ऊपर उठाता है।
समय किसी का साथ नहीं देता,
वो गुजरता है, गुजरता ही रहेगा,
तुमको सही समय को पहचान करना होगा,
खुद आगे बढ़ना होगा,
और लक्ष्य हासिल करना होगा।
हारो नहीं, थको नहीं,
जीवन है, जीवन जीना है,
रुको नहीं, शुरुआत करो अभी नई।
सागर जीतना है तो पानी से बैर कैसा,
जिंदगी जीनी है तो नई शुरूआत से डर कैसा।
जिंदगी में रिस्क बड़ी चीज है,
हार कर जो मिलती है वो सीख है,
नई शुरूआत करना आसान नहीं लेकिन,
जीने के लिए एक मौका लेना बड़ी चीज है।
हार के डर से क्या लड़ना छोड़ दोगे,
मौत के डर से क्या जीना छोड़ दोगे,
पीछे आने के डर से क्या नई शुरुआत करना छोड़ दोगे,
आगे बढ़ते चले जाओगे, जब जीतने का मन बना लोगे।
2023 नव वर्ष की शुभकामना - नवल वर्ष की हार्दिक शुभकामना