निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 18 अप्रैल 2021

3002....ऐसे वक़्त में

रविवारीय अंक में
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।

------


ऐसे वक़्त में
जब नब्ज़ ज़िंदगी की
टटोलने पर मिलती नहीं,
साँसें डरी-सहमी
हादसों की तमाशबीन-सी
दर्शक दीर्घा में टिकती नहीं,

चौराहे पर खड़ा वक़्त
राह भटका मुसाफिर हो मानो,
रात ज़िंदगी की अंधेरों में
भोर की किरणें टटोल रहा है...।
-----
आइये आज की रचनाएँ पढ़ते हैं-

गुलाबी यादें

जो छू कर गुजर रही सीली
 हवाओं की तरह सहलाते हुए,
 पिघले मोम की तरह ढल रही हूंँ समय के साचे में
कुछ शिकायतें कुछ जिद्द बड़ी अपनी सी पर..
 कोई तो है अंदर जो संभाले हुए है इसलिए
 ओ मेरी जिंदगी तेरी इस नज़र का शुक्रिया।
------/////----


उसकी राह तकना चाहती हूँ। 
दुआओं में उसे मांगकर, 
 उसको अपना बनाकर,
उसकी सांसों में समाकर,
उसकी ही आगोश में
  मरना चाहती हूँ। 

-----/////----

यादों के परिदृश्य 

झाँक के घर में हमें बुलाता,

मित्रों का वो झुंड निराला ।

घंटों संग में धूम मचाते,

मुँह में जाता नहीं निवाला ।।


घर लौटें,जब ताऊ चाचा,

आँख दिखाते बड़ी बड़ी ।।


----////----


मैंने नहीं,तुमने बुलाया है

सज रही हैं, चिताओं पर चिताएँ
लकड़ियाँ शमशान सबका अभाव है
तुमने अपने लिए अवसर भुनाने,

अतिथि नहीं, दुष्काल बुलाया है

-----//////-----

चीखती लापरवाहियां
भुगोल होकर 
इतिहास 
हो रही हैं।
घूरती आंखों के बीच
सच
निःशब्द सा 
खिसिया रहा है। 

----/////----

आज इतना ही
उम्मीद है यशोदा दी जल्दी ही
पूर्णतया स्वस्थ होकर
अपनी प्रस्तुति लेकर हमसब के मध्य
उपस्थित होंगी।

कल मिलिए प्रिय संगीता दी से
स्पेशल अंक के साथ-

#श्वेता सिन्हा




7 टिप्‍पणियां:

  1. सबसे पहले यशोदा जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना..।आभार श्वेता जी...। इस दौर पर गहरी प्रस्तुति...। शानदार चयन।

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय यशोदा के लिए दुआ कि शीघ्र स्वस्थ हो . श्रमसाध्य चर्चा लगायी है ... बहुत सुन्दर लिंक्स का समावेश किया है .... बहुत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. एक से बढ़कर एक सुंदर रचनाओं का संकलन,इनमे मेरी रचना को भी स्थान देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया श्वेता जी
    आज बता चला कि यशोदा दी बीमार है,परमात्मा उन्हें यथाशीघ्र स्वस्थ लाभ दे,सादर नमन उन्हें

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीया मैम, बहुत ही सुंदर विविध भावों से भरी प्रस्तुति आज की । सभी रचनाएं एक से बढ़ कर एक सुंदर और भावपूर्ण हैं । यादों का परिदृश्य आज की मेरी प्रिय रचना रही । हमारी यशोदा मैम के लिए ढेर सारी प्रार्थनाएं, वे जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाएं । इस सुंदर प्रस्तुति के लिए हार्दिक आभार एवं आप सबों को प्रणाम ।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर रचनाओं की संकलन के बीच अपनी संस्मरण को देख बहुत खुशी हुई। इसके लिए हृदयतल से धन्यवाद श्वेता जी।
    यशोदा दी के लिए ढेर सारी प्रार्थनाएं।
    श्रमसाध्य कार्य के लिए बधाई।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढ़िया संकलन, यशोदा दी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की आकांक्षा।

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रिय श्वेता जी,आज का अंक बहुत ही सुंदर और रोचक है,आपको हार्दिक बधाई, आदरणीय यशोदा दीदी के स्वास्थ्य के लिए मंगलकामना करती हूं,मेरी रचना को शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार एवम अभिनंदन।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...