।। भोर वंदन ।।
पूनम की चंदियाई साड़ी धुली ओस के झांझर पहने
स्वर्णकलश से धूप उँड़ेले आती हैं चैतिया हवायें!
बतियाने लग गई मुँडेरें इक दूजे से धीरे धीरे,
नव सम्वत् की शुभ्र ऋचाएँ अगरु धूम्र में लिपटी आएँ..!!
राकेश खंडेलवाल
विक्रम संवत का आरंभ एक शुभ संदेशवाहिका माना जाता है साथ ही स्वर्णिम उषा जो हमारे द्वार पर उत्सव रूपी समान है..तो फिर स्वागत करते हैं.. आ० उर्मिला सिंह जी की रचनाओं संग..
मधुमास दे गया सभी को नव वर्ष मंगल मय हो
भूल जाएं विक्रम 2077 के गम को
गुड़ी पड़वा मनाये शुभ मंगल मय को।
ज्ञानमय,ज्योतिर्मय शांतिमय..
**
जैसे, चाँद कहीं, सफर में गुम हो!
गैर लगे, अपना ही मन,
हारे, हर क्षण,
बिसारे, राह निहारे,
करे क्या!
देखे, रुक-रुक वो!
दूर कहीं, तुम हो,
जैसे, चाँद कहीं, सफर में ..
**
काश!
काश जब वो पहली बार चिल्लाकर
बात कर रहा था तब रोक लेती उसे
या हाथ उठाकर मारने आया तभी
उसकी मर्ज़ी और मेरी एक नहीं थी
शायद, मुझे जान लेना चाहिए था
की उसका ग़ुस्सा ठीक नहीं है या
उसका तरीका और उसकी सोच ..
***
‘नो टू सेक्स फॉर वाटर’
प्रतिभा कटियार (समकालीन जनमत में प्रकाशित लेख)
मेरे घर के ठीक सामने एक कुआँ था. कुआँ अपनी सामन्य भव्यता के साथ मुस्कुराता था. यानी वो पक्का कुआँ था. उसकी जगत पक्की थी, मुंडेर उठी थी और पानी खींचने की गडारी (पहियेनुमा चकरी जिसमें रस्सी डालकर पानी खींचना आसान होता था.) थी. वो कुआं मुझे आज क्यों याद आ रहा है, यह बाद में बताऊंगी अभी यह बताने का मन है..
**
दहशत के बीच - डॉ (सुश्री) शरद सिंह जी
कुछ होने
और कभी भी कुछ भी हो सकने की
दहशत के बीच
बहती हैं अनेक नदियां
पीड़ा की।
हज़ार मौत मरती है ज़िंदगी
उसकी - जो बीमार है
उसकी - जो बीमार के साथ
**
सुंदर ग़ज़ल के साथ आज यहीं तक..
बादलों की ओट से मुझे चाँद दीदार करने दो,
आज की शाम जी भरके प्यार करने दो....
तुम ख़ामोश बैठें सिर्फ सुनते रहो,
इस एक पल में मुझे बातें हज़ार करने दो,
**
।।इति शम।।
धन्यवाद
पम्मी सिंह 'तृप्ति'...✍️
सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंआभार..
सादर..
बेहतरीन संकलन ,
जवाब देंहटाएंमुझे भी मंच पर स्थान देने के लिए हार्दिक आभार आदरणीय। ।।।
behtarin , eke se badkar ek, lagta hai yaha baar baar aana padega, tahe dil se shukriya, sab likhani numa moti ek hi dhage mein sakalan karne ke liye. reading this lovely things just made my morning beautiful. thnks again.
जवाब देंहटाएंIt great to hear this...
हटाएंYou must visit....we welcome you and would really cherish your presence
सुन्दर उम्मदा संकलन ,हमारी रचना को पटल पर स्थान देने के लिए पम्मी जी की आभारी हूँ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंसभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंसभी लिंक्स अभी पढ़े .... थोड़ी देर हो गयी न ... हो जाता है कभी कभी .... सारे लिंक्स कि रचनाएँ बेहतरीन ... पम्मी शुक्रिया ... अच्छी रचनाएँ पढवाने के लिए ...
जवाब देंहटाएंबेहतरीन प्रस्तुति पम्मी दी।
जवाब देंहटाएंसराहनीय सूत्रों और शानदार भूमिका से सजी।
बहुत अच्छा अंक
जवाब देंहटाएंबेहतरीन रंगों से सजा हुआ संयोजन ..बधाई आपको
पम्मी सिंह "तृप्ति" जी,
जवाब देंहटाएंआपको हार्दिक धन्यवाद कि आपने मेरी कविता को "पांच लिंकों का आनन्द" में शामिल किया है। यह मेरे लिए प्रसन्नतादायक है। 🌹🙏🌹
- डॉ शरद सिंह
पठनीय एवं विचारणीय लिंक्स के सुंदर संयोजन हेतु हार्दिक बधाई पम्मी सिंह "तृप्ति" जी 🌹🙏🌹
जवाब देंहटाएंआज १५ अप्रैल का टिप्पणी बक्सा खुल नहीं रहा ।
जवाब देंहटाएंक्या कोई तकनीकी समस्या है?
अरे वाह!इतना प्यारा अंक कैसे छूट गया!
जवाब देंहटाएंधन्यवाद पम्मी जी, बधाई!
आपका और सभी रचनाकारों का अभिनंदन ।
नव संवत्सर शुभ हो सभी के लिए ।
बहुत खूबसूरत संकलन
जवाब देंहटाएंYahan meri rachana ko apne sankalan mein shamil karne ke liye behad shukriya !
जवाब देंहटाएंAbhar!