निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024

4280...माटी मेरे गाँव की

शुक्रवारीय अंक में
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।

-----

मैं जंगल भ्रमण के लिए

उत्सुक रहती हूँ

किंतु जालीदार गाड़ियों से

जानवरों को कौतूहल से देखकर,

पक्षियों की विचित्र किलकारी,

दैत्याकार वृक्षों की 

बनावट से अचंभित

जंगल की रहस्यमयी गंध

स्मृतियों में

भरकर ले तो आती हूँ

पर सोचती हूँ

जंगल के कोने में 

उगी घास की भाँति

दुनिया की भीड़ में

तिनके सा जीना

 क्या यही है जन्म का 

उद्देश्य ?


-----
आज  की रचनाएँ-


जिस दिन जीत लेंगे उजाला
उस दिन 
घुंघुरुदार पायलें
देहरी देहरी बजेंगी
चूड़ियों की खनकदार हंसी 
अच्छी लगेंगीे

चाँद बजायेगा बांसुरी
तबले पर थाप देगा सूरज
चांदनी की जुल्फों से 
टपकेगी शबनम



चाँद को भी है मयस्सर कहाँ ये दीवाली 
शिव की काशी में गगन दीप जलाते रहिए 

भारतीय संस्कृति की पहचान हैँ मिट्टी के दिए 
घर के आले में या आँगन में जलाते रहिए 

पर्व यह ज्योति,पटाखों का, सफाई का भी 
दिल के पर्दों पे जमीं धूल हटाते रहिए 




वो पहाड़ी धार वाली
बोली द्या अब ना गिरेगी
बाट चौड़े पक्के वाले
 माट में अब ना सनेगी
गाड़ी मोटर पों पों करती
अब तो हर इक ख्वाल आयी
माटी मेरे गाँव की आ के मिली रैबार लायी





जाना कहाँ था, पहुँचे कहाँ हैं 

दाता का दर सदा ही खुला है 


 भटके थे राह अब चेत आया 

क्या वह मिलेगा जो था गँवाया 



दीन के नाम पर खून की होली,
किस ने बताया, ये कौन सा रस्ता है।
दूध तेल की गंगा, नाली में बहती,
सड़क किनारे कोई भूख से खस्ता है।
रोटी के लालच में जो बदला दीन,
या तो मै सस्ता हूँ या दीन सस्ता है


-------
आप सभी का आभार
आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में ।
------


7 टिप्‍पणियां:

  1. जंगल के कोने में उगी घास में भी चेतना उसी एक की है, वही जो हम मानवों को जिलाता है, उस एक से जुड़ जाना है फिर हर उद्देश्य मिल जाता है, सुंदर अंक, आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं जंगल भ्रमण के लिए

    उत्सुक रहती हूँ

    किंतु जालीदार गाड़ियों से

    जानवरों को कौतूहल से देखकर,

    पक्षियों की विचित्र किलकारी,

    दैत्याकार वृक्षों की

    बनावट से अचंभित

    जंगल की रहस्यमयी गंध

    स्मृतियों में

    भरकर ले तो आती हूँ--

    भीतर तक उतरती सच्चाई से व्यक्त की हुई अनुभूति

    प्रभावी भूमिका के साथ
    कमाल का संयोजन

    सभी रचनाकारों को बधाई
    मुझे सम्मलित करने का आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. दुनिया की भीड़ में

    तिनके सा जीना

    क्या यही है जन्म का

    उद्देश्य ?
    कुछ खुशनसीब होते होंगे ना जिन्हें मिल जाता होगा जन्म का उद्देश्य , जिन पर होगी कृपा उस कृपानिधान की...
    चिंतनपरक भूमिका के साथ लाजवाब प्रस्तुति... मेरी रचना सम्मिलित करने हेतु दिल से आभार एवं धन्यवाद प्रिय श्वेता !

    जवाब देंहटाएं
  4. श्वेता जी, उत्तम रचनाओं का संकलन और सोचपरक भूमिका। तिनके की बात पर याद आया.. सबकी अपनी जगह और उपयोगिता है। डूबते को तिनके का सहारा भी बहुत होता है। हर किसी का अपना वजूद होता है ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...