सन् 1999 में पेरिस में हुए यूनेस्को के 30वें अधिवेशन में
तय किया गया कि हर साल 21 मार्च को
विश्व कविता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
ऐसा अभिव्यक्ति व कला के इस माध्यम को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
कविताएं प्राचीन काल से ही न ही सिर्फ़ मानव मन को बल्कि समाज के
विभिन्न मुद्दों को कलात्मक ढंग से कहने का एक ठोस तरीका रही हैं।
भारत में ऋषि-मुनियों ने काव्य व छंदों में कितनी ही बातें कहीं हैं,
कितना साहित्य चौपाई और दोहे में संजोया गया है।
इसी क्रम में यूनेस्को का मानना है कि कविताएं के माध्यम से
आंचलिक भाषाओं को भी बचाया जा सकता है। 21 मार्च का यह दिन कविता
कविताओं ने सदा से ही अपने समय की गवाही दी है,
मानव मन के राग गाए हैं और लोगों को जोड़ने का काम किया है।कितने ही
आंदोलनों से लेकर पर्वों तक कविताएं ही एक स्वर के रूप में बाहर आती हैं।
आज की हलचल का आरंभ करते हुए पेश है
हिंदी साहित्य से 'दिनकर' द्वारा जी रचित
आशा का दीपक
यह प्रदीप जो दीख रहा है झिलमिल दूर नहीं है
सुनो, न तुम वापस आ जाओ
तुम बिन न जी पाऊँगी
रक्तिम हुई क्षितिज सिंदूरी
आज साँझ ने माँग सजाई
तन-मन श्वेत वसन में लिपटे
रंग देख कर आए रूलाई
रून-झुन,लक-दक फिरती 'वो',
ब्याहता अब 'विधवा' कहलाई
पनपते हैं धागे जो तेरे ही मन में
बनते हैं नगमें वो सुर के चमन में
तेरे राग का तू खुद ही ख़ुदा है
हसीं इस जहाँ में सब ही हसीं हैं
चाहता है तू जिसको वो दिलनशी है
देख लें खुद को तू तुझे क्या कमी है
अपने आपको ही नहीं जानता है
सुधा मैम ने स्कूल के समापन सभा के समय कड़ाई से कहा,
कल से सभी को पूरे स्कूल ड्रेस में आना है और सभी के साथ लंच बॉक्स
और पानी की बोतल होनी चाहिए।"
सभा विसर्जित होने के बाद सुधा मैम की
कुलीग ने पूछा, " यह अचानक इतनी कड़ाई क्यों"
" इसी कड़ाई की कमी है,
तभी तो सरकारी उपेक्षित है। इसके लिए सरकार क्या करेगी जब
मानसिकता ही सरकारी बनी रहेगी।"
सुधा मैम की चाल में
बदलाव लाने की दृढ़ता झलक रही थी।
कल किसने देखा है,
अपने आज में खुश रहो, खुशियों का इन्तजार किस लिए,
दूसरों की मुस्कान में खुश रहो, क्यूँ तड़पते हो हर पल किसीके लिए,
कभी तो अपने आप में खुश
रहो,
छोटी सी जिन्दगी है
तो हर हाल में खुश रहो !!
कारवां जब हो निगाहों में
जुस्तजू सिमटी हो बाँहों में ,
ऐसे खुशनुमा माहौल में
किसी तूफ़ान का ज़िक्र न करो ।
मृत हैं ये दीवारें
मृत हैं ये दीवारें
या मैं ही मृत हूँ
वो हिलती नहीं
और स्थावर मैं
जिसे रेंगना मना है।
कल मिलेंगी संगीता दीदी
आभार
धन्यवाद।
बहुत ही सुन्दर रचनाएँ..
जवाब देंहटाएंविश्व कविता दिवस की शुभकामनाएं
आभार आपका..
सादर....
सुंदर काव्य ! कविता दिवस की हार्दिकशुभकामनाएं 🙏
जवाब देंहटाएंविश्व कविता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँँ 💐💐💐💐 सुंदर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंकुलदीप जी
जवाब देंहटाएंअनछुए लिंक्स लाये हैं मृत सी दीवारों में , कल किसने देखा है ? कारवां जब हो निगाह में तो धागे पनप जाते मन में और तेरे बिना जीवन की कल्पना भी नहीं । हर ओर सरकारी की उपेक्षा कुछ तो बदलाव हो ।सारे लिंक्स पढ़ लिए ।
चर्चा का आनंद आया । दिनकर जी की कविता ने पूरा दिन बना दिया ।
आभार
सुन्दर रचनाएँ। आने पर्व ही सभी को बधाई
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंशानदार लिंक्स तथा प्रस्तुति ... मेरी ब्लॉग की पोस्ट को शामिल करने के लिए बहुत-बहुत आभार धन्यवाद प्रथम बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ अच्छा ब्लॉग...
जवाब देंहटाएंबहुत आभारी हूँ कुलदीप जी आपने इस सुंदर और पठनीय अक में मेरी रचना को मान दिया।
जवाब देंहटाएंसादर।