निवेदन।


फ़ॉलोअर

रविवार, 22 अगस्त 2021

3128 ..अपना-पराया यहाँ कोई नहीं सब कैमिकल की बातें हैं

सादर अभिवादन
आज रक्षाबंधन है
आज से तीन दिन पहले दीदी को फोन करके पूछी थी
राखी मिली कि नहीं , पिछले सप्ताह कूरियर की थी
बताइएगा नहीं मिली तो मैं स्वयं आऊँगी
दीदी ने कहा नहीं मिली फिर भी देखती हूँ
वापस पलट कर फोन आया कि दीदी आज ही आई है
लोग उपरोक्त घटना को जोक के रूप में लेते थे
मेरे साथ हकीकत मेरे ये हो गया 


तुम्हारी हर बात को गौर से सुन रहा है चुपचाप. जो चुप रहते हैं न! वो बहुत समझ कर और गौर से सुनते हैं. लो, अब वो चूहा कह रहा है:
अब तुम्हारे पास जवाब नहीं है. बहस तो शुरु कर ली, पूरा ज्ञान एक ही बारी में उलट कर रख दिया और अब खिसकने का रास्ता देख रहे हो!! खिसको..खिसको!! यही तुम्हारी फितरत है. जब जबाब न सूझे, तो खिसक लो!!


कितनी सहजता से हम कह जाते हैं
जो गुज़र गया सो गुज़र गया,
फिर भी रात गहराते हम टटोलते हैं
गुज़रे हुए लम्हात,
स्मृति की झोली
यूँ ही निष्क्रिय पड़ी रहती है
बंद आंख के किनारे,
कांच की चुभन लिए उंगलियों में,
ज़िन्दगी करवट बदलती है


एक डाल के फल हम बहना
संग संग सीखा,सुख दुख सहना

एक साथ थे ,जब कच्चे थे
मौज मनाते ,सब बच्चे थे
वो दिन भी कितने अच्छे थे
एक दूजे पर ,प्यार लूटना ,
याद आता वो मिलजुल रहना
एक डाली के फल हम बहना


हमारी गृह लक्ष्मियाँ
दया की दिव्यधर्मियाँ
करूणा की ऊर्मियाँ
सदैव सुकर्मियाँ
सिद्धलक्ष्मियाँ
नित सँझा को
पहले आँचल भर-भरकर
फिर उसे श्रद्धा से उलीच-उलीच कर
मानो धरा को ही चिर आयु का
आशीष देती रहतीं हैं .



किसकी किससे प्रीत यहाँ पर
सब क्षण-दो-क्षण के नाते हैं
अपना-पराया यहाँ कोई नहीं
सब कैमिकल की बातें हैं
...
रक्षाबंधन का शुभ कामनाएँ
सादर


3 टिप्‍पणियां:

  1. श्रावणी पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ । रक्षाबंधन पर्व का उल्लास चहुंओर प्रस्फुटित हो रहा है । इसके आलोक में प्रस्तुत प्रस्तुति अति सुन्दर है । हार्दिक बधाई आपको ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर संकलन। लाजवाब लेखन। आज की सभी पोस्ट दिल छू गईं।
    https://hindisuccess.com

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी रचनाएँ अप्रतिम सौंदर्य बिखेरती हुई सुंदर संकलन, मुझे स्थान देने हेतु असंख्य आभार - - नमन सह।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...