आदरणीय रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' जी ब्लॉग जगत
में अपने दोहों ,गीतों और कविताओं के लिएजाने जाते हैं ,,
पर उनका संस्मरण लेखन मुझे बहुत पसंद हैं |
अतीत के गलियारों में झांकता उनका एक भावपूर्ण संस्मरण --
समय का फेर ...
सुबह होते ही सारे मेहमान 2-3 बैलगाड़ियों पर सवार होकर दो कोस दूर गंगाघाट पर लगे विशाल मेले में जाते थे। गाड़ी में ही खिचड़ी, घी, आम और आँवले का अचार, लकड़ी, खिचड़ी पकाने के लिए एक बड़ी देग और गंगाघाट पर खिचड़ी बनती थी। मेले में शाम तक सब लोग आनन्द मनाते मनोरंजन करते थे और फिर दादी के घर लौट आते थे। विदाई के समय नन्हीं दादी और तुंगल दादा सबको
गर्म गुड़ भी भेंट में देते थे।
पेशे से पत्रकार भाई शशि गुप्ता जी
सभी विषयों पर लिखने में माहिर हैं |
पर उनका प्रस्तुत लेख समस्त नारी जाति को
एक नये चिंतन के लिए प्रेरित करता है
जिससे वे अपने सम्मान को कायम रखने में
और अधिक सक्षम हों |
नारी-सम्मान पर डाका ?
रखो जिस्मों को ढक के एहतिआतन,
सड़क पर भूखे कुत्ते घूमते हैं !
संभल के घर से तुम बाहर निकलना
यहाँ हर तरफ दरिन्दे घूमते हैँ !
आदरणीय दिगम्बर नासवा जी
उन गिने चुने लोगों में से हैं, जिन्होंने हिंदी गज़ल को
अपने हुनर से संवार कर मौलिक पहचान दी है |
उनकी गज़लों का हर शेर एक कहानी कहता हुआ
अपनी छाप छोड़ जाता है | उनकी रचनाओं में से
एक बहुत प्यारी रचना-
सजाई महफिलें जो प्रेम की
खामोश पायल ने
मधुर वंशी बजा दी नेह की
फिर श्याम श्यामल ने
शिकायत क्या करूँ इस खेल में
मैं भी तो शामिल हूँ
मेरी नींदों को छीना है
किसी मासूम काजल ने
आदरणीय ज्योति खरे जी
अपने बेबाक लेखन और मौलिक बिम्ब विधान
के लिए ब्लॉग जगत में अपनी पहचान रखते हैं |
उनका प्रेम निराला है और उतने ही कमाल के
नूतन प्रतीक बिम्ब पर अम्मा पर लिखी
उनकी ये रचना माँ के मानिनी रूप
का अनूठा काव्य चित्र है
गुस्सा हैं अम्मा
नहीं जलाया कंडे का अलाव
नहीं बनाया गक्कड़ भरता
नहीं बनाये मैथी के लड्डू
नहीं बनाई गुड़ की पट्टी
अम्मा ने इस बार--
आदरणीय सुबोध सिन्हा जी
कहाँ किस विषय पर अपनी लेखनी चला दें
और प्रेरक रचना लिख दें , कह नहीं सकते |
समाज के लोगों को देखने का उनका नज़रिया
एकदम अलग है, हमारे जीवन के परम सहयोगी
धोबी को उनका एक भावों से भरा उद्बोधन --
काश ! .. ऐसा कोई नाद होता
काश ! .. ऐसा कोई पाट होता
जहाँ मिट जाते सारे
मैल हमारे मन के
हमारे इस समाज से
किसी भी तरह के भेद-भाव के
सखी कामिनी सिन्हा जी ने
अपने मौलिक लेखों के जरिये ब्लॉग जगत को
नये चिंतन से रूबरू करवाया है |
सामाजिक विषयों पर उनकी पकड सधी हुई है |
मेरी पसंद का उनका लेख ये वृद्धाश्रम को लेकर
नये दृष्टिकोण से अवगत करवाता है
"वृद्धाआश्रम" बनाम "सेकेण्ड इनिंग होम"
"इंसान अपने दुखो का कारण स्वयं होता है "ये सत्य है ,हम क्यों अपने आप को दयनीय बनाते है ,सारी उम्र हम उनकी देखभाल करते आये है वो हमारी क्या खाक करेंगे। हम ऐसी अवस्था ही क्यों आने दे कि हम उनकी रहमो कर्म पर रहे। मेरे नज़रिये से वानप्रस्थ की जो प्रथा थी बिलकुल सही थी। अगर बुजुर्ग अपनी जिम्मेदारिया पूरा कर ,बाल - बच्चो का मोह त्याग खुद के लिए ,खुद की मर्ज़ी से ज़ीने के लिए एक घर खुद तैयार कर ले तो वो कभी बच्चो पर बोझ नहीं बनेगे।
रचनाएँ मेरी पसंद की है तो
आगामी विषय भी मेरी ही पसंद का
होना चाहिए न...
तो लीजिए 113 वाँ विषय
"काजल"
भेजने की अंतिम तिथिः 28 मार्च 2020
प्रकाशन तिथिः 30 मार्च 2020
उदाहरण इसी अंक में है
सभी को सादर
आभार और नमन
ब्लॉग जगत में अजातशत्रु के नाम से विख्यात रेणु दी ,
जवाब देंहटाएंसर्वप्रथम आपको मेरा सादर नमन।
आप अपनी रचनाओं से कहीं अधिक अपनी टिप्पणियों के माध्यम से पथ प्रदर्शक की भूमिका में रहती हैं ।
आपकी निष्पक्षता एवं आपके सरल स्वभाव की सराहना कोई अतिश्योक्ति भरी बात नहीं है।
आज का संकलन अनुपम है और इतने वरिष्ठ रचनाकारों के मध्य एक मामूली पत्रकार के सृजन को स्थान देना यह आपका स्नेही है।
मेरी रचना के साथ ही इस पटल पर आपने मेरे संदर्भ में टिप्पणी भी की है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
आप इसी तरह प्रियदर्शी बनी रहे एवं वीणापाणि आपकी लेखनी पर कृपा बरसाती रहे ऐसी कामना करता हूँ।
इन्हीं शब्दों के साथ सभी को प्रणाम, धन्यवाद जय हिंद।
शशि भाई आपका स्नेह है बस | हार्दिक आभार आपकी स्नेहासिक्त प्रतिक्रिया के लिए |
हटाएंबहुत ही सुंदर और उम्दा प्रस्तुति।सभी रचनाएँ एक-से बढ़कर एक।सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंसस्नेह आभार है सखी आपका |
हटाएं'सौ चोट सोनार के और एक चोट लोहार के' मतलब रेणुजी का चर्चाकार बनना। सराहना से परे संकलन। बधाई और आभार।
जवाब देंहटाएंसादर आभार विश्वमोहन जी |
हटाएंआभार रेणु जी. आपने यह रचना कहाँ से खोज लिया. दूद दूर तक कोई आशा भी नहीं थी की मेरी रचना इस स्थंभ.में दिख सकेगी. बल्कि आपका नाम देखते ही लगा था कि मीना शर्मा जी की कोई रचना पढ़ने को मिलेगी. यह एक सुखद आश्चर्य सा लगा.
जवाब देंहटाएं😄😄😄
हटाएंये तो गलत इल्जाम है सरजी, रेणु बहन इतना भी ज्यादा प्यार नहीं करती हैं मुझसे !!!
Note - ये हँसनेवाला इमोजी नकली है, 'आँसू' को पढ़कर मेरी आँखों में आँसू भर आए हैं।
आदरणीय अयंगर जी , रचना वही बढिया जिसे लिखने वाला भले भूल जाए पर पढने वाला याद रखे | कोटि आभार आपकी स्नेहिल उपस्थिति का |
हटाएंप्रिय मीना , प्यार ही प्यार है पर हरियाणा वालों को जताना कहाँ आता है | स्नेह आभार आपके मधुर शब्दों का |
हटाएंआपके चर्चा अन्दाज़ ने भी यह साबित कर दिया की आपके अंदर एक लेखक जो की अच्छा पाठक भी है वो अगर चाहे तो एक नया आकाश ढूँढ ही लेता है फ़ोर चाहे वो कुछ भी हो ...
जवाब देंहटाएंएक चर्चाकार की हैसियत से आपने बेहतरीन लिंकों का संयोजन किया है ... रोचक शैली में रचनाओं का परिचय करवाया है ... बहुत बहुत आभार आपका ... मुझे भी शामिल करने में लिए ...
दिगंबर जी , आपकी उपस्थिति और स्नेहिल प्रतिक्रिया का हार्दिक आभार |
हटाएंवाह!!प्रिय सखी रेनू ,आपकी पसंद है तो लाजवाब ही होगी , जितना खूबसूरत आप लिखती है ,उतना ही खूबसूरत आपका विवेचन होता है सभी की रचनाओं पर ..। सभी रचनाएँ एक से बढकर एक ..।सभी चयनित रचनाकारों को हार्दिक बधाई ।
जवाब देंहटाएंप्रिय शुभा जी , आपकी उत्साह से भरी वाह ने मेरी प्रस्तुति को सार्थक कर दिया | सस्नेह आभार आपका |
हटाएंबेहतरीन प्रस्तुति, सभी चयनित रचनाकारों को हार्दिक बधाई 👌
जवाब देंहटाएंसादर , सस्नेह आभार सखी अनुराधा जी |
हटाएंअप्रतिम प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंदिल बाग-बाग हो गया..
फिर से एक बार और..
आपको आभार..
सादर..
आपको प्रस्तुती पसंद आई , मन मुदित हुआ बड़े भैया | कोटि आभार आपका |
हटाएंप्रिय रेणु दी,पहले आपको अतिथि रचनाकार की बधाई।
जवाब देंहटाएंहर पोस्ट पर आपकी जो सुरवाती टिप्पणी हैं वो बहुत ही लाजबाब हैं।
सस्नेह आभार है ज्योति जी | आपकी प्रतिक्रिया मन को उत्साह से भर देती है |
हटाएंबहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंआभार मान्यवर |
हटाएंतुम्हे चर्चाकार के रूप में देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई ,तुमने तो इन गुणीजनों के बीच मुझे बिठाकर धन्य कर दिया ,मैं जानती हूँ मैं इस काबिल नहीं बस ये आप सभी का स्नेह हैं ,आज कुछ ऐसी रचनाएँ पढ़ने को मिली जिसे पढ़ने का सौभाग्य मुझे नहीं मिला था , दिल से शुक्रिया सखी और सभी रचनाकारों को सादर नमन
जवाब देंहटाएंप्रिय कामिनी , सस्नेह आभार सखी | तुम्हारी प्रतिक्रिया से बहुत ख़ुशी हुई |
हटाएंइस में साहित्य कला के हर रूप का "आनंद" है.
जवाब देंहटाएंइसमें तंज़ है, ग़ज़ल, लेख, कविता और संस्मरण भी है।
इस सब को एक जगह लाना एक अच्छे पाठक की पहचान है। जो अच्छा पाठक है वही अच्छा लिख सकता है।
आपकी पसंद लाजवाब है।
ऐसे चर्चाकार बारम्बार इस मंच पर देखना चाहेंगे।
आभार। 🙏
प्रिय रोहित हार्दिक आभार आपका |प्रस्तुति पर आकर आपने मान बढाया बहुत ख़ुशी हुई ||
हटाएंप्रिय रेणु,
जवाब देंहटाएंबहुत ही उम्दा और विविधतापूर्ण प्रस्तुति बनाई है आपने।
अधिकतर रचनाएँ पहले भी पढ़ चुकी हूँ, उनको पुनः पढ़ना बहुत अच्छा लगा।प्रत्येक रचना पर आपने भूमिका भी बहुत अच्छी लिखी है।
विशेष बात यह कि आपके द्वारा चयनित सभी रचनाकार मेरे भी पसंदीदा हैं। बहुत सा प्यार और बधाई।
प्रिय मीना , आपको रचनाएँ पसंद आई बहुत ख़ुशी हुई | स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए सस्नेह आभार |
हटाएंरेणु जी आप लेखिका तो बहुत अच्छी हैं पर समीक्षक कमाल की हैं, आपके इस हुनर को साधुवाद
जवाब देंहटाएंआज के अंक में सम्मिलित सभी रचनाकारों को बधाई
मुझे सम्मिलित करने का आभार
सादर
आदरणीय सर , आपकी उपस्थिति से बहुत ख़ुशी हुई | आपको प्रस्तुति पसंद आई मेरा प्रयास सफल मान रही हूँ | कोटि आभार |
हटाएंप्रणाम दी,
जवाब देंहटाएंआपको चर्चाकार के रुप में देखना सदैव अच्छा लगता है।
एक समर्पित पाठिका की पसंद की रचनाएँ निःसंदेह उत्तम तो होंगी।
कुछ रचनाएँ तो पहले से पढ़ी हुई है..पर सारी रचनाएँ नहीं पढ़ पायीं हूँ दी। ख़ेद है कि प्रतिक्रिया भी नहीं दे पाई हूँ।
आपके द्वारा दिया गया विषय भी बहुत अच्छा लगा। उम्मीद है खूब सारी रचनाएँ आयेंगी।
प्रत्येक रचना के साथ लिखी गयी आपकी विशेष प्रतिक्रिया आकर्षित कर रही है।
बहुत सुंदर और सुरुचिसम्पन्न प्रस्तुति।
जी दी जब भी आप को समय हो मंच पर चर्चा कार के रुप में आप आमंत्रित है।
बहुत-बहुत आभार दी मंच की शोभा में चार चाँद गढ़ने के लिए।
सादर। सस्नेह।
प्रिय श्वेता , इस स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए बहुत आभार | पांच लिंकों का ये प्रस्ताव मेरा सौभाग्य है | पर तुम काफी कुछ जानती भी हो , जीवन इन दिनों जानलेवा व्यस्ताओं से गुजर रहा है | निकट भविष्य में मुझे कभी भी समय होगा जरुर पञ्च लिंकों से जुड़ना चाहूंगी | पुनः आभार |
हटाएंआदरणीय यशोदा दीदी , कोटि आभार प्रस्तुति का अवसर प्रदान करने के लिए | मेरे लिए अविस्मरनीय रहा | सादर
जवाब देंहटाएंकल आने से चूक गई.. कहने को तो बहुत बहाने बना सकती हूँ लेकिन..
जवाब देंहटाएंबेजोड़ प्रस्तुतीकरण लगा
संजो कर रखने लायक संकलन
आदरणीय दीदी, आपकी उपस्थिति और मधुर प्रतिक्रिया से अपार संतोष हुआ । हार्दिक आभार और प्रणाम 🙏🙏
हटाएंबहुत बहुत सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार भारती जी 🙏🙏
जवाब देंहटाएंमैं भी कल से पढ़ रही हूँ आपकी पसंदीदा रचनायें आज अब सभी पर प्रतिक्रिया दे पायी हूँ सचमुच बहुत ही लाजवाब है आपकी पसंद ...आपके लेखन की तरह ही....और आपका चर्चाकार रूप भी सराहना से परे हैं सभी रचनाओं पर आपकी लिखी भूमिका रचना में चार चाँद लगा रही है...
जवाब देंहटाएंवाह!!!!सखी आप तो छा गयी हैं...बधाई एवं शुभकामनाएं आपको।
बहुत बहुत आभार प्रिय सुधा जी | आप उदारमन से जिस तरह उत्साहवर्धन करती हैं , वह अमूल्य है मेरे लिए | मेरी शुभकामनाएं और स्नेह आपके लिए |
हटाएंरेणु जी नमन आपको और आभार आपका ... विलम्ब से प्रतिक्रिया के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। दरअसल तकनीकी ज्ञान की कमी के कारण ब्लॉग पर आई प्रतिक्रियाओं की त्वरित जानकारी नहीं मिल पाती। जब ब्लॉग पर जाता हूँ , तभी देख पाता हूँ।
जवाब देंहटाएंमन में आए कई उथल-पथल को वेबपेज पर उड़ेल कर खुद को हल्का बेशक़ महसूस करता हूँ, पर एक बुराई भी है मुझ में कि मैं अन्य को पढ़ने में कुछ ज्यादा ही कृपण हूँ।
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और लगभग साल भर होने जा रहा है ब्लॉग की दुनिया में जिस से इतना तो समझ आने लगा है कि समाज की औपचारिकता के अनुसार हमे भी सभी के पोस्ट पर जाना चाहिए और कम-अधिक प्रतिक्रिया करनी चाहिए।
पर क्या करूँ ... अपनी आदत कुछ बुरी है .. पर यकीन कीजिए , आदमी मन से बुरा नहीं हूँ। और ना ही आत्ममुग्ध हूँ। बस आदत है ऐसी। इसके लिए इस मंच के माध्यम से सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ, स्थापित और श्रेष्ठ लोगों को छोड़कर ... बस यूँ ही ...
पुनः आपका आभार .. मेरी एक पुरानी रचना/विचार पर नज़र देने के लिए ...
सुबोध जी , प्रस्तुती पर आपके आने से संतोष हुआ इसके लिए आभार और शुक्रिया | और अन्य ब्लॉग को पढने में कृपणता की बात नहीं ये सभी का अपना अपना समय प्रबंधन है | सभी लोग सभी रचनाओं को ना तो पढ़ सकते है और ना सभी के हर पोस्ट पर लिखना संभव हो पाता है | ये सबके साथ है | बस सौहार्द बना रहे आपको ब्लॉग लेखन के एक साल के लिए बहुत -बहुत बधाई | एक वर्ष में आपने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं | आज आप ब्लॉग जगत का एक जाना पहचाना नाम हैं | पुनः आभार |
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंमेरे संस्मरण का लिंक देने के लिए आभार।
धन्यवाद आदरणीय रेणु बाला जी।
सादर आभार आदरणीय सर🙏🙏
हटाएंसुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसादर आभार आदरणीया🙏🙏
हटाएंचर्चाकार के रूप में देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार प्रिय संजय🙏🙏😊
जवाब देंहटाएंअरे वाह!
जवाब देंहटाएंयह कैसा छूटा हमसे!
आदरणीया दीदी जी सादर प्रणाम 🙏
कितनी सुंदर प्रस्तुति दी आपने!!
... और सभी उम्दा रचनाओं का चयन किया आपने। रचनाओं पर आपकी सुंदर भूमिका ना केवल कलमकार की कलम से हमारा परिचय करवा रही अपितु यह भी बता रही कि आप जितनी उत्तम कलमकारा हैं उतनी ही उत्तम पाठिका भी। मेरी भी ढेरों बधाई और शुभकामनाएँ स्वीकार करिए। पुनः प्रणाम 🙏 शुभ रात्रि।
बहुत बहुत आभार प्रिय आँचल, विलंबित प्रतिक्रिया के लिए खेद है 🌹❤❤🌹
हटाएं