हमक़दम में
आप सभी सुधि पाठकों का
स्नेहिल अभिनंदन
-------
आज सबसे पहले विषय से इतर
कुछ आवश्यक-
प्रकृति के बिगड़ैल मिज़ाज और
कोरोना के आतंकवादी परवाज़ से
उत्पन्न राष्ट्रीय आपदा मात्र हमारे ही देश
के लिए चिंता का विषय नहीं
अपितु
समूचा विश्व इस महामारी
से आतंकित है।
परंतु परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी
विपरीत हो
हम मनुष्य अपने विशेष गुण
सकारात्मकता की हथौड़ी से
सारी नकारात्मकता को चकनाचूर करते रहेंगे।
आशा के असंख्य दीपक प्रज्वलित कर
हम अपने आत्मबल से जल्द ही
इस कठिन समय की उफ़नती धाराओं को
पार कर जायेंगे।
हम क़लमकारों की यह नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम
इस महामारी कोरोना के बारे मेंं ज्यादा अध्ययन करें ताकि
आमजन को सही जानकारी दें सकें,हम किसी भी भ्रांति का खंडन कर सकें और धैर्यपूर्वक जागरूकता और सकारात्मकता फैलाये।
हमक़दम के विषय 'दिलदार' पर
इस बहुत कम रचनाएँ प्राप्त हुई हैं।
आप सभी रचनाकारों को सादर नमन।
हमक़दम आप सभी प्रतिभासंपन्न
रचनाकारों के साथ और सहयोग का ही
सृजनात्मक परिणाम है आशा है
आगामी अंंक में आपका स्नेह अवश्य प्राप्त होगा।
★★★★★★
आइये आज के अंक की रचनाएँ पढ़ते हैं।
सर्वप्रथम कुछ कालजयी रचनाएँ-
दिल,दिलभर,दिलदार की भाषा
शब्दों का है रूप निराला
सागर सागर जैसे पानी
आकाशों में इसकी वाणी
संत कबीर के दोहों वाली
जायसी के शब्दों की पाली
शाहबाज़ 'नदीम' ज़ियाई
दिलदार ने सोने न दिया
रात भर जागा किए पलकें न झपकीं हम ने
रात भर इश्क़ के आज़ार ने सोने न दिया
रात भर दिल के धड़कने की सदा आती रही
रात भर साया-ए-दीवार ने सोने न दिया
रात भर याद-ए-गुज़िश्ता ने सताया मुझ को
रात भर चश्म-ए-गोहर-बार ने सोने न दिया
मीर तक़ी मीर
जीते जी कुचा-ए-दिलदार
जीते-जी कूचा-ऐ-दिलदार से जाया न गया
उस की दीवार का सर से मेरे साया न गया
दिल के तईं आतिश-ऐ-हिज्राँ से बचाया न गया
घर जला सामने पर हम से बुझाया न गया
क्या तुनक हौसला थे दीदा-ओ-दिल अपने आह
इक दम राज़ मोहब्बत का छुपाया न गया
★★★★★★
नियमित रचनाएँ
और चलते-चलते
आदरणीय सुबोध सर
सच्चा दिलदार
जिसे दहेज़ की ना हो कोई दरकार
चेहरे की सुन्दरता करे जो दरकिनार
उत्तम विचारों को ही करे जो स्वीकार
फिर चाहे जले हो तेज़ाब से रुख़्सार
या कोई वेश्या पायी समाज से दुत्कार
★★★★★★★
एक गीत सुनिये
आज का यह अंक आपको कैसा लगा?
आपकी प्रतिक्रिया उत्साह बढ़ा जाती है।
हम-क़दम का अगला विषय
जानने के लिए कल का अंक
पढ़ना न भूलें।
#श्वेता
कम लिक्खा गया..
जवाब देंहटाएंपिछले सप्ताह एक आकस्मिक व ज्वलंत विषय सामने था..जरूरी भी था..कोरोना..
जरूरी भी था जानकारियां देना...
सबने अच्छा लिखा..साधुवाद..
आभार..
सादर..
बढ़िया प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंसुप्रभातम् !!!
जवाब देंहटाएंकोरोना पर विस्तृत चर्चा के साथ ही हमकदम के 111वें अंक की अच्छी प्रस्तुति के लिए और उसमें मेरी रचना का जोड़ .... इन सब के लिए आभार आपका ...
सराहनीय प्रस्तुतीकरण
जवाब देंहटाएंवाह!श्वेता ,बहुत सुंदर प्रस्तुति 👍
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसुंदर हह्रदयस्पर्शी अंक प्रिय श्वेता | दिग्गजों की मनभावन शायरी ने मन मोह लिया | कोरोना के लिए चर्चा और जानकारी जरूरी है डरना नहीं | सचमुच बहुत एह्तियात दरकार है| आज के हमकदम में - भले रचनाएँ थोड़ी नजर आ रही हैंहैं पर सभी रचनाकारों ने दिलदार को खूब परिभाषित किया | स्वाभिमानी तेवर में लिखी साधना जी की रचना अत्यंत सराहनीय है तो आशा जी ने दिलदार की शख्शियत को सुंदर शब्द दिए | दिलदार से चाहत की निस्सीम कल्पना संजोये सुजाता जी की भावपूर्ण रचना के साथ दिलदार ऋतू जी का लिखा - दिलदार स्वयंसिद्धा प्रकृति का आत्मकथ्य बहुत भावपूर्ण हैं | पर सुबोध जी ने दुनिया में मसीहा सरीखे जिस दिलदार की कल्पना अपनी भावपूर्ण रचना में संजोयी है वह मन को छू लेने वाली है | सुबोध जी को बहुत- बहुत बधाई इस रचना के लिए | हालाँकि चिराग लेकर ढूंढने से भी ऐसा दिलदार शायद ना मिले | फिर भी आशा और विश्वास दुनिया के जीने की वजह हैं | सुंदर अंक के लिए बधाई और सभी रचनाकारों को सस्नेह शुभकामनाएं|
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार रेणु जी ! रचना आपको अच्छी लगी मेरा श्रम सार्थक हुआ !
हटाएंअब आप LED के ज़माने में चिराग़ लेकर ढूँढ़ेगी तो कैसे मिलेगा भला ... खैर ! ये बात तो बस यूँ ही ... पर सत्यता तो ये है कि ऐसे लोग हैं आज भी इसी दुनिया में ... बस हमारी इन्सानी निगाहें भौतिक चकाचौंध में उन्हें देख नहीं पाती ... काश !...
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर अंक
जवाब देंहटाएंतुमसा कहाँ कोई रहबर , मुर्शिद दिलदार मेरा .
जवाब देंहटाएंबहता जो नस -नस में बनकर प्यार मेरा !
बहुत तड़प है इसमें -आसूं आहें और बस गम है
सुकून ग़जब का देता है पर - चाहत का ये आज़ार मेरा !
जागूं उलझे यादों से तेरी-सोऊँ तो देखे ख़्वाब तेरे .
पल भर चैन से जीने ना दे-ये दिले -बेज़ार मेरा !
इस दुनिया से डर कैसा ? तुम जो हो ग़र साथ मेरे .
फूलों की चाह नहीं मुझको और क्या कर लेगें ख़ारमेरा ?
सबको कहाँ मिलता मसीहा -तुझ सा रहनुमा कोई
मुझे मयस्सर तू दुनिया में -सजदा सौ-- सौ बार तेरा !
दुनिया फ़ानी और फ़रेबी बस सच्चा मासूम इक प्यार तेरा
कुछ देर तुझे ना देखूं तो -जीना हो दुश्वार मेरा !
बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति प्रिय सखी रेणु जी !
हटाएंबहुत ही मार्मिक और भावपूर्ण प्रस्तुति।
बहुत सुंदर।
वाह वाह दी बहुत सुंदर।
हटाएंबहुत-बहुत सुंदर और सराहनीय अंक श्वेता। मेरी रचना को साझा करने के लिए हार्दिक धन्यबाद । सभी रचनाएँ काफी प्रभावशाली एवं सार्थक हैं।सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआज के संकलन में कम अवश्य हैं किन्तु सभी संग्रहणीय रचनाएं हैं ! मेरी रचना को स्थान दिया इसके लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रिय श्वेता जी ! सप्रेम वन्दे !
हटाएंबहुत ही सुंदर और सराहनीय प्रस्तुति ,सभी रचनाएँ लाज़बाब ,सभी रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं सादर नमस्कार
जवाब देंहटाएं