निवेदन।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

4223....साइकिल चलाने वाली लड़कियाँ

मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------

मानती हूँ मैं,

असंतुलन सृष्टि का

शाश्वत सत्य है,

सुख-दुख,रात-दिन,

जीवन-मृत्यु की तरह ही

कुछ भी संतुलित नहीं

परंतु विषमता की मात्राओं को

मैं समझना चाहती हूँ,

क्यों नकारात्मक वृत्तियाँ

सकारात्मकता पर 

हावी रहती हैं?

क्यूँ सद्गुणों का तराजू

चंद मजबूरियों के सिक्कों के

भार से झुक जाता है?


सोचती हूँ,

बदलाव तो प्रकृति का

शाश्वत नियम है,

अगर वृत्तियों और प्रवृत्तियों

की मात्राओं के माप में

अच्छाई का प्रतिशत

बुराई से ज्यादा हो जाये

तो इस बदले असंतुलन से

सृष्टि का क्या बिगड़ जायेगा? 


--------

आज की रचनाएँ-


जला चुके साल-दर-साल, बारम्बार, मुहल्ले-मैदानों में, पुतलों को रावण के, था वो व्यभिचारी।

पर है अब, बारी-बारी से, निर्मम बलात्कारियों व नृशंस हत्यारों को, जबरन ज़िंदा जलाने की बारी।

वर्ना, होंगी आज नहीं तो कल, सुर्ख़ियों में ख़बरों की, माँ, बहन, बेटी या बीवी, हमारी या तुम्हारी।



देवी की उपमा देते है फिर खुद ही दुशासन बन जाते हैं 
चीर हरण के रक्षक जब खुद ही चीर उड़ाते हैं 
ऐसे ही किसी देवी का शायद त्यौहार नहीं होगा 
बेटी! तुम खुद ही शस्त्र संभालो,
इस कलयुग मे कृष्ण का अवतार नहीं होगा
इस कलयुग मे कृष्ण का अवतार नहीं होगा ||



जब वे पैडल मारते हुए निकलती हैं, 

बहुत बहादुर लगती हैं, 

जब दोनों हाथों से हैंडल थामती हैं, 

तो लगता है, यक़ीन है उन्हें ख़ुद पर. 


सीट पर बैठी लड़कियाँ जानती हैं 

हर हाल में संतुलन बनाए रखना, 

छोटे-मोटे पत्थरों की परवाह नहीं करतीं 

साइकिल चलानेवाली लड़कियाँ।





सीने में जलन थी, पर रो ना सकी,
आंखों में नींद थी, पर सो ना सकी। 
इतने जख्म दिए बेदर्द जालिमों ने, 
उस दर्द की कोई दवा हो ना सकी। 


होटल का  कर्मचारी झब्बू  मेरे साथ था । उसने एक झोंपड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा-इस झोंपड़ी का नाम बसंती है । मैडम यह झोंपड़ी पूरे बांस की बनी है। इसकी दीवार देखिये, कितनी खूबसूरत है। बांस की शीट से कारीगर ने इसे बड़ी मेहनत से बनाया है।आज तो  गर्मी भी बहुत है।  मगर इसमें रहने से आपको ठंडक महसूस होगी।  
-----
आज के लिए बस इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
-------



9 टिप्‍पणियां:

  1. "सपना ही समझ लो पर उसे सच तो तुम्हें अपनी मेहनत और होशियारी से करना है।"

    झब्बू खुशी से उछल पड़ा। "मैडम जी मैडम जी आप तो देवी हैं। मैं यह खुशखबरी अपनी माँ को सुना आऊँ।" वह बच्चे की तरह दौड़ता आँखों से ओझल हो गया।
    बांस के कारीगर
    बेहतरीन अंक
    आभार
    वंदन

    जवाब देंहटाएं
  2. जी ! सुप्रभातम् सह सादर नमन संग आभार आपका .. हमारी बतकही को उस मंच की अपनी प्रस्तुति में स्थान प्रदान करने के लिए ...
    हर बार की तरह, आपकी आज की भूमिका भी विचारणीय है, पर .. वैसे तो .. धरती पर प्रकृति ने अच्छाईयों के प्रतिशत अधिक बनाएं हैं, बुराईयों के बनिस्बत .. तभी इस ब्रह्माण्ड में हमारी धरती टिकी हुई है .. शायद ...
    (आपने "छड यार !" को छड़ यार कर दिया है 😢)

    जवाब देंहटाएं
  3. आज के इस बेहतरीन अंक में मेरी रचना को शामिल करने के लिए बहुत बहुत आभार महोदया 🙏 बांकी सभी रचनाकारों को बहुत-बहुत बधाई 💐

    जवाब देंहटाएं
  4. सारी रचनाएँ बेहतरीन है।
    मैं ''कलयुग में कृष्ण न आयेंगे'' रचना से प्रभावित हुआ।

    एक सलाह है : सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि अच्छी रचनाओं को अपने परिचितों के बीच जरूर साझा करें। जिससे हमारे ब्लॉग तक अधिक-से-अधिक पाठक पहुँचेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रिय श्वेता, स्त्री विमर्श पर बेहतर रचनाओं के साथ झझकोरती भूमिका अत्यंत प्रभावी है! प्रकृति को भी अपनी तरह असंतुलित कर दिया मानव ने! सभी रचनाओं का सार है स्त्री आत्म रक्षा में पारंगत हो यही एक संकल्प उसकी दयनीय दशा को संभाल सकता है! सुबोध जी की रचना का वीडियो भी प्रभावी था। आभार सुंदर प्रस्तुति के लिए। सभी रचनाकारों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. समसामयिक किन्तु दुखद परिस्थितियों पर श्रेष्ठ संकलन।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...