निवेदन।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 14 मई 2021

3028 ..दग्ध सा, मैं इक विरान किनारा, उन्हीं लहरों से हारा

 सादर अभिवादन

आज दो उत्सवों का संगम
अक्षय तृतिया, 
और ईद-उल-फितर
हर कार्य के लिए
अबूझ मुहूर्त


आज भी छत पर फूल खिला है  
गुड़हल का
आज भी श्यामा-तुलसी
भीनी महक रही
आज भी छत पर गौरैया हैं
चहक रहीं
सिर्फ़ नहीं हो तुम
तो है सूनी पूरी छत

पिछले सवा महीने से अस्पताल में थे
मैं तो नहीं पढ़ पाई...हिम्मत ही नहीं हुई
"श्री रघुबीर प्रताप ते सिंधु तरे पाषान।
  ते मतिमंद जे राम तजि भजहिं जाइ प्रभु आन॥"
की तुलना में .....  अब आगे की बातें " प्रिया संग मानसिक संवाद ...
( भाग-२ ). " में करते हैं। आज बहुत हो गई बतकही। उँगलियों संग तन-मन दोनों थक चुके हैं।
अब स्वतः संगरोध में तनिक बिस्तर पर विश्राम कर लें .. बस यूँ ही ...

हर तरफ है मौन मृत्यु जुलूस,
गूंगी एहसास, दूर तक रुद्ध विलाप,
फिर भी ज़िन्दगी दौड़ती है आख़री सांस तक,
गली कूचों से निकल कर,
नगर सीमान्त के उस पार,
कहीं किसी मोड़ पर
शायद मिल जाए वो अदृश्य पहरेदार।


इधर घटा है, उधर घटा है,
घटा ही घटा, चहुँ ओर घटा
नाचे मोर के संग मोरनी,
अन्तर के पट हटा-हटा
धरती का हर कण गदराया,
जित देखूँ तित हरा-हरा
ताल, तलैया, सरवर, पोखर,
सबका पनघट भरा-भरा



है ख्वाहिशें भी पतंग सी
कि हवाएं भी मलंग सी
आके महसूस करो
उन सांसों को

तुमसे बंधी है उन आसों को
बांधों मुझे इन धागों से
सांसों को मेरी , तेरी सांसों से

कोई कैसे, समेट ले ये सफर,
गुजरती है, इक याद संग, जो इक उम्र भर,
स्निग्ध सा, मैं उस क्षण का मारा,
उन्हीं ख्यालों से हारा!

समेट लूँ, उनका ख्याल कैसे....
....
फिर मिलते हैं
अगली प्रस्तुति में
सादर



8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छे लिंक हैं यशोदा जी। विशेषकर सुबोध जी के मन की इस दौर के असंख्य लोगों के मन की है। सभी रचनाकारों को खूब बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. सदैव की तरह बहुत कम रचनाओं के संग बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति। सभी रचनाओं से कुछ-न-कुछ सीखने को मिला।

    जवाब देंहटाएं
  3. खूबसूरत रचना प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुन्दर रचना है आपके द्वारा लिखी गई Hindi info

    जवाब देंहटाएं
  5. "पांच लिंकों का आनन्द" में मेरी कविता शामिल करने के लिए हार्दिक धन्यवाद यशोदा अग्रवाल जी 🙏

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...