निवेदन।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 4 नवंबर 2019

1571..ऋतुओं के संधिकाल में प्रकृति का राग-रंग

स्नेहिल नमस्कार
----
सोमवारीय विशेषांक में आपसभी का
हार्दिक अभिनंदन है।
आपने महसूस किया है बदलते मौसम में प्रकृति की गुनगुनाहट.... ऋतुओं के संधिकाल में प्रकृति की असीम ऊर्जा
धरती पर आच्छादित रहती है।
कास के फूलों का श्वेत मनमोहक रेशमी दुपट्टा ओढ़े धरा,बादलों की अठखेलियाँ हवाओं की मादक शीतलता ,तितलियों के मनमोहक झुंड,प्रवासी पक्षियों के कलरव शरद के आगमन का संकेत है।
प्रकृति से मानवीय छेड़छाड़ का दुष्परिणाम है कि आज शहरी संस्कृति के दमघोंटू वातावरण में हम बदलते ऋतुओं  का आनंद लेने के बजाय ऋतुओंं के परिवर्तन का दर्द भोगते हैं।


आज हमक़दम कोई विषय नहीं है अतएव
आज पढ़िये मौसम के अनुरूप मेरी पसंद की
कुछ कालजयी रचनाएँ
★★★★★

स्मृतिशेष सच्चिनान्द हीरानन्द वात्सयायन अज्ञेय
शरद
बादलों के चुम्बनों से खिल अयानी हरियाली
शरद की धूप में नहा-निखर कर हो गयी है मतवाली
झुंड कीरों के अनेकों फबतियाँ कसते मँडराते
झर रही है प्रान्तर में चुपचाप लजीली शेफाली

★★★★★

किन्तु अधूरा है आकाश
हवा के स्वर बन्दी हैं
मैं धरती से बँधा हुआ हूँ 
हूँ ही नहीं, प्रतिध्वनि भर हूँ
जब तक नहीं उमगते तुम स्वर में मेरे प्राण-स्वर
★★★★★

स्मृतिशेष सुमित्रानंदन पंत
अश्रु सजल तारक दल,
अपलक दृग गिनते पल,
छेड़ रही प्राण विकल
विरह वेणु वादिनी!


★★★★★

स्मृतिशेष महादेवी वर्मा
तुम्हें बाँध पाती सपनें में
तुम्हें बाँध पाती सपने में!
तो चिरजीवन-प्यास बुझा
लेती उस छोटे क्षण अपने में!

पावस-घन सी उमड़ बिखरती,
शरद-दिशा सी नीरव घिरती,
धो लेती जग का विषाद
ढुलते लघु आँसू-कण अपने में!

★★★★★

स्मृतिशेष वासुदेव सिंह 'त्रिलोचन'
शरद का यह नीला आकाश
चोंच से चोंच ग्रीव से ग्रीव
मिला कर, हो कर सुखी अतीव
छोड़कर छाया युगल कपोत
उड़ चले लिये हुए विश्वास

★★★★★

गिरधर गोपाल
रह-रह टेरा करती वनखण्डी
दिन-भर धरती सिंगार करती है

घण्टों हंसिनियों के संग धूप
झीलों में जल-विहार करती है

★★★★★

कुमार रवींद्र
सिकुड़ गए दिन
ठंडक से
सिकुड़ गए दिन
हवा हुई शरारती - चुभो रही पिन

रंग सभी धूप के
हो गए धुआँ
मन के फैलाव सभी
हो गये कुआँ

कितनी हैं यात्राएँ
साँस रही गिन

★★★★★

हरनारायण शुक्ला
शरद ..
स्वच्छ नीला आकाश, चिलचिलाती धूप,
देखता ही रह गया, शिशिर का यह रूप।

मन मचला कि क्यूं ना, बाहर घूम आऊं,
तापमान ऋण तीस, जाऊं तो कैसे जाऊं?

धवल चादर है बिछी, अवनि पर चहुंओर,
निष्ठुर हिमानी हवा ने, मचा रखा है शोर।
★★★★★

आज का यह अंक आपको कैसा लगा?
आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रियाओं की सदैव प्रतीक्षा रहती है।
कल का अंक पढ़ना न भूलें



#श्वेता सिन्हा










8 टिप्‍पणियां:

  1. लाजबाव प्रस्तुति, स्मृतियों को जीवंत करती रचनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. शानदार प्रस्तुति कालजयी रचनाओं से सजा संकलन
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  4. एक से बढ़कर एक सदाबहार रचनाओं का संकलन ,बेहतरीन प्रस्तुति श्वेता जी

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...