8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी / नोटबदली की घोषणा जैसा तूफ़ान देश ने झेला। इसके बाद बैंकों (अधिकोषों) ने अपने ग्राहकों से विभिन्न सेवाओं के लिए मनमाने शुल्क बसूलना आरम्भ किये। इनमें एक शुल्क है
MAB ( Minimum Average Balance) .
वित्त मंत्रालय की साइट पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पिछले वर्ष अप्रैल से नवम्बर तक 1771.67 करोड़ रुपये खातों में न्यूनतम जमा राशि को न रख पाने के कारण ग्राहकों से बसूले गए हैं , यह आंकड़ा उपलब्ध है।
ज़रा सोचिये बैंक खाते में न्यूनतम जमा राशि को न बनाये रखने में कौन लोग अक्षम हैं ? यह राशि किन लोगों से बसूली गयी होगी ..... निःसंदेह वह ऐसा वर्ग है जो लुट-पिटकर भी चुप है क्योंकि सत्ता के केंद्र का संवेदनाविहीन होते जाना अब महसूसने लगे हैं लोग।
राज्य (व्यवस्था) का पूँजीवादी चेहरा यही होता है।
इस दुनिया से अलग एक सृजन की दुनिया है जहाँ मूल्यों,विसंगतियों और मानवता पर चिंतन होता है आइये अब आपको उसी की सरस, मधुमय सैर पर ले चलते हैं ताकि तल्ख़ी पर मरहम लगाया जा सके.....
चित्र को कविता में बदलने में माहिर हैं
आदरणीया डॉक्टर इंदिरा गुप्ता जी,
एक बानगी पेश-ए-नज़र है-
आदरणीया श्वेता सिन्हा जी की ताज़ा कविता का रंग कुछ ऐसा है
कि सभी को भा जाय, कल्पनाशक्ति का
शानदार नमूना देखिये -
ज़िन्दगी के उतार-चढ़ाव हमारे लिए बहुत कुछ अंकित कर देते हैं। आदरणीया शकुंतला शकु जी की प्रस्तुति मुलाहिज़ा कीजिये -
जिंदगी मुझसे तेरा बोझ उठाते न बने….शकुंतला शकु
4
जो छोड़ गए हैं तन्हा….पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा
एहसास मर जाते हैं तन्हाई में,
एहसास का स्पंदन साथ ढूंढ़ता है प्रीत का।
वर्ना जीवन तिल-तिल मरता है।
साँसों के आने जाने से केवल,
जीवन कहाँ चलता है?
ग़ज़लकारी से हमें भाव विभोर करने के बाद कविता का नया रंग-रूप लेकर उपस्थित हैं आदरणीय दिगंबर नासवा जी जो हमसे कहती है कि जीवन में कविता हर तरफ़ बिखरी हुई है क़रीने से सजाओ तो सही, भावों को शब्दों में पिरोओ तो सही -
ग़ज़लकारी से हमें भाव विभोर करने के बाद कविता का नया रंग-रूप लेकर उपस्थित हैं आदरणीय दिगंबर नासवा जी जो हमसे कहती है कि जीवन में कविता हर तरफ़ बिखरी हुई है क़रीने से सजाओ तो सही, भावों को शब्दों में पिरोओ तो सही -
उम्र के छलावे ...दिगंबर नासवा
सृजन की गंभीरता लिए दार्शनिक अंदाज़ में रचती हैं रचना आदरणीया मीना गुलियानी जी,
आइये नज़र डालें उनकी एक विचारणीय रचना पर-
अंतिम सोपान है….. मीना गुलियानी
जीवन में उतार चढ़ाव
आते रहते हैं , आयेंगे
जीवन में हर पल को
हँसते हुए गुज़ारना है
चित्त को शांत करना है
क्षमा मांगकर क्षमादान देकर
मन एकाग्र करना है
उस विराट को पाना है
यही जीवन का लक्ष्य है
जीवन का अंतिम सोपान है
कविता मानव मन की वह अभिव्यक्ति है जो भावों को कलात्मक ढंग से कल्पना कैनवास पर उकेरती है। आदरणीया मीना शर्मा जी स्वास्थ्य लाभ के उपरान्त हाज़िर हैं अपने ब्लॉग "चिड़िया" पर रसमय
काव्य- ख़ुशबू लिए कविता की परिभाषा के साथ -
काव्य- ख़ुशबू लिए कविता की परिभाषा के साथ -
कविता वह मकरंद है.....मीना शर्मा
'चिड़िया' की उड़ान है
चहक भरी !
कविता शीतल ज्योत्सना है,
पाते हैं विश्राम जिसमें
सुलगते मन !
कविता स्वयं अपना परिचय है,
शब्दों पर भावनाओं की
विजय है !!!
और अब पेश है उलूक टाइम्स की एक नायाब प्रस्तुति
जिसमें नव वर्ष के शुरूआती दिनों की हलचल
और मंथन पर विचार कीजिये -
जिसमें नव वर्ष के शुरूआती दिनों की हलचल
और मंथन पर विचार कीजिये -
शुभ प्रभात भाई रवीन्द्र जी....
जवाब देंहटाएंसरकार जो ठीक सपझ रही है वो कर रही है
अपने घर की ही बात लीजिए
हम कोई लिर्णय लेते है और लागूकर देते हैं घर के सदस्याों पर
किसी को नागवार गुजरे वो बात तो कहता है
हम अपने निर्णय में शिथिलता लाते हैं....
वही कर रही है सरकार..
अच्छा चयन
साधुवाद
सादर
शुभ प्रभात भाई रवीन्द्र जी....
हटाएंसरकार जो ठीक समझ रही है वो कर रही है
अपने घर की ही बात लीजिए
हम कोई निर्णय लेते है और लागूकर देते हैं घर के सदस्याों पर
किसी को नागवार गुजरे वो बात तो कहता है
हम अपने निर्णय में शिथिलता लाते हैं....
वही कर रही है सरकार..
अच्छा चयन
साधुवाद
सादर
आपकी भूमिका जैसी सोच रखते हुए केवल हम चिंतित हैं
जवाब देंहटाएंमूक देखना आगे आगे और होता है क्या
उम्दा लिंक्स चयन बहुत बढ़िया प्रस्तुतीकरण
जी सुप्रभात रविन्द्र जी, विचारणीय भुमिका रखी है आपने नोटबंदी के बाद अर्थ व्यवस्था यकीनन डगमगाई है, जिसका खामियाजा आम जनता ने भुगता है..और आगे भी जारी रहेगा,(परमाणु बम का असर इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है,)और दुसरी बात बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आए दिन बैंकों में बनती कार्य प्रणाली क्या वाकई हमारे लिए कारगर साबित हो सकती है..? कोई तो जवाब दो ..?साथ ही नये पुराने फुलों से गुच्छित खूबसूरत रचनाओं का संकलन ह्रदय को आह्लादित कर गया.!आम सोचो को दिशा प्रदान करने के आपके प्रयास को नमन एवं सभी चयनित रचनाकारों को बधाई एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंसुन्दर संकलन! बधाई और आभार!!!
जवाब देंहटाएंआदरणीय रवींद्र जी,
जवाब देंहटाएंसुप्रभातम्।
एक बेहद गंभीर भूमिका आज की,विचारणीय मुद्दा है। सही है ऐसे निर्णयों से एक बड़ा वर्ग विशेष रूप से प्रभावित है सरकार को इस पर विचार अवश्य करना चाहिये।
आज की सारी रचनाएँ बहुत अच्छी ह़ै। रचनाओं के साथ लिखी आपकी प्रतिक्रिया विशेष रूप से आकर्षित करती है।
सुंदर लिंकों का सराहनीय संयोजन। रवींद्र जी बधाई स्वीकार करें।
मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत आभार।
सभी साथी रचनाकारों को भी बधाई एवं शुभकामनाएँ मेरी।
अतुल्य आभार आपकी सरहना उत्साहित कर गई ! लेखन प्रवाह को रवानी दे गई ! संकलन मै स्थान पा सार्थकता को प्राप्त हुआ काव्य ..पुन: धन्यवाद 🙏
जवाब देंहटाएंआज की इन्द्रधनुषी पेशकश में 'उलूक' के पन्ने को भी जगह देने के लिये आभार रवींद्र जी। बैंक वसूल रहा है कोई बात नहीं जो दे रहा है उसे कहाँ खबर है। बीमे में जी एस टी लगी है प्रीमियम स्वास्थ बीमा का बढ़ गया है कोई बात नहीं सब देश प्रेमी देश प्रेम के लिये देश को ही तो दे रहे हैं गम ना करें खुश रहें। और भी बहुत कुछ है कहने सुनने के लिये आईये सब पर कुछ ना कुछ लिखें और हवा में छाप लें :)
जवाब देंहटाएंकई बार लगता है देश मनमानी के अलावा चल नहि सकता ..
जवाब देंहटाएंसब और मनमानी ही तो है ...
अच्छा संकलन है ... आभार मेरी रचना को जगह देने के लिए ...
बहुत बढिया संकलन के साथ विचारणीय भूमिका..
जवाब देंहटाएंसभी चयनित रचनाकारों को बधाई
आभार।
बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसुंदर संकलन...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंआदरणीय रवींद्रजी ने हमें सृजन की मखमली जमीन पर लाकर खड़ा कर दिया है, साथ ही देश और समाज में चल रही विसंगतियों से परिचित कराते हुए यथार्थ के कटु धरातल के दर्शन भी करा दिए हैं...एक गीत याद आया, जीवन के दो पहलू हैं - हरियाली और रास्ता....
जवाब देंहटाएंमेरी रचना को स्थान देने हेतु अनेकानेक धन्यवाद ! बहुत सुंदर एवं पठनीय रचनाओं से सजा अंक रवींद्रजी के वाचन की व्यापकता,अथक श्रम एवं सुरुचि का परिचय दे रहा है...
बहुत बहुत आभार रविन्द्र जी आपने मेरी रचना को शामिल किया
जवाब देंहटाएं