---

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

3727...आज के दिन 104 वर्ष पूर्व अमृतसर पंजाब के जलियांवाला बाग़ में...

सादर अभिवादन।

गुरुवारीय अंक लेकर हाज़िर हूँ।

चित्र साभार:गूगल 
     आज के दिन 104 वर्ष पूर्व अमृतसर पंजाब के जलियांवाला बाग़ में बैसाखी उत्सव के दिन (13 अप्रैल 1919) रॉलेक्ट ऐक्ट का विरोध करने 25-30 हज़ार लोगों की शांतिपूर्ण सभा चल रही थी तभी निहत्थे बच्चों,महिलाओं व पुरुषों पर बिग्रेडियर जनरल रेगीनाल्ड डायर ने बाग़ के निकास द्वार को बंद करवाकर गोलियाँ चलाने का आदेश दिया जिसमें एक हज़ार से अधिक लोग शहीद हुए और हज़ारों घायल हुए। इस हत्याकांड के बाद देश में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध आक्रोश बढ़ गया। परिणामस्वरूप हंटर कमीशन नियुक्त हुआ जिसने जनरल डायर को दोषी माना और उससे इस्तीफ़ा लिया गया तथा उस क्रूर हत्यारे का लंदन पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ जिसकी मृत्यु 1927 में ब्रेन हेमरेज के कारण हुई।

    जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के समय माइकल ओ ड्वाएर पंजाब का लेफ़्टिनेंट गवर्नर था जो विरोधी स्वरों को कुचलने के लिए कुख्यात था जिसने अपनी रिपोर्ट में सिर्फ़ 200 लोगों के मरने का ज़िक्र किया था। ड्वाएर जनरल डायर के इस कुकृत्य को जाएज़ ठहराता था। पंजाब के युवक सरदार ऊधम सिंह ने 1933 में लंदन पहुँचकर माइकल ओ ड्वाएर को मारने की योजना बनाई जिसे बख़ूबी उन्होंने 13 मार्च 1940 को अंजाम दिया।

ड्वाएर की हत्या के लिए क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को फाँसी दी गई। हमारे राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी आज़ादी की रक्षा करें और देश की एकता व अखंडता के लिए अनवरत समर्पित रहकर कार्य करें।

आइए पढ़ते हैं आज की पसंदीदा रचनाएँ-

मुझे अटल विश्वास है खुद पर

मुझे नही  किसी की  आवश्यकता

अपने पर ही आधारित रहूँगा

किसी को कुछ ना  कहूं

यह कोई नहीं समस्या  है |

एक प्यास जो अंतहीन है

पाने की हर बात भरम  है

जो भी अपना मिला हुआ है,

बनने की हर आस भुलाती

हर उर भीतर खिला हुआ है !

अनाहूत वृष्टि--

है प्राण वायु शिथिल निःश्वास में, अदृश्य
माधुर्य छुपा रहता है असमय की
सींच में, चंद्रबिंदु की तरह पड़े
रहते हैं सजल भावनाएं
पलकों के बीच में |

बदले पृष्ठ इतिहास के

करुणा के भूषण त्याग कर

यह कैसा धर्म प्रचार?

संस्कृतियों के घाट पर

अब होता व्यभिचार!

यह कैसा ढोंग-प्रलाप है

है कैसा यह संताप?

#हैसियतों के हिसाब से यहाँ #कायदा .

सड़ता है जैल में वह तबका,

खर्चा कानून का जो न दे सका,

रसूख वालों के लिये तो,

आधी रात भी दरवाजा  है खुला।

*****

फिर मिलेंगे।

रवीन्द्र सिंह यादव

 

5 टिप्‍पणियां:

  1. जलियांवाला बाग
    शहीदों को नमन
    आभार
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. आभार सहित धन्यवाद रविन्द्र जी मेरी रचना को आज के अंक में स्थान देने के लिए |

    जवाब देंहटाएं
  3. सुप्रभात! बैसाखी की शुभकामनाएँ! वीर शहीदों को तथा जलियाँवाला बाग में हत होने वाले सभी देशभक्तों को शत शत नमन! पाँच रचनाओं का सुंदर गुलदस्ता, उसमें मन पाये विश्राम जहाँ को भी स्थान देने के लिए शुक्रिया रवींद्र जी !

    जवाब देंहटाएं
  4. जलियांवाला बाग के वीर शहीदों को शत शत नमन ।
    आदरणीय सर , मेरी लिखी रचना को इस मंच स्थान देने के लिए बहुत धन्यवाद ।
    सभी संकलित रचनाएं बहुत उम्दा है , सभी आदरणीय को बहुत बधाइयां ।
    सादर ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।