---

शनिवार, 20 मार्च 2021

2073... आक्रोश


हाज़िर हूँ...! उपस्थिति दर्ज हो...

 यही तो पता नहीं है कब किनसे किनका साथ छूट जाएगा

किसके पास कितनी साँसें बची है कब डोर से पतंग कट जाएगा..

पटना आ गयी हूँ...

किसी ने गाड़ी को स्टार्ट कर छोड़ दिया है..

यह अनुभूति लगातार बनी हुई है दाहिने ओर सर में मेरे...

फैला हुआ है

आक्रोश

यह सब, सिर्फ ,तुम्हें गूँगा करने की चाल है

क्या तुमने कभी सोचा कि तुम्हारा-

यह जो बुरा हाल है

इसकी वजह क्या है

इसकी वजह वह खेत है

जो तुम्हारी भूख का दलाल है

आह। मैं समझता हूं कि यह एक ऐसा सत्य है

जिसे सकारते हुए हर आदमी झिझकता है

आक्रोश

 इन प्रसंगों में कवि के ग्रामीण संस्कार खुलकर बोलने लगते हैं।

                  वह मुँह अंधेरे उठ गयी है

                  तुडे में विनौले मिलाती

                  भैसों को डाल रही सानी

                  थाण से उठाती गोबर

                  दिन चढे़ उपले थापेगी (पृष्ठ 10)

आक्रोश

सवाल उठाने की बेचैनी इतनी कि कवि आगे बोल पड़ता है -‘देर मत करो पूछो/ आग दिल की बुझ रही है/ धुआं-धुआं हो जाए छाती इससे पहले/ मित्रों ठंड से जमते इस बर्फ़ीले समय में/ आग पर सवाल पूछो/ माचिस तीली की टकराहट की भाषा में... मित्रों उससे इतना जजरूर पूछो कि/ हमारे हिस्से की धूप/ हमारे हिस्से की बिजली/ हमारे हिस्से का पानी/ हमारे हिस्से की चांदनी का/ जो मार लेते हो रोज़ थोड़ा-थोड़ा हिस्सा/ उसे कब वापस करोगे/ मित्रों यह जिंदगी है/ आग पानी आकाश/ बार-बार पूछो इससे/ हमेशा बचाकर रखो एक सवाल/ पूछने की हिम्मत और विश्वास...’

क्रोध

कब? कहाँ कहेगा?,पता नहीं

स्थितियों,परिस्थितियों का

ध्यान नहीं रखेगा

क्या तुम्हें अच्छा लगेगा ?

हो सकता है

व्यक्तियों के समूह में

तुम्हारा मखौल उड़ाया जाए

आज़ादी बरक्स

आक्रोश की अभिव्यक्ति भी अगर कोई सोचे कि, वह किसी तय शुदा मापदंडों पर ही होगी तो यह भ्रम है । आक्रोश को आप ज्वालामुखी जानिये । उबलता रहता है अंदर अंदर, और जब उबाल निर्बंध हो जाता है तो फट पड़ता है । फिर चाहे गाँव के गांव जल जाएँ या लावा जहां तक भी जाए, फैलता ही रहता है । ऐसी ही प्रवित्ति है, आक्रोश की । जब फूटता है तो वह भी शब्दों की मर्यादा तोड़ कर ही निकलता है । इन कविताओं में शब्दों की मर्यादा टूटी है और कुछ शब्द असहज कर सकते हैं । पर यह प्रलाप क्यों ? आक्रोश का ही तो परिणाम है । पर आक्रोश क्यों ?? बस हम सब इसकी खोज में नहीं पैठना चाहते हैं । क्यों कि यह सारे आदर्शों को बेनकाब कर देगा, सारे सुसंस्कृत शब्दों को अनाव्रित्त कर देगा ।

>>>>>>><<<<<<<

पुनः भेंट होगी...

>>>>>>><<<<<<<

10 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात..
    हमेशा की तरह लाजवाब
    आभार..
    सादर नमन..

    जवाब देंहटाएं
  2. Your articles are always so thoughtful.
    It always tells me about new things.
    Thanks a lot.
    Check the link given below
    b.tech college in Hajipur

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति।
    आक्रोश।

    जवाब देंहटाएं
  4. आक्रोश विषय पर इतनी सुंदर प्रस्तुति देने के लिए आभार प्रिय दीदी। आक्रोश मन की दमित कामनाओं का विस्फोट कहा जा सकता है। किसी अन्याय या अव्यस्था के प्रति उपजा असंतोष आक्रोश के रूप में क्रांति का उद्घोष अक्सर बहुत सार्थक सुधारों का मार्ग प्रशस्त करता है। आजके लिंक संयोजन में आजादी बरक्स लिंक ने मुझे अनायास दोपदी सिंगार की याद दिलादी
    जिसे उस समय मैंने शब्दांकन् पर पढ़ा था। । दोपदी सिंगार की यथार्थवादी सोच से बंधी रचनाओं ने कुछ साल पहले फेस बुक के जरिये कथित बुद्धिजीवी वर्ग को दो फाड़ कर दिया था। किसी को उनमें शोषितआदिवासी नारी वर्ग औरसमाज का नंगा सच स्वीकार्य ना हुआ और उसे दिल्ली में बैठे खुराफाती बुद्धिजीवियों की शरारत बताया तो किसी ने इसे जस का तस स्वीकार कर एक आदिवासी आक्रांत नारी का सशक्त स्वर माना। पर मुझे वो रचनाएँ आदिवासी समाज का वो जहरीला सच लगी जिसे देखने के लिए साधारण आँखें पर्याप्त नहीं। उसके लिए आदिवासी नज़र होना जरूरी है। वीभत्स सच्चाई शब्दों में पढ़ना इतना कष्ट दायक है तो सच मे कितनी भयावह होती होगी, ये सोचने की बात है। खासकर कथित नारीवादी - महिला रचनाकारों को दोपदी को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। कोटि आभार और प्रणाम इस भावपूर्ण प्रस्तुति के लिए🌹🌹🙏❤❤

    जवाब देंहटाएं
  5. क्षमा करें । ये चर्चा आज ही घूम पाई । आक्रोश वैसे ही आकर्षित करने वाला शब्द है ऊपर से पहले लिंक कवि धूमिल पर लिखा लेख ।आनंद ही आ गया । द्रोपदी सिंघार के विषय में रेणु ने पूरा विश्लेषण कर ही दिया है ।फेसबुक पर ही मैंने भी जाना था इनके बारे में । अजब गुलगपाड़ा मचा था । लोग फेक आई डी का दावा कर रहे थे ।
    आप चुन चुन कर आक्रोश के लिंक्स ले आयी हैं ।
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. हमेशा की तरह रोचक अंक दी।
    सादर प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।