---

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

1880 खबरची और खबर कर ना कुछ गठजोड़

नमस्कार
भाई रवीन्द्र जी भूल गए लगता है
लगता है क्या भूल ही गए
चलिए आज हम लोग भी भूल गए
रात 3.30 को उठकर भी नज़र इधर नही मारी
अमूमन देख ही लेते है पर भूल गऐ...
आज की रचनाएँ देखिए..


बदलता हुआ वक़्त ....राजीव डोगरा ’विमल’

वक़्त के पन्नों पर
सब कुछ बदल जाएगा
जो लिखा है नसीब में
वो भी मिल जाएगा।


हठात् एक दिन ...  शान्तनु सान्याल

फिरकी की तरह वक़्त घूमता
रहा, लम्हें टूट कर यहाँ
वहां बिखरते रहे,
कुछ मासूम
पौधे, रूखे
दरख़्त
में तब्दील होते चले गए, कुछ
वक़्त से पहले ठूंठ हो गए


उफ़ शराब का क्या होगा ... दिगम्बर नासवा

इस निजाम में सब अंधे
इस किताब का क्या होगा

मौत द्वार पर आ बैठी
अब हिसाब का क्या होगा


जिल्द पर मत जाना

मुझे समझाया गुरु ने 
जिल्द पर मत जाना 
वह बताती नहीं मजमून भीतर का 
उन्हें मत सुनना जो कहें --
' हम तो वे हैं जो 
मजमून भाँप लेते हैं लिफाफा देखकर '


हर मौके पर काम आते है डॉ. जोशी

हर उस पन्ने
पर लिख कर
जो देश के
ज्यादातर
समझदार
लोगों तक
पहुँचता हो
खबर ऐसी
होनी चाहिये
जिसके बारे में
किसी को कुछ
पता नहीं हो
और जिसके होने
की संभावना
कम से कम हो
शर्त है मैं खबर
का राकेट छोड़ूंगा
....
चलिए...
एक झपकी और
सादर



12 टिप्‍पणियां:

  1. आभार
    आपको और
    सखी श्वेता को भी
    शानदार तात्कालिक चयन
    सादर


    जवाब देंहटाएं
  2. आज फिर मुझसे भूल हुई। आजकल करोना के साथ दिल्ली में अचानक डेंगू की तबाही भी बड़े पैमाने पर जारी है। अति व्यस्तता के चलते ब्लॉगिंग की जवाबदेही से ध्यान हट गया और हमारे नियमित कार्यक्रम की लय में व्यवधान उत्पन्न हुआ जिसके लिए क्षमा चाहता हूँ।

    आदरणीय दिग्विजय भाई साहब और श्वेता जी के तात्कालिक निर्णय और परिस्थिति सँभालने के लिए प्रशंसा और आभार।

    सुंदर तात्कालिक प्रस्तुति। सभी रचनाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएँ।



    जवाब देंहटाएं
  3. आभार दिग्विजय जी। आते कहां हैं आप उठा के ले आते हैं कुछ भी 'उलूक' का :) :)

    जवाब देंहटाएं
  4. जल्दी में भी बहुत सुंदर प्रस्तुति।
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. 'हम तो वे हैं जो
    मजमून भाँप लेते हैं लिफाफा देखकर '
    क्यों ऐसा लग रहा है कि
    हम ये काम कर सकते तो
    जीजू को तकलीफ नहीं होने देते
    बढ़िया चयन
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. जबरदस्त हलचल ...
    आभार मेरी गज़ल को जगह देने के लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  7. मेरे कवितांश को अपने ब्लाग पर स्थान देने के लिए आपका धन्यवाद। रचनाओं का चयन सराहनीय है ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।