---

सोमवार, 18 नवंबर 2019

1585..हम-क़दम की पिचानबेवाँ अंक..... आहट

स्नेहिल अभिवादन
--------
सोमवारीय विशेषांक में आपसभी का हार्दिक 
स्वागत।




किसने मेरी पलकों पे तितलियों के पर रखे
आज अपनी आहट भी देर तक सुनाई दी
- बशीर बद्र

दिल पर दस्तक देने कौन निकला है
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में
-गुलज़ार
आहट पर कालजयी रचनाएँ ढूँढते समय वेब पर चंद पंक्तियाँ मिली जो कि मिर्ज़ा गालिब के नाम से प्रेषित की गयी हैं। परंतु इसका ज़िक्र दीवान-ए-"ग़ालिब में नहीं और ना ही गालिब़ ऐसा लिख ही सकते है।
ऐसी अनेक रचनाएँ और क़लाम बेवसाइट पर मिलेंगे जिन्हें कालजयी रचनाकारों का नाम देकर छापा जाता है। ये व्यापारी साइट साहित्य और साहित्यिकार की अमूल्य धरोहर को क्षति पहुँचा रहे हैं। इनपर ध्यान देना हमारा दायित्व है।


इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है, 
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही, 
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥
.....

कुमार रवींद्र
नर्म आहट खुशबुओं की
दबे पाँवों धूप लौटी
और कमरे में घुसी
उँगलियाँ पकड़े हवा की
चढ़ी छज्जे पर ख़ुशी

बात फिर
होने लगी है
फुसफुसाहट खुशबुओं की


आइये अब आपकी रचनाओं का आनंद लेते हैं....

★★★..
आदरणीया साधना वैद
आहट

घटाटोप अन्धकार में
आसमान की ऊँचाई से
मुट्ठी भर रोशनी लिये
किसी धुँधले से तारे की
एक दुर्बल सी किरण
धरा के किसी कोने में टिमटिमाई है !
कहीं यह तुम्हारी आने की आहट तो नहीं !

★★★★★


आदरणीया.कविता रावत
%E0%A4%A4%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%86%E0%A4%B9%E0%A4%9F+....
तनिक सी आहट होती
चौंक उठता आतुर मन
जैसे आ गए वे
जिसका रहता है
दिल को अक्सर
इन्तजार
हर बार
बार-बार
बार-बार.

★★★★★

आदरणीया आशा सक्सेना
द्वार पर तेरी  आहट को
पहचानती हूँ मै
तुझे अपना मान
मेने भूल नहीं की है |
खोई रहती हूँ
तेरी यादों  की दुनिया में
तुझे पा कर  मैंने
कोई  गलती नहीं की है|

★★★★★★

आदरणीया अनीता सैनी
आहट हुई थी उजली आस पर      
हृदय पर अनहोना आभास सीये, 
यथार्थ के नर्म नाज़ुक तार पर, 
दबे पाँव दौड़ती है दावाग्नि-सी, 
ख़ुशबू-सी उड़ती है विश्वास पर, 
आहट हुई थी उजली आस पर  |

★★★★★

आदरणीया कुसुम कोठारी
रश्मियों से ख्वाब

मैं चुनती रही रश्मियां बिना आहट रात भर ,
करीने से सजाती रही एक पर एक धर ,
संजोया उन्हें कितने प्यार से हाथों में,
रख दूंगी धर के कांच के मर्तबान  में ,
सपना देखती रही रातों में जाग-जाग के ,

★★★★★

आदरणीय सुजाता प्रिय
तेरे आने की आहट
हवा के झोंके में होती जो सरसराहट है।
यूं लगता है तेरे आने की यह आहट है।

चाँद को देख चाहत का मन लुभाता है,
ऐसा लगता है तेरे प्यार की मुस्कुराहट है ।

आदरणीया मीना शर्मा 
दो रचना...
एक कहानी अनजानी
फूलों की खुशबू बिखरेगी,
तो बाग भी सारा महकेगा ।
धीमे से आना द्वार मेरे,
आहट से ये मन बहकेगा !
तुम मेरी कहानी अनजानी
सीने में छुपाकर जी लेना !!!

★★★

आदरणीया मीना शर्मा
रात
सरसराहट पत्तियों की,
कह गई हौले से कुछ,
फिर हुई कदमों की आहट,
रुक गई फिर रात...

मेरी निंदिया को चुराकर,
साथ अपने ले गई,
कौन जाने दूर कितनी,
रह गई फिर रात..

★★★★★

आदरणीया अभिलाषा चौहान
हर आहट चौंका देती है

वक्त ने दबे पांव बदली करवट है,
छीन ली हमसे हमारी मुस्कराहट है।
यादों के घने जंगल से आती आहट,
बढ़ा देती हमारी छटपटाहट है।

अब तो मिलना भी तुमसे मुश्किल है,
सम्हाले सम्हलता अब नहीं दिल है।
मिल न पाएंगे ख्वाबों में भी कभी,
सोच कर होती बहुत घबराहट है।


★★★★★

आदरणीया उर्मिला सिंह 
आहट


धीरे धीरे एक आहट सुनाई  दे रही....

क्रोध,ईर्ष्या,द्वेष,व्यभिचार आक्रामक हो रहे 
क्षमा शील ह्रदय ,आज सूखी नदिया हो गये
बिक रहा ईमान चन्द सिक्को में यहाँ
प्रेम विहीन जीवन आज श्रीहीन बनते जा रहे

धीरे धीरे एक आहट सुनाई दे रही....
रोक लों अभी भी क्रूरता के मनहूस सायें  को 
मन को छलनी कर ,लील जाएगी मानवता को
शैने-शैने मानव आदी हो गा इस कुकृत्य का
खून की नदियाँ  बहेगीं होगा नृत्य  व्यभिचार का



★★★★★★

आज का हमक़दम आपको कैसा लगा/
आप सभी की प्रतिक्रिया सदैव 
उत्साह बढ़ा जाती है।
हमक़दम का अगला विषय 
जानने के लिए पढ़े
कल का अंक।

#श्वेता

19 टिप्‍पणियां:

  1. कहीं मां सुन रही है बच्चे की आहट,
    कहीं रात की बैचेन शांति में सरसराहट है
    कहीं धुंधली आस के पार जाने का सुराख़ है
    और कहीं समाज में फैल रही निरन्तर बुराइयों की आहट जोरों से सुनाई दे रही है।

    सब रचनाएं उम्दा हैं।

    आज कल ग़ालिब के नाम से नेट जगत में क्या क्या नहीं चलता, किसी से छुपा नहीं हैं। किसी भी अजुल-फजूल बात को ग़ालिब के नाम से बोल दिया जाता है ये उसकी महानता पर दाग लगाने जैसा है। हम उनकी बुक नहीं पढ़ते बल्कि जो कचरा फैला पड़ा है उसको ही यत्र-तंत्र फैलाकर ग़ालिब नाम की सुंदर कसीदे वाली चादर डाल देते हैं।
    'हमारे' इस प्रमाणिक ब्लॉग पर मौलिक प्रस्तुतियां ही प्रस्तुत करी जाएं इसका ख़्याल रखना बहोत जरूरी है।

    मैं श्वेता जी का आभार व्यक्त करता हूँ। 🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. खूबसूरत रचनाओं का संकलन..
    बधाई श्वेता जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. आज का हमकदम बहुत ही सुंदर लगा।हर कदम पर आहट सुनाई पड़ी।सभी रचनाएँ एक-से बढ़कर एक है। सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका आभार व्यक्त करती हूं. सभी रचनायें बहुत सुन्दर है!

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर संकलन रचनाओं का |मेरी रचना शामिल कटाने के लिए आभार सहित धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह!!श्वेता ,बहुत खूबसूरत संकलन ,सुंदर भूमिका के साथ ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर रचनाएं ! हार्दिक आभार हृदय तल से धन्यवाद मेरी रचना को आज के अंक में सम्मिलित करने के लिए श्वेता जी ! सप्रेम वन्दे !

    जवाब देंहटाएं
  8. हम-क़दम की पिचानबेवाँ अंक "आहट" की सुन्दर प्रस्तुति में मेरी पोस्ट शामिल करने हेतु आभार!

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर सार्थक भुमिका के साथ सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति आहट विषय पर सभी रचनाकारों ने शानदार लिखा है सभी को बधाई।
    मेरी रचना को शामिल करने के लिए हृदय तल से आभार।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.
    मुझे स्थान देने हेतु बहुत बहुत आभार श्वेता दी.
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर संकलन, उतनी ही खूबसूरत भूमिका। मेरी रचनाओं को शामिल करने हेतु बहुत बहुत आभार। कुछ निजी कारणों से लेखन को कुछ समय के लिए विराम देने की मजबूरी है। आप सभी को पढ़ते रहने का सौभाग्य मिलता रहे। सादर, सस्नेह।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।