---

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

1126...स्वतंत्रता का अर्थ उस पीढ़ी से पूछो जिसने पराधीनता का दर्द झेला है...

सादर अभिवादन। 
कल देश ने धूमधाम से मनाया 72 वाँ स्वाधीनता दिवस। हमें सदैव स्मरण रहनी चाहिए अपने स्वतंत्रता संग्राम की शौर्य और क़ुर्बानी से भरी अनमोल गाथा। नयी पीढ़ी में स्वतंत्रता के मूल्य स्थापित करना हमारा दायित्य है। 
"स्वतंत्रता का अर्थ वह क्या जाने 
जो स्वतंत्र वातावरण में खेला है,
स्वतंत्रता का अर्थ उस पीढ़ी से पूछो 
जिसने पराधीनता का दर्द झेला है।"
(मेरे काव्य संग्रह "प्रिज्म से निकले रंग" से ) 

आइये स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न ब्लॉग्स पर रचनाकारों के सारगर्भित भावपूर्ण उद्गारों में निहित संदेशों से आपको अवगत कराते हैं- 





स्वतंत्रता का अर्थ खुली छूट नहीं होती है
अत्यधिक स्वतंत्रता सबकुछ चौपट करती है
लोहा हो या रेशम दोनों बंधन एक जैसे होते हैं
फायदे अक्सर आदमी को गुलाम बना देते हैं




इसकी उज्ज्वला धवला छवि
जन-जन के हृदय समायी है
स्वर्ण मुकुट सम शोभित हिमगिरि
केसरिया गौरव बरसायी है।
श्वेत धवल गंगा सम नदियों से
गौरव गान देता सुनाई है
सदा सम्मान हमारा बढ़ा रही
तो क्यों न हम अभिमान करें
यह मातृभूमि गौरव अपना
फिर क्यों न इसका मान करें



  
माना हमने कभी लड़ी नहीं,
देशहित में एक लड़ाई। 
पर हमको जब-जब मौका मिला,
हम ने भी, जान लगाई। 




वही वतन है आज
हम वतन के वाशिंदे 
बना कर धर्म जाति की
दीवारें और वोट के फन्दे
लडें आपस में और पहुंचाए
वतन की संपत्ति को नुकसान
आरक्षण बन गया है ढाल
चुनावी वादों में
बने मंदिर और मस्जिद भी





साल बहत्तर उमर हो रही,अभी भी चलना सीख  रहा,
दृष्टिभ्रम विकास नाम का,छल जन-मन को दीख रहा।
जाति,धर्म का राग अलाप,भीड़ नियोजित बर्बरता,
नहीं बेटियाँ कहीं सुरक्षित,बस नारों में गूँजित समता।

चलते-चलते ब्लॉग "मेरी धरोहर" से एक नायाब प्रस्तुति- 




बुझा है दिल भरी महफ़िल में रौशनी देकर,
मरूँगा भी तो हज़ारों को ज़िन्दगी देकर
क़दम-क़दम पे रहे अपनी आबरू का ख़याल,
गई तो हाथ न आएगी जान भी देकर


हम-क़दम के बत्तीसवें क़दम
का विषय...
यहाँ देखिए...........

आज बस यहीं तक। 
फिर मिलेंगे अगले गुरूवार। 
रवीन्द्र सिंह यादव  

10 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात रवीन्द्र भाई
    बढ़िया रचनाएँ
    आभार
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! सुन्दर संकलन!!! बधाई और आभार!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन रचनाएं सुंदर प्रस्तुति सभी रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति में मेरी पोस्ट शामिल करने हेतु आभार!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति। सभी रचनाकारों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुन्दर हलचल प्रस्तुति सभी चयनित रचनाकारों को बधाई मेरीरचना को सम्मिलित करने के लिए धन्यवाद आदरणीय 🙏

    जवाब देंहटाएं
  7. रवीन्द्र जी, आभार,सुन्दर प्रस्तुति,इस चर्चा में सम्मलित सभी रचनाकारों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. सार्थक सुंदर प्रस्तुति ,सभी चयनित सामग्री प्रशंसनीय।
    सभी रचनाकारों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. "स्वतंत्रता का अर्थ वह क्या जाने
    जो स्वतंत्र वातावरण में खेला है,
    स्वतंत्रता का अर्थ उस पीढ़ी से पूछो
    जिसने पराधीनता का दर्द झेला है।"

    बेहद सारगर्भित पंक्तियाँ.है रवींद्र जी।

    कम शब्दों में कही गयी अर्थपूर्ण भूमिका के साथ बेहद उम्दा रचनाओं का संयोजन है आज के अंक में।

    सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।