---

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

1119....तो घायल होकर कभी तूं नीड़ में लौट आता है...

सादर अभिवादन। 
सावन शिवरात्रि है आज। 
शिव जी के भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिये 
गंगा नदी से पात्रों में गंगाजल भरकर, काँवड़ में सजाकर कंधे पर रखकर; पैदल चलकर भक्ति-भाव व समर्पण के साथ अपने-अपने गंतव्य पर पहुँचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन शिवरात्रि 
में शिव जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।
              काँवड़ियों की यह यात्रा एक तपस्या की तरह होती है। मैंने इन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में काँवड़ कन्धे पर रखकर चलते हुए देखा है। 
कोई तो सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर पूरी करते हैं। पैदल यात्रा की शुरुआत गंगातट से ही हो जाती है। इनके पैरों में जूते-चप्पल के अलावा कपड़े बंधे हुए भी दिखायी देते हैं कभी इन्हें नंगे पाँव चलते हुए भी देखा जा सकता है। अब इनमें  महिला काँवड़ियों को भी देखा जा सकता है। इन्हें शारीरिक कष्ट की कोई परवाह नहीं होती है। इनके सूजे हुए पाँव, तलवों में छाले आदि मैंने अक्सर देखे हैं।   
दिल्ली में काँवड़ियों की सेवा और सहायता के लिये सड़कों पर विशाल काँवड़ शिविर लगाये जाते हैं। 
काँवड़-यात्रा से अब अनेक विवाद भी जुड़ गये हैं जिन्हें हम इस दौरान देखते और पढ़ते रहते हैं। परसों दिल्ली के मोती नगर इलाक़े में किसी काँवड़िये की काँवड़ सड़क पर चलती एक कार से टकरा गयी तो काँवड़ियों ने अपना सारा ग़ुस्सा लाचार पुलिस के सामने कार पर उतारा। 
यह विचारणीय विषय है कि धार्मिक आयोजनों के प्रभाव में क़ानून हद तक लचर क्यों हो जाता है ?

आइये अब आपको आज की पसंदीदा रचनाओं की ओर ले चलते हैं -          


कि मौन मुग्ध उजली वादियों में
सुदूर कहीं किसी छोर से हवा के पंखों पर सवार हो आती
अपने नाम की प्रतिध्वनि की गूँज मैं सुन लूँ
और वहीं पिघल कर धारा बन बह जाऊँ,
लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाता
और मैं अपनी अभिलाषा को कभी कुचल नहीं पाती ।

मेरी फ़ोटो

सामने से किसना दर्जी की भैंस रस्सी तुड़ा कर भागती हुई आ रही थी. भैंस माता के दर्शन कर भानू पंडितजी की बांछे खिल गईं. अब किसना दर्जी का उधार उसकी भैंस अपने घर बांधकर वसूल हो जाएगा. भूसन लुहार के घर कोई गाय-भैंस तो नहीं थी पर उसके औज़ारों को दूसरे लुहारों को बेचकर हज़ार -पाँच सौ तो इकट्ठे हो ही जाने थे. गांव के दो दर्जन मृतकों के अन्तिम संस्कार का जिम्मा भी तो पंडितजी को ही मिलना था. उसमें भी दान-पुण्य के रूप में उन्हें मोटी रकम हासिल होने वाली थी. अब तक दुखी भानू पंडितजी का चित्त गद्गद हो चुका था. उन्होंने श्रद्धापूर्वक हाथ जोड़ कर इन्द्रदेव को उनकी महती कृपा के लिए धन्यवाद दिया.

रेवा दीदी....रेवा टिबड़ेवाल 



ये सिर्फ संबोधन
नहीं प्यार है
दीदी तुम माँ तो नहीं
पर उससे कम भी नहीं
जानती हूँ
मेरे दुःख में
 तुम्हारी आँखें भी भर

आती है





तो घायल होकर कभी तूं नीड़ में लौट आता है
फिर अगली उड़ान को तूं तैयार हो जाता है
कितने सुख और दुख कितने बांहों में भरता है
तेरे अंदर कर्ता के गुण तूं खुद भाग्य विधाता है।




राहत शिविर,रिरियाता बेबस
दानों को मोहताज़ कलपता
लाशों का व्यापार सीख कर

मददगार अपना घर भरता


आप सभी पढेंं और विचारों को अभिव्यक्त करें..
और देखें सप्ताह का विषय
यहाँ देखिए...........


आज के लिये इतना ही 
अब आज्ञा दीजिये।
कल की प्रस्तुति - आदरणीया श्वेता सिन्हा जी  

रवीन्द्र सिंह यादव 
                    

14 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात
    बेहतरीन प्रस्तुति
    ओम नमः शिवायः
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभ प्रभात सस्नेहाशीष संग
    कांवरियों का क्रोध के सामने पुलिस नहीं लाचार होती लाचार होती है अंधभक्ति...
    कांवर के आड़ में चोर लुटेरे गुंडे हैं इस सोच से काम होना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन लिंक्स चयन एवम प्रस्तुतिकरण ....

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर हलचल प्रस्तुति। काँवड़ियों को लेकर हर साल ही कोई ना कोई ऐसा समाचार पढ़ने को मिलता है। बेहतरीन भूमिका एवं सुंदर रचनाओं का संकलन।

    जवाब देंहटाएं
  5. शुभ प्रभात .. दिल्ली के मोतीनगर की घटना निंदनीय है,कोई भी धर्म या सम्प्रदाय हिंसा और आक्रामकता को कभी प्रोत्साहित नही करता यह मात्र अंध भक्ति ही और भक्ति कम दिखावा ज्यादा है।
    सुंदर संकलन हलचल की तरफ से शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह!!सुंदर प्रस्तुति रविन्द्र जी ...।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर रचनाओं का संकलन ! मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार रवीन्द्र जी ! दिल्ली के मोतीनगर में काँँवड़ियों का उपद्रव किसी भी दृष्टिकोण से सही एवं क्षम्य नहीं है ! धार्मिक गतिविधि से जुड़े होने का यह अर्थ कदापि नहीं कि वे एक सामान्य नागरिक से ऊपर हो गए हैं या सारा अनुशासन एवं कायदा क़ानून उनकी जेब में आ गया है ! पुलिस को भी लाचार होने की कतई ज़रुरत नहीं होती है ! ऐसी स्थिति आये तो पूरी सख्ती के साथ उपद्रवकारियों से निबटना चाहिए और उन्हें दण्डित करना चाहिए ताकि जन धन की हानि को रोका जा सके !

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहतरीन भूमिका
    सुंदर रचनाओं का संकलन।

    जवाब देंहटाएं
  9. भक्ति किसी दिखावे की मोहताज नहीं होती।
    आस्था के नाम पर गलत तरीके से शक्ति प्रदर्शन करना कहीं से ही उचित नहीं।
    अच्छी समसामयिक भूमिका के साथ बेहद उम्दा रचनाओं के इस सुंदर संकलन में मेरी रचना को मान देने के लिए सादर आभार आपका आदरणीय रवींद्र जी।

    जवाब देंहटाएं
  10. शानदार प्रस्तुति, मेरी पंक्तियों को शीर्ष स्थान पर देख अनुग्रहित हुई मेरी रचना को सामिल करने के लिये सादर आभार ।
    भुमिका अवसर के अनुरूप, सिर्फ कावड़िये ही नही जहाँ तहाँ समूह मिल कर मन मानी करते दृष्टि गोचर हो रहे हैं।
    बहुत सुंदर प्रस्तुति।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  11. धर्म कोई भी हो झूठा दिखावा, आडम्बर, हिंसा करना अच्छी बात नहीं है
    आज का संकलन बहुत ही उम्दा हैं

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।