---

मंगलवार, 8 सितंबर 2015

आज विश्व साक्षरता दिवस पर शुभ कामनाएँ....अंक बावन














एक बार एक कवि हलवाई की दुकान पहुँचे,
जलेबी और दही ली और वहीं खाने बैठ गये।
इतने में एक कौंआ कहीं से आया और
दही की परात में चोंच मारकर उड़ चला।
हलवाई को बड़ा गुस्सा आया
उसने पत्थर उठाया और कौंए को दे मारा।
कौंए की किस्मत ख़राब,
पत्थर सीधे उसे लगा और वो मर गया।
कवि महोदय के हृदय में ये घटना देख  दर्द जगा।
वो जलेबी, दही खाने के बाद पानी पीने पहुँचे

तो उन्होने एक कोयले के टुकड़े से वहाँ एक पंक्ति लिख दी :-
"काग दही पर जान गँवायो"
कवि ने सही लिखा..

एक अन्य ने ऐसा पढ़ा..
"कागद ही पर जान गँवायो"

और एक असफल प्रेमी ने कुछ यूँ पढ़ा
"का गदही पर जान गँवायो"

यहाँ पर एक अधिक लिंक है....

चलिए चलते हैं लिंक्स की ओर....

"बड़े मियां बिल्ली तो आपने बेच दी। अब इस पुराने कटोरे का आप क्या करोगे? इसे भी मुझे ही दे दीजिए। बिल्ली को दूध पिलाने के काम आएगा। चाहे तो इसके भी 100-50 रुपए ले लीजिए।' 
.........
जुम्मन मियां ने जवाब दिया, "नहीं साहब, कटोरा तो मैं किसी कीमत पर नहीं बेचूंगा, क्योंकि इसी कटोरे की वजह से आज तक मैं 50 बिल्लियां बेच चुका हूं


आम बच्चों की तरह
कागज की कश्ती बनाना
उसे पानी में तैराना
तैरते देखना
खुश होना
तालियाँ बजाना
मैंने भी किया था


सुनते हैं कि बुढ्ढे के कुर्ते में एक कागज भी मिला है।"
- "ओह!"
- "हाँ भाई, सिर्फ एक पंक्ति लिखी हुई थी - दवाईयों और इलाज में काफी पैसे खर्च होते हैं, पर एक पुड़िया जहर तो २ रूपये में आता है ना!!!"


तोहरे साथ हमेशा  
धोखा होला गंगा माई | 
सिर्फ़ तमाशा देखत हौ  
हर टोला गंगा माई |

और ये आज का अंतिम सूत्र...


सूखे खेत चिंघाड़ते ही हैं
निर्विवाद सत्य है ये
फिर क्यों शोर मचा रही हैं
आकाश में चिरैयायें

आज्ञा दें....
फिर मिलेंगे और मिलते रहेंगे
यशोदा















3 टिप्‍पणियां:

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।