---

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

4249...तुम मेरे गीतों को गाना

 मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------

पूजने का अर्थ है विशेष सम्मान देना। भारतीय संस्कृति में दैनिक जीवन से जुड़ी मुख्य चीज़ों को, जो जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती उसे पूजने की परंपरा है।

 उसी क्रम में-

देवताओं के वास्तुकार और धरती के प्रथम शिल्पकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती हर वर्ष 17 सितम्बर को बड़ी धूम-धाम से मुख्यतः कर्नाटक,असम,पश्चिमी बंगाल,बिहार,झारखंड, ओड़िसा और त्रिपुरा में मनायी जाती है। 

 कल-कारखानों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा विशेष रुप से की जाती है जिसपर देश के लगभग सभी प्रदेशों की बहुत बड़ी आबादी जीवन-यापन के लिए निर्भर है।


कलियुग का एक नाम कलयुग यानि कल का युग भी है।

 'कल' शब्द का एक मतलब यंत्र भी होता है यानि यंत्रों का युग सोचिए न हम सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हजारों यंत्रों के सहारे ही तो चलते हैं, तो ऐसे में जो यंत्रों के देव माने गये हैं उनको हम भूल कैसे सकते हैं।


आज की रचनाएँ-


इन्हें गाते गाते, नयन नम ना करना,
इन्हें गुनगुनाते सदा मुस्कुराना  !
ये सुरभित सुमन तुमको सौंपे है मैंने
हृदय के सदन में, इनको सजाना !
ये जब सूख जाएँ, इन्हें भाव से तुम
स्मृतियों  की गंगा में, साथी बहाना !
जब तक श्वासों में सरगम है,
तुम मेरे गीतों को गाना !
मनवीणा के, मौन स्वरों को
साथी, झंकृत करते जाना ।




आगा-पीछा सोच-सोच के 

मन के हाल बुरे कर आये,  

शगुन-अपशगुन के फेरे में 

मोती से कई दिन गँवाये ! 


मन का क्या है, आज चाहता 

कल उसको ख़ारिज कर देता, 

छोड़ो इसकी चाहत, ख्वाहिश 

हर पल का तुम रस पी लेना !





ज़मी की जुल्फों से
घास के लहराते गेसू, 
हवा से बातें करते, 
डाकिया बादल, 
उम्मीदों के ख़त लिए बहते।

खयालों के मानिंद 
आसमान का रंग बदलता, 
कभी हल्का, कभी गहरा, 
बिन बोले ही सब कहता।




भेड़िए भले ही लुप्त होने को हैं पर,
इंसानी भेड़ियों के हमले आम हो गए। 

द्रोपदी की अस्मत बचाने को क्यों,
कलयुग में जुदा घनश्याम हो गए। 



मधुसूदन हम जानते, सीधी-सी यह बात। 

भटकें रास्ता नारियाँ, युद्ध बिगाड़े जात ।। 


दानव फिर तांडव करें, जब मिट जाए धर्म। 

जान बूझकर हम करें, कैसे ऐसा कर्म ।। 



----------

आप सभी का आभार।
आज के लिए इतना ही 
मिलते हैं अगले अंक में।

4 टिप्‍पणियां:

  1. 'कल' शब्द का एक मतलब यंत्र भी होता है यानि यंत्रों का युग सोचिए न हम सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हजारों यंत्रों के सहारे ही तो चलते हैं,
    ये सच में कलयुग है , यंत्रयुग है . विश्वकर्मा जयंती पर हम यंत्रों के देवता , निर्माण के देवता से यह प्रार्थना करें कि वे मनुष्यों को यंत्रों का सदुपयोग करने की सदबुद्धि प्रदान करें .
    मेरी रचना को अंक में शामिल करने हेतु बहुत बहुत आभार प्रिय श्वेता और पुनः यही स्नेहिल अनुरोध सबसे -
    तुम मेरे गीतों को गाना !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर अंक, अर्जुन विषाद भाग -4 को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु हार्दिक आभार आदरणीय

    जवाब देंहटाएं
  3. भगवान विश्वकर्मा को प्रणाम और सभी को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ ! सार्थक भूमिका और सुंदर रचनाओं का चयन, आभार श्वेता जी !

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।