---

सोमवार, 22 जुलाई 2024

4194 ...दादा चले गए मात्र अट्ठाईस की उम्र में

सादर नमस्कार



दारिद्रयदहन शिवस्तोत्र
श्रावण मास में प्रतिदिन
भगवान शंकर का पूजन करके
दारिद्रयदहन शिवस्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
इससे शिव की कृपा से दरिद्रता का नाश होता है,
अथाह धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है,
मिलती है आर्थिक संकटों से मुक्ति

विश्वेश्वराय नरकार्णवतारणाय
कर्णामृताय शशिशेखरधारणाय।
कर्पूरकांतिधवलाय जटाधराय
दारिद्रयदुःखदहनाय नमः शिवाय ॥1॥


अब रचनाओं का आस्वादन करें
****


इस मौसम में जठराग्नि मंद पड़ जाती है। सर्दी, खांसी, फ्लू, डायरिया, डिसेंट्री, जोड़ों का दर्द और न जाने क्या-क्या, अपने-अपने ढोल-मंजीरे ले शरीर के द्वार पर दस्तक देने लगते हैं। वैसे तो अधिकांश लोग अपना ख्याल रखना जानते हैं, फिर भी हिदायतें सामने दिखती रहें तो और भी आसानी हो जाती है, क्योंकि उनके प्रयोग से लाभ ही होता है नुक्सान कुछ भी नहीं है ! मेरे एक मित्र मधुसूदन जी वैद्य हैं। वर्षों से बिना किसी अपेक्षा के लोगों का हितचिंतन करते आ रहे हैं।




दादा चले गए मात्र अट्ठाईस की उम्र में
दादी को सौंपकर उनके हिस्से का अंधेरा




मानो ..
लटके हों
गुच्छ में,
अपने
क्षुप से,
काले-रसीले,
खट्टे-मीठे
मकोय
शुष्क
कवच में .. बस यूँ ही ...




चुप से रहने लगे, गुनगुनाते से वे पल,
खुद में खोए, इठलाते से वो पल,
बड़े बेरंग से, लगने लगे,
रंगी ये साए....






प्रश्न तो कभी कभी
बस होते हैं जरूरी
क्योंकि प्रेमिल संवाद को देते हैं ठौर।
ठीक कुछ ऐसा जैसे मेरे सपनीली
अँधेरी शाम में
तुम हुई थी करीब
खोती हुई चेतना को मेरे कांधे पर रख कर
और मैं महसूस रहा था
उन गर्म सांसों से भरी आहों को



किताबें, जिनसे बचपन में 
बड़ी दोस्ती हुआ करती थी मेरी,
अब अजनबी लगती हैं, 
वे तैयार हैं पढ़े जाने के लिए,
मैंने ही अनदेखी की है उनकी. 



आज बस इतना ही
कल छुटकी श्वेता
सादर

6 टिप्‍पणियां:

  1. सावन मन भावन
    शुभकामनाएं
    आभार
    वंदन

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सावन का महीना, पवन करे शोर ~~~
      आज सुबह से ही मूसलाधार वर्षा हो रही देहरादून में ...
      आपको भी -
      शुभकामनाएँ
      आभार
      वंदन

      हटाएं
    2. शोर नही बाबा सोर,सोर..

      हटाएं
  2. जी ! .. सादर नमन संग आभार आपका .. हमारी बतकही को अपने मंच पर अपनी इंद्रधनुषी प्रस्तुति तक .. आयी बरसात की तरह .. ले आने के लिए .. बस यूँ ही ...🙏

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।