---

मंगलवार, 28 मई 2024

4140...बिछड़न की एक आवाज़ ...

 मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------
बच्चे,बूढ़े,जवान,स्त्री या पुरुष हर किसी के चेहरे पर सबसे
प्यारा लगता है मुस्कान का गहना।
तन का बहुमूल्य श्रृंगार जिससे व्यक्तित्व निखर जाता है जिसे
 देखकर सुखद अनुभूति होती है।
आपने कभी महसूस किया है प्रकृति की मुस्कान,
फूल,तितली,पेड़,बादल ,झरने,बारिश,धूप
हवाएँ,चिड़िया, सब मुस्कुराते है और
जगत में प्राण की संजीवनी 
प्रवाहित करते हैं।
मन अगर उदास हो तो किसी मासूम-सी
मुस्कान का जादू चल ही जाता है।
*
शीशा है ज़िंदगी यारो
जैसी सूरत बनाओगे
वैसी ही तस्वीर पाओगे
जीना तो  है हर हाल में 
गम़ रोको हँसी की ढाल में
चुनना हो गर जीवनपथ पे
 अनदेखा कर के आँसू यारों
प्यारी-सी मुस्कान उठा लो
आज की रचनाएँ-



मेरे आंसू मत छुओ तुम्हारा कर कजरीला हो जायेगा ।

                 जाने कितनी पीर भरी है ,

                मन कि वीणा के तारों में ।

                जो भी गाये  मन भर आये,

             आकुल - व्याकुल झंकारों में 

मेरे गीत न गाओ तुम्हारा स्वर दर्दीला हो जायेगा ।



 चाँदनी इसकी मेरे प्रीतम का आभास हैं l
अक़्स में इसके बिछड़न की एक आवाज हैं ll
फ़रियाद हैँ मुझ जैसे इश्क लुटे फ़कीर की l
थाम ले अंगड़ाई ले करवटें बदलती साँसों की ll
ठहरी झिझकी सहमी तारों सजी रात सुन दरखास्त l
ठग मुस्करा चुपके से दे गयी पूर्ण चाँद को अर्ध आकर ll




लोक लुभावन दिखते तो हैं।
सब पकवान मगर  फीके है।।

लंबी गर्दन वाले पंछी ।
संकट में आँखें मीचे है।।

तबदीली लाएंगे कैसे ।
गर्दन, नज़रें सब नीचे है।।


बचा हुआ सारा खाना फेंक दिया जाता था। तो हमने पूछा कि अपने स्टाफ को या जो ट्रेनी थे तुम जैसे उनको नहीं देते थे ? उसने कहा नहीं, हमारा अलग से बनता था बहुत ही ऑडनरी सा खाना और महंगी से मंहगी डिश सब डस्टबिन में…।” हमने कलप कर कहा ” अरे तो तुम लोगों को ही दे देते। और होटल में तो देते होंगे ?”


पड़किया : अनेक प्रांतों में गुझिया नाम से जाने जानी वाली मीठी-मीठी मैदा में सूजी/खोआ-चीनी सूखे मेवे सौंफ भर कर विभिन्न आकारों में होली के अवसर पर तथा बिहार में हरतालिका तीज में अवश्य बनायी जाने वाली स्वादिष्ट पकवान है! अच्छी बन गयी तो हरियाली ख़राब बनी तो दाँतों से जंग ठान मन को कसैला करती है।
------
आज के लिए बस इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में।
-------


4 टिप्‍पणियां:

  1. पड़किया को पकड़ लिया
    जबरदस्त अंक
    आभार..
    सादर वंदन

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर भूमिका और शानदार प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति के साथ मनमोहक और पठनीय अंक। सभी रचनाकारों को बधाई💐💐

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।