---

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

3372... हुँकार

            

हाज़िर हूँ...! पुनः उपस्थिति दर्ज हो...

हुँकार

शायद नाच रही थी वो माटी भी,

अपने ही एक सपूत की लिखी इस कविता की धुन में खोई –

“मुझे क्या गर्व हो अपनी विभा का,

चिता का धूलिकण हूँ, क्षार हूँ मैं

पता मेरा तुझे मिट्टी कहेगी,

समा जिसमें चुका सौ बार हूँ मैं”.

हुँकार

सारा छाँटेगा अँधियार

अब विरोध का देख निकलना है दिनकर। 33

सबसे चाहें यही करार

क़लम करें हम लोग व्यवस्था का ये सर। 34

आज कान्ति का बजे सितार

पूरे भारत-बीच गूँजते अपने स्वर। 35

हुँकार

रण में हर ले मृत्यु को,

क्या उसे मांगने जाएगा ,

लेकर के अबलम्ब काल का

मिलने उससे पाएगा,

यदि ऐसा तू करे वीर,

तो वो तुझको धिक्कारेगी

हिमालय

तू  तरुण  देश  से  पूछ  अरे,

गूंजा यह  कैसा ध्वंस-राग ?

अम्बुधि-अंतस्तल-बीच छिपी

यह सुलग रही है कौन आग ?

प्राची    के   प्रांगन - बीच   देख,

जल रहा स्वर्ण-युग अग्नि-ज्वाल,

नरेश

अपने लब्झोको छुपाकर रखना

कभी मेरी कविताके लिये काम आंयेगे

अपने होठोकी लाली बचाकर रखना

कभी गुलाबोको शरमानेमे काम आंयेगे

अपनी प्यास बरकर्रार रखना

तभी तो इस बादलको बरसने काम आयेगे आप..

>>>>>><<<<<<
पुनः भेंट होगी...
>>>>>><<<<<<

4 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात दीदी
    सदाबहार प्रस्तुति..
    आभार..
    सादर नमन..

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर सार्थक रचनाएँ ।
    बढ़िया प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  3. पथप्रदर्शक, अत्यंत विचारणीय भूमिका के साथ सभी रचनाएँ मन में जोश भर रही ।
    उत्कृष्ट संकलन के लिए आभार दी।

    प्रणाम दी
    सादर।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।