---

शनिवार, 15 जनवरी 2022

3274... दान

 

हाज़िर हूँ...! पुनः उपस्थिति दर्ज हो...

माँ का जन्म देना, गुरु का ज्ञान देना, प्रकृति से मिलना

उऋण नहीं होने देता हर पल मिला

दान

यदि चास्तमिते सूर्ये न दत्तं धनमर्थिनाम्।

तध्दनं नैव जानामि प्रातः कस्य भविष्यति।।

अर्थिप्रश्नकृतौ लोके सुलभो तौ गृहे गृहे।

दाता चोत्तरदश्चैव दुर्लभौ पुरुषौ भुवि।।

दान

इस मानवता में तेरी जीत है

जन जन गाये तेरे गीत है

अपने भी रखे तुझ से प्रीत है

महानता की यह अनोखी रीत है

दान

संसद में गूँजे आरक्षण

वर्ष रहा बिटिया के नाम।

इतने सारे चकाचौंध में

मैं बेचारी हुई अनाम।।

दान

नेत्रदान के बारे में सामान्य सी जानकारी ये है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी उम्र, लिंग, रक्तसमूह और धर्म का हो, नेत्रदान कर सकता है. लेंस या चश्मे का उपयोग करने वाले व्यक्ति, जिनकी आँखों की सर्जरी हुई हो वे व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं. बीमारी की दशा में एड्स, हेपेटाइटिस बी/सी, रेबीज, टिटनेस, मलेरिया आदि जैसे संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति नेत्रदान नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा मधुमेह, रक्तचाप, अस्थमा आदि से पीड़ित व्यक्ति नेत्रदान कर सकते हैं. यहाँ तक कि मोतियाबिंद से पीड़ित रोगी भी नेत्रदान कर सकता है, हाँ यहाँ एक सावधानी बरती जाती है कि पानी में डूबकर मरने वाले व्यक्ति की आंखें दान नहीं की जा सकतीं हैं.

दान

ज़रूरतमंद को बमुश्किल दान मिलता है

छद्मवेशी को भरभूर दान मिलता है।

अब तो रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान

देहदान को बढ़ावा देने की ज़रूरत है,

>>>>>><<<<<<
पुनः भेंट होगी...
>>>>>><<.   <<<<

4 टिप्‍पणियां:

  1. वाह दान, महादान अनुपम व्याख्यान
    बेहतरीन संकलन

    जवाब देंहटाएं
  2. भूमिका की बेहद सारयुक्त पंक्तियाँ दी,

    ईश्वरीय अवधारणा में सृष्टि के हर कण का जन्म,पालन,पोषण और मरण का क्रमबद्ध अनुशासित नियम है।
    दान के महत्व का पाठ मानवीय मूल्यों के गुणवत्ता के लिए अति आवश्यक है।
    बेहतरीन रचनाओं से सजा सारगर्भित अंक दी।
    सादर
    प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस मानवता में तेरी जीत है
    जन जन गाये तेरे गीत है
    अपने भी रखे तुझ से प्रीत है
    महानता की यह अनोखी रीत है
    लाजवाब प्रस्तुति!
    इतनी मेहनत से सभी ब्लॉग पर जाकर बेहतरीन रचनाओं का चयन करके एक ही मंच पर प्रस्तुत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏

    जवाब देंहटाएं
  4. एक ही विषय पर विविध रचनाओं को सजाना बहुत ही और श्रमसाध्य है । आपकी रचनात्मकता को नमन है, आदरणीय दीदी । आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं 👏👏

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।