---

शनिवार, 29 मई 2021

3043.. हास-परिहास

   हाज़िर हूँ...! उपस्थिति दर्ज हो...

शुक्रवार 28 मई 2021 पटना जंक्शन, पटना के पास 

बस थोड़ा ही धैर्य रखने का काल है

घना अंधेरा छंट चला है..

जीवन से मत जाने दो..

हास-परिहास

दादा को अपनी इच्छानुरूप ‘अकस्मात मृत्यु’ मिली। अवसान के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने नगेन्द्रश्री वीथिका, समदानीजी की बाड़ी में उनकी ही प्रेरणा से चल रहे आयोजन ‘बातचीत’ में कहा था - ‘ईश्वर से कुछ भी मत माँगो। उसने सब व्यवस्था की हुई है।’ फिर बोले थे - ‘मैं घनश्याम दासजी बिड़ला की इस बात से प्रभावित हुआ हूँ और ईश्वर से यही कहता हूँ कि मेरी चिन्ता तो तुझे है। मैं औेर कुछ नही माँगता। बस! माँगता हूँ तो अकस्मात मृत्यु।’ 

हास-परिहास

एक और कथा में नेहरु संसद में देश को हौसला दे रहे थे कि चीन द्वारा हड़प ली गई भूमि में यूँ भी कुछ नहीं उगता. इस पर महावीर त्यागी ने तुरंत जवाब दिया कि आपके सर पर भी कुछ नहीं उगता तो क्या इसे किसी और को सौंप दिया जाए।

हास्य

कुछ पता तुम्हें है, हिटलर को

किसलिए अग्नि ने छार किया ?

या क्यों ब्रिटेन के लोगों ने

अपना प्रिय किंग उतार दिया ?

ये दोनों थे साली-विहीन

इसलिए लड़ाई हार गए,

वह मुल्क-ए-अदम सिधार गए

यह सात समुंदर पार गए।

परिहास

अधरन लाली कान मा बाली,

                    आंखे काली चिबुक  रचायो।।

हाथ मे कंगना मांग को रंगना,

                    सजना सजना बिनु व्यर्थ करायो।

बसंत को अंत कहां हौ  कंत,

हाशिया

शब्द तो मिले नहीं, सीने के बींचोबीच आर पार बस दो गहरे जखम मिले थे 

सलाखें पड़ गयी उनमें फिर, सड़ गए सपने, जीवन के सब प्रतिबिम्ब हिले थे 

शब्द न गिर जाये कहीं तुम्हारे, इसलिए अभी तक पकड़ के रखा है

सलाखों को बस एक बार फिर से फेर दो कलम,

पक्का भूल जायेंगे सब जो शिकवे गिले थे 

>>>>>>><<<<<<<
शायद पुन: भेंट होगी...
>>>>>>><<<<<<<

7 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमन दीदी
    आनन्दित करने वाली प्रस्तुति
    सदाबहार..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद प्रभावी प्रस्तुति...।

    जवाब देंहटाएं
  3. व्वाहहहह
    शानदार।..
    सदा की तरह..
    सादर नमन..

    जवाब देंहटाएं
  4. हास परिहास करता अंक,हमे भी आनंदित कर गया,बहुत शुभकामनाएं विभा दीदी,सादर नमन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. एकदम समय के हिसाब से इस निराशा काल में वांछित हास्य संकलन। बधाई और आभार।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूबसूरत उत्साहित प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।