---

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

3006...आँकड़ों को दबाने के आकाँक्षी हैं हम?

 सादर अभिवादन। 

गुरुवारीय अंक में आपका स्वागत है। 

करोना काल के 

साक्षी हैं हम,

आँकड़ों को दबाने के 

आकाँक्षी हैं हम?

#रवीन्द्र_सिंह_यादव  

आइए अब आपको आज की पसंदीदा रचनाओं की ओर ले चलें-

समर... पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा 


 
बाधाएं, विशाल राहों में,

पर, क्यूँ हो मलाल चाहों में,

भूलें ना, इक प्रण,

कर शपथ, छोड़ेंगे हम ना रण,

तोड़ेगे हर इक घेरा, समर है ये मेरा,

बाधा की, अंतिम हद तक,

लड़ना है मुझको ही!

 ये समर है मेरा, लड़ना है मुझको ही!

एक गीत-टोकरी भरकर गुलाबी फूल लाऊँगा...जयकृष्ण राय तुषार 


फिर हँसेंगे  

बाजरे 

और धान खेतों में ,

दौड़ते 

होंगे हिरन 

दिनमान रेतों में  ,

चाँदनी 

में फिर 

तुम्हें किस्से सुनाऊँगा |

बस इतनी सी बात... अभिलाषा चौहान 

खौफ से

काले पड़े चेहरे पर

पथराई फटी आँखें

देखती मंजर

अपने जनाजे का

जिससे दूर है काँधा

गैरों सी जिंदगी

माता महागौरी...सुजाता प्रिये 

तुम्हीं दया हो, तुम्हीं क्षमा हो, तुम्हीं क्षुधा-तृष्णा स्मृति।

तुम्हीं निद्रा तुम्हीं श्रद्धा, तुम्हीं तृप्ति, भक्ति मातृ धृति।

तुम्हीं तुष्टी, तुम्हीं पुष्टि,लोभ , लज्जा कांति।

समस्त शक्ति तुम ही माते, तुम्हीं शांति तुम्हीं क्रांति।

राम की शक्ति पूजा और स्वशक्ति जागरण...अलकनंदा सिंह 

निश्चितत: समाज की प्रथम इकाई अर्थात् स्वयं हम और हमारे विकास के लिए भी "स्वशक्ति का जागरण" अब समय की अनिवार्यता है क्योंकि स्वशक्ति को जाग्रत किये बिना हम वंचित कहलायेंगे और वंचित बने रहना, दयनीय दिखते या दिखाते रहना रुग्णता है, और रुग्णता ना तो व्यक्ति को शक्तिवान बनाती है ना ही समाज को

*****


आज बस यहीं तक 

फिर मिलेंगे अगले गुरुवार। 


रवीन्द्र सिंह यादव 

 


8 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय सर, समसामयिक विषय पर अत्यंत सुंदर प्रस्तुति जो आज की परिस्थिति को दर्शाती भी है और इस से संघर्ष करने की प्रेरणा भी देती है। हृदय से अत्यंत आभार इस प्रेरक प्रस्तुति के लिए व आप सबों को प्रणाम ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय आभार आदरणीय 🙏🙏 सादर

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।