---

सोमवार, 23 मार्च 2020

1711....हम-क़दम का एक सौ बारहवाँ अंक... मिलावट

सोमवारीय विशेषांक
में आप सभी का
स्नेहिल अभिनंदन
------//-----
हमक़दम के विषयमिलावट की परिभाषा
शब्दों में समेट पाना
मेरे लिए मुमकिन नहीं।
दैनिक जीवन में मिलावट आम समस्या है।
हवा,पानी,भोजन,कपड़े दवा हमारे जीवनोपयोगी
सारी वस्तुओं में मिलावट नहीं अब शुद्ध होना आश्चर्य एवं संदेह का विषय है।
मनुष्य का मन भी मिलावट से अछूता कहाँ है?



सोचिये न मिलावट कहाँ नहीं है
बिना मिलावट तो जहांं नहीं है
देह,मन,जीवन,सृष्टि कण-कण में
मिलावट की कोई दवा नहीं है। 
★★★★★  

हमारे सभी रचनाकारों की
रचनात्मकता को सादर प्रणाम
हमक़दम के हर विषय पर
आप सभी का सहयोग सदैव
उत्साहवर्धक है।

★ 


 कालजयी रचना
स्मृतिशेष गोपालदास नीरज

दूरभाष का देश में जब से हुआ प्रचार
तब से घर आते नहीं चिट्ठी पत्री तार

आँखों का पानी मरा हम सबका यूँ आज
सूख गये जल स्रोत सब इतनी आयी लाज

करें मिलावट फिर न क्यों व्यापारी व्यापार
जब कि मिलावट से बने रोज़ यहाँ सरकार
.......

उदाहरणार्थ दी गई रचना
मिलावट ही मिलावट..
रिश्तों मे भी प्यार मिलावट,
सुख के साथी यार मिलावट,
दुख मे साथ कुछ ही चलते हैं,
बाकी सब संसार मिलावट.

संसद मे भी बात मिलावट,

वादों के हालात मिलावट,
सत्ताधारी,निज हितकारी,
नेताओं की जात मिलावट.
- विनोद कुमार पांडेय


-------
नियमित रचनाएँ

आदरणीय रोहिताश्व जी


हम गुस्सा निकाल कर खुश हो लेंगे

हमारी ही स्वीकृति से

जो लोग हुकूमत के मद्द में
अन्नदाता या सर्वज्ञ बन गए
उनकी असलियत इतनी ही है कि
इनको गरीबों की गलियां नहीं मिलती;
ठीक तीन लोक के ज्ञाता की तरह-




आदरणीय आशालता सक्सेना जी

आज के युग में जहां देखा  वहीं है मिलावट
कोई नहीं बचा इसकी मार से
जहां जहां पड़े पैर शुद्धता के  
मिलावट ने गर्दन पकड़ी पीछे से |
जब गेहूं लाए आटा पिसवाया
जल्दी में बीना नहीं  ठीक से
इतनी किसकिसाहट  आटे में थी
की वह कूड़ेदान के हुआ हवाले |



आदरणीय पी.सी.गोदियाल जी
मिलावट और
बनावट  का युग है,
अपने चरम पर
पहुंचा कलयुग है,
सराफत की पट्टी माथे,
दहशतगर्दी का ढ़ंग !!


आदरणीय अनुराधा चौहान



दूषित होते खाद्य पदार्थ भी

पर्यावरण को स्वच्छ बनाते

पेड़ निरंतर कट रहे
नदी नाले पाट कर
उन पर बंगलें बन रहे
अब भी न चेता इंसान



आदरणीय शुभा मेहता

किसी को तो रखना होगा 
पहला कदम 
बहुत कठिन है 
हाँ...पर नामुमकिन तो नहीं ..
क्या आप देगें साथ?
मैं भी चाहती तो बहुत थी
पर डरती थी
शायद हार से 



आदरणीय सुजाता प्रिया जी

राजनीति की बात भी क्या।
है सत्ता की विसात भी क्या।

दलबदलुओं की दूसरे दल से,
गठजोड़ मिलावट दिखती है।




आदरणीय कविता रावत जी
इसमें दो राय नहीं है कि भारत में भूजल के अतिशय दोहन एवं प्रदूषण के कारण नाइट्रेट, अमोनिया, क्लोराइड, व फ्लोराइड का भूजल पर अत्यधिक दबाव है, नतीजतन घुलन ऑक्सीजन की मात्रा दिन-ब-दिन कम होती जा रहीं है। सभी वैज्ञानिक इस पर एकमत हैं कि भूमिगत जल कृषि कार्यों में रासायनिक खादों या उद्योगों में रसायानों  का बेतहाशा इस्तेमाल से बुरी तरह प्रदूषित हो गया है। लंदन के शोधकर्ताओं ने यह साबित कर दिया है कि जहां पेयजल में लिंडेन, मालिथयोेन, डीडीटी और क्लोपाइरियोफोस जैसे कीटनाशक तत्व मौजूद रहते हैं वहाँ कैंसर, स्तन कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप, कब्ज और गुर्दें सम्बन्धी रोग बहुतायत में होते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है।


आदरणीय कामिनी सिन्हा

आज "मिलावट"का सम्राज्य अपनी सारी  हदों को पार कर चुका  हैं और अब तो हम इस मिलावट के आदि भी  हो गए हैं।  मिलावट करने की प्रवृति हम में इस कदर समाहित हो गई हैं कि हमें  खुद ही आभास तक नहीं होता कि -हम कब - कब, कहाँ -कहाँ, कैसी- कैसी मिलावट कर जाते हैं। हमने अपने धर्म ग्रंथो  में मिलावट की ,अपने संस्कारों में मिलावट की ,अपनी स्नेह और सहयोग में मिलावट की, यहां तक कि - आज ममता भी मिलावटी हो गई हैं।कितना गिरेंगे,कहाँ तक गिरेंगे,कही रुकेंगे भी या नहीं ? 



आदरणीय उर्मिला सिंह

जिंदाबाद .....

दवाओं में दुवाओं में दिखती है तूँ रिश्तों की कतारों में 
इश्क़ में ईमान में तूँ ही तूँ दिखती धरती से आसमान में 
बनावटी मुस्काने,बनावटी मन्दिर मस्जिद की अजाने 
श्रध्दा छुप हुई असत्य की गोद में भगवान भी कैसे सुने फ़रियाद 
जिंदाबाद -जिंदाबाद....... 



आदरणीय ऋतु आसूजा

मिलावट का सच ...

सौ प्रतिशत सच का  ,
मिलावटी सच
पक्के वादों का,
मिलावटी सच

दुग्ध में जल या जल में दुग्ध

मिलावट का अदृश्य सच


आदरणीय सुशील सर

कुछ भी 
चलेगा 

होनी चाहिये 

मगर 

कुछ ना कुछ 

शुद्ध 
बिना मिलावट 
की 

कोई भी 

आसपास की 

रद्दी 

की 
टोकरी 
में 
फेंकी गयी 

★★★★★

आज का यह आपको कैसा लगा?
आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रियाओं की
प्रतीक्षा रहती है।

हमक़दम का अगला विषय
जानने के लिए कल का
अंक पढ़ना न भूलें।

#श्वेता

14 टिप्‍पणियां:

  1. व्वाहहहह...
    बढ़िया लिखा सबने...
    सभी को शुभकामनाएं..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. मिलावट हो गया कोरोना ने सारे सीमांत मिला डाले.. सारे देश को रोना देकर एक रंग में रंग डाला

    सराहनीय प्रस्तुतीकरण

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति।सभी रचनाकारों की लेखनी में मिलावट के प्रति बेजोड़ मिलावट दिखती है।मिलावट से सभी लोग वाकिफ हैं।या यूँ कहें कि पीड़ित हैं।सभी रचनाकारों को बेजोड़ रचना के लिए हार्दिक बधाई।सादर धन्यबाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वेता जी आज का अंक उम्दा लगा |मेरी रचना को स्थान देने के लिए आभार सहित धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रातः वन्दन आप सभी को,मिलावट पर लिखी सभी रचनाएं बेजोड़ है! श्वेता जी हार्दिक धन्य वाद आपको मेरी रचना को शामिल करने के लिए!

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरी ब्लॉग पोस्ट हलचल में शामिल करने हेतु आभार

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह!श्वेता ,सुंदर प्रस्तुति । मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  8. "उचित कहा आपने -" सारी वस्तुओं में मिलावट नहीं अब शुद्ध होना आश्चर्य एवं संदेह का विषय है।" हमकदम का सुंदर अंक ,मेरी रचना को स्थान देने के लिए दिल से आभार ,सादर नमस्कार श्वेता जी

    जवाब देंहटाएं
  9. वस्तुओं में मिलावट से भी खतरनाक है स्नेह में मिलावट, प्रेम में मिलावट,विश्वास में मिलावट,भक्ति में मिलावट, देशभक्ति में मिलावट....इस मिलावट का पता भी बड़ी देर से चलता है !!!बहुत सुंदर अंक,एकदम अलग सा विषय और बेहतरीन रचनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूब प्रिय श्वेता | मिलावट जैसे शुष्क ,नीरस विषय पर अंक सरस और मनभावन बन पड़ा है |सभी ने मिलावट को अपने - अपने ढंग से परिभाषित करने में कोई कसर नहीं छोडी |सभी ने स्नेह , सौहार्द की मिलावट पर जोर दिया , बस यही मिलावट सार्थक है जीवन में | सभी रचनाकारों को सादर , सस्नेह नमन और शुभकामनाएं| तुम्हें भी सार्थक भूमिका और प्रस्तुति की हार्दिक बधाई |अंत में यही कहूँगी , जीवन का यही कटु सत्य समझ में आया --जैसा की कवि नीरज जी ने कहा --
    करें मिलावट फिर न क्यों व्यापारी व्यापार
    जब कि मिलावट से बने रोज़ यहाँ सरकार
    सस्नेह --

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुंदर अंक।
    मिलावट आज की जरूरत है
    हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग है
    इसके विशुद्ध आज के मानुष के लिए जहर है।
    आभार।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।