---

शनिवार, 10 अगस्त 2019

1485... उखरा रहा मन


क्या पहचान लेना इतना आसान है
हर पल तो सब बदल जाता है
बदल जाती है इच्छाएं परिस्थति बदलते
तब तक साथ कौन निभाता है
जब तक स्वार्थ नहीं सधता है
बस सोच में अटकता है
कुछ अच्छा करना है
भरोसा रखो, भीड़ भी होगी इक दिन तुम्हारे नक़्शे-कदम पर
चिलचिलाती धूप से मत तिलमिलाओ, सफर का मज़ा लो
अगर ठंडी रात में तारों की शीतल छाँव में एक गहरी निश्चिन्त नींद चाहते हो
बस धैर्य मत खोना, विचलित मत होना
तेरी हँसी
छोटी सी दुनिया
कितने सारे लोग
रज तम सत का
विभिन्न संयोग।
सहूलियत के हिसाब से
बाँट लिया,
कितने नामों से
पुकार लिया,
लोगों को दीवाना बनाने की
उसकी कूबत का हर समय कायल रहा है।
आज के आउटलुक, शुक्रवार जैसे
लोकप्रिय मासिक, पाक्षिक हर अंक में
शब्दों का सफर
शब्दों को
रटते हुए
बुढ़ाती रहीं
पीढ़ियां
शब्दों को
अर्थ से जोड़ कर
बरतना
उन्हें
तब भी न आया
अपनी भाषा की
लेकिन छोटे भूगोल वाली
भाषाओं की सीमा और
सहूलियत ये होती है कि
इसमें हम बिना विशेषज्ञता के भी
अपने अनुभव शेयर करते हैं।
इसी सहूलियत का लाभ उठाते हुए
><

हम-क़दम के तेरासीवें (83 ) अंक का विषय है -
शर्त 
इस विषय पर आप अपनी रचनाएँ 
आगामी शनिवार 10 अगस्त 2019,
सायं 3:30 बजेतक इसी ब्लॉग में बायीं ओर 
निर्धारित संपर्क फ़ॉर्म के ज़रिए भेजिए।    
इस विषय पर उदाहरण स्वरुप कविवर
डॉ. धर्मवीर भारती जी की रचना
 'ठंडा लोहा' का एक अंश प्रस्तुत है-   

 'मेरी स्वप्न भरी पलकों पर
मेरे गीत भरे होठों पर
मेरी दर्द भरी आत्मा पर
       स्वप्न नहीं अब
       गीत नहीं अब
      दर्द नहीं अब
एक पर्त ठंडे लोहे की
मैं जम कर लोहा बन जाऊँ - 
हार मान लूँ - 
यही शर्त ठंडे लोहे की' 

सौजन्य :कविता कोश'

आज बस यहीं तक 

11 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात दीदी..
    सादर नमन..
    क्या पहचान लेना इतना आसान है
    हर पल तो सब बदल जाता है
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. जी दी आपकी ऐसी अनूठी प्रस्तुति सच में क़माल है।
    सभी सूत्र बहुत अच्छे है प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी जी
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर प्रस्तुति हर बार की तरह अलहदा अप्रतिम।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया दी हमेशा की तरह।

    जवाब देंहटाएं
  6. सब में से नहीं हो, तुम कुछ अलग हो
    तुम निश्छल हो, तुम समर्पण हो
    तुम में हज़ारो रंग है होली के
    तुम में प्रकाश है दिवाली का

    यही है आज के अंक का सार। आपने बहुत उम्दा अंक पढ़वाये आदरणीय दीदी। सबसे आग्रह है, कविता पोस्टर लिंक को बिल्कुल ना छोड़े , जुर् पढ़ें । हार्दिक आभार । 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



    जवाब देंहटाएं
  7. शानदार प्रस्तुतिकरण उम्दा लिंक संकलन..

    जवाब देंहटाएं
  8. लाजवाब व शानदार संकलन दीदी ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।