---

शुक्रवार, 31 मई 2019

1414..हक़ीकत और ख़्वाब बुने जाते हैं...

स्नेहिल अभिवादन
-----------
 जनादेश के आधार पर आज से नवगठित 
पंचवर्षीय लोकतांत्रिक सरकार ने जनता के 
सपनों मेंरंग भरने के लिए कूची थाम ली है।
कुछ असंतोष,कुछ विरोध,हर छोटी से छोटी 
बातों की विस्तृत विवेचना के साथ, रंग बिरंगे 
मुखौटों में छुपे रोचक किरदारों के साथ जीवन 
की आवश्यकताओं को पाने  की जुगत के लिए
समय के साथ कर्म का सफ़र 
अनवरत जारी रहेगा।
हम भी नकारात्मक क्यों सोचे
क्यों न उम्मीद के बीज रोपे
माना की जंगल नहीं उगा सकते
पर कुछ वृक्ष तो छायादार होगें।
★★★
अब देर न करते हुये
चलिए आज की रचनाएँ
पढ़ते हैं-

इन्द्रधनुष

खेलने वाला सारा बचपन
कचकड़े की गुड़िया से
मचलता है अक़्सर
चाभी वाले या फिर
बैटरी वाले खिलौने की
कई अधूरी चाह लिए और ...
ना जाने कब लहसुन-अदरख़ की
गंध से गंधाती हथेलियों वाली
मटमैली साड़ी में लिपटी
गुड़िया से खेलने लगता है
★★★★★

ख़्यालों सफ़र में
हक़ीकत और ख़्वाब बुने जाते हैं
दिल चाहता कुछ और है
पर होता कुछ और है
★★★★★

तुम नहीं हो जो पास -
 तो सही याद  तुम्हारी ,
रहूं  मगन मन  बीच -
 चढी ये अजब खुमारी ;
बना प्यार मेरा अभिमान 
 गर्व  में रही फूल सी !!
मन कंटक वन में-
 याद  तुम्हारी  -

ना तेरे पौधों की कच्ची कली,
ना तेरी लगाई बेल रे !
ना तेरे मंदिर की ज्योति,
ना कोई तुझसे मेल रे !
मैं तो तेरे आँगन की तुलसां,
फूलूँ कातिक मास रे !
मैं तो तेरे फूलों की खुशबू,
कोमल सा आभास रे !!!

★★★★★
ये
गिरि
कानन
जलस्रोत
दुर्लभ भेंट
ईश-प्रकृति की
चैतन्य जगत को
★★★★★★
पत्रकारिता दिवस पर
यदि हमने निष्ठा, समर्थन और ईमानदारी से अपना काम किया है, तो लक्ष्मी की प्राप्ति हो न हो, पर इतना तो तय है कि समाज में सम्मान और पहचान मिलेगा। इसके लिये हमें  उतावलापन दिखलाने से बचना चाहिए, आज पत्रकारिता दिवस ने मुझे इस बात का पुनः एहसास कराया। जैसा कि मैंने कल ही बताया था कि वर्षों बाद मैं पत्रकारिता दिवस के मौके पर मौजूद रहूंगा। सो, अन्य सारे इधर-उधर के कार्यक्रम छोड़ जिला पंचायत सभाकक्ष में जा पहुंचा। हां, थोड़े देर के लिये इसी बीच पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में एएसपी नक्सल के प्रेसवार्ता में जाना पड़ा था। दो मामलों का खुलासा पुलिस को जो करना था। अतः अखबार का काम सबसे पहले जरूरी है। बहरहाल, विंध्याचल प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पूर्व विधान परिषद सदस्य आदि तमाम भद्रजन मौजूद रहें। 
★★★★★
आज का यह आपको कैसा लगा?
आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रियाओं की
सदैव प्रतीक्षा रहती है।


हमक़दम के विषय के लिए
कल का अंक पढ़ना न भूले
कल आ रहीं हैं विभा दी
अपनी विशेष
प्रस्तुति के साथ।


13 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात..
    बेहतरी रचनाएँ पढ़वाई आपने..
    आभार..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन हलचल प्रस्तुति श्वेता दी, शानदार रचनाएँ ,सभी रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएँ |
    प्रिय श्वेता दी वर्ण पिरामिड रचना के लिंक में शायद कुछ समस्या है एक बार चेक करे
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. वाहः सुंदर भूमिका के साथ शानदार संकलन

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद खूबसूरत भूमिका के साथ अत्यन्त सुन्दर सूत्र संयोजन । तकनीकी खामी के कारण ब्लॉग 'मंथन' के URL में परिवर्तन किया है परिवर्तित URL https://shubhrvastravita.blogspot.com/ हैंं ।
    कष्ट के लिए क्षमा प्रार्थी 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  5. व्वाहहहहह
    बेहतरीन व्याख्या
    साधुवाद
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन प्रस्तुति ,सादर नमस्कार

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  8. शानदार भुमिका के साथ शानदार प्रस्तुति शानदार लिंकों का चयन।
    सभ रचनाकारों को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. पांच लिंको का आनंद के 1414 वें अंक में मेरी व्यथा - इन्द्रधनुष- को रखने के लिए मन से धन्यवाद आपका .....☺

    जवाब देंहटाएं
  10. हम भी नकारात्मक क्यों सोचे
    क्यों न उम्मीद के बीज रोपे
    माना की जंगल नहीं उगा सकते
    पर कुछ वृक्ष तो छायादार होगें।
    जीवन में नव आशा का बीजारोपण करती सुंदर पंक्तियाँ प्रिय श्वेता | सभी सूत्र शानदार | मेरी रचना को आज के अंक में स्थान दिया जिसके लिए हार्दिक आभार | आज के सभी रचनाकारों को मेरी शुभकामनायें और बधाई | सुदर प्रस्तुतिकरण के लिए शुभकामनायें और प्यार |

    जवाब देंहटाएं
  11. सुंदर अंक। आभार मेरी रचना को मंच पर रखने के लिए प्रिय श्वेता।
    ये पंक्तियाँ पूर्णतः सार्थक और प्रेरणादायक हैं -
    हम भी नकारात्मक क्यों सोचे
    क्यों न उम्मीद के बीज रोपे
    माना की जंगल नहीं उगा सकते
    पर कुछ वृक्ष तो छायादार होगें।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।