---

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

1378...आज आपके लिए विशेष प्रस्तुति.. प्रस्तुतिकारः सखी रेणु बाला.

सादर अभिवादन
-----
रवींद्र जी की अनुपस्थिति का
लाभ उठाते हुये 
हमने सोचा आज आप सब को
 सखी रेणु बाला जी से मिलवाकर
उनकी
 पसंद की रचनाएँ 
पढ़वाते हैंं-
★★★

रेणु जी उस भारतीय नारी का प्रतिनिधित्व करती है, जो बेटी,पत्नी, बहू, भाभी, माँ और अन्य सामाजिक
रिश्तों को प्रेम एवं समर्पण से
सींचती हैं। मर्यादा और
 गरिमा से बँधकर,
अपने सारे दायित्व निभाकर खुश है 
परंतु
अपने अस्तित्व  की पहचान
बनाने में सक्षम भी है।
 रेणु जी की बोलती क़लम
ब्लॉग जगत में अपनी पहचान रखती है।
सुंदर शब्द-शिल्प और भावनाओं में पगी 
उनकी रचनाएँ पाठक के मन को बाँध लेती है ।
एक बहुत अच्छी पाठिका है रेणु जी, किसी  भी रचनाकार की रचना को सहज आत्मसात कर 
उसपर आत्मीय और सारगर्भित विवेचना करना 
एक ऐसा गुण है जो उन्हें सामान्य से विशेष बनाता है।
गद्य और पद्य पर समान अधिकार रखती है 
रेणु जी
तो चलिए अब विलंब न करते हुये
हमसभी आनंद लेते हैं उनकी पसंद की कुछ
रचनाओं की- 
★★★★
गया कर्ज का मारा रघुआ बेचारा
भावना तिवारी का  नवगीत पढ़कर मेरे  रौंगटे खड़े हो गये थे | 
मैं इस  नवगीत को सभ्यता के शिखर पर बैठे राष्ट्र  की विपन्नता 
से जूझते  धरतीपुत्र का  शोकगीत कहती हूँ | सत्ताएं बदली , 
सत्ताधारी बदले लेकिन नहीं बदला तो कथित रघुवा का नसीब !  

यह नवगीत  जबसे पढ़ा मेरी  स्मृतियों से कभी ओझल ना हो सका |

फिर भी खाली रहा 'कनस्तर'
राजतंत्र से पाया धोखा
शेष रहा हड्डी का खोखा
ख़बर उड़ी हरपीर उठी है
गया मर्ज़ का मारा रघुआ।


सपनों के साज


 समस्त अलंकारों के साथ काव्य-शिल्प  को नवजीवन प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे प्रबुद्ध कवि माननीय  विश्वमोहन जी  का  अनुराग से लबरेज अद्भुत  नवगीत  जिसकी सरंचना और अंतर्निहित  भावप्रवणता  और प्रणय के आलौकिक भाव सराहना से परे है 



गटक गला नहलाऊं , 

पीकर सारा दर्द तुम्हारा , 

नीलकंठ बन जाऊं . 

खोलूं जटा से चंदा को, 
पूनम से रास रचाऊं //   


एक अत्यंत  युवा कवि की कलम से निकला   यह मार्मिक काव्य चित्र  कभी भी भूल नहीं सकती जिसे  मैंने पहले  शब्दनगरी  पर पढ़ा था,  



अम्मा! कुछ दिन बाद दादू मर जाएगा,

तो मुझे कहानी कौन सुनाएगा?
चोट लगेगी तो कौन चुप कराएगा?
तम्बाखू के चार पैसे मेरे लिए धोती में कौन छुपाएगा,
मेरी शरारत पर कौन हँसेगा?
तू मेरे जैसा है, मुझे कौन बताएगा?
मुझे खिलौना नहीं चाहिए, मिठाई नहीं चाहिए,
मुझे दादू चाहिए, मैं दादू कहाँ से लाऊँगा?

कल्पना शीलता  का विहंगम आकाश लिए युवा कवि अमित निश्चल   शब्दों में चित्रात्मकता  के धनी हैं  और छायावादी  कवियों की परम्परा को  आगे बढ़ाने में  पूर्णतः  सक्षम हैं.  इस  सुद्क्ष कवि  की कविताओं  में शब्द  फूलों और तितलियों की भांति उड़ते हैं | 
इसकी बानगी  है यह सुंदर रचना --  
निस्तेज, चाँद का मुखड़ा
और मलिन था अंतर्मन,
इसी बात का शिकवा था
जलता रहता उसका तन;
बादल की राजसभा में
चंदा गृहभेदी बनकर,
कुंठित मन में उसके थी
तृष्णा कहीं व्यथित होकर।  



 बहन कुसुम कोठारी जी की यह रचना मुझे बहुत पसंद आई | प्रातः स्मरणीय पांच देवियों में से एक अहिल्या से अनजाने में 
हुई भूल के कारण कथित त्रिकालदर्शी पति ऋषि गौतम   द्वारा  दिए गये अभिशाप के औचित्य पर   प्रश्न उठाती यह रचना  सार्थक नारी विमर्श  को जन्म देती है .

कैसा अभिशाप था

अहिल्या भरभरा के गिर पड़ी

सुन वचन कठोर ऋषि के

दसो दिशाओं का हाहाकार
मन में बसा
सागर की उत्तंग लहरों सा ज्वार
उठ उठ फिर विलीन होता गया 


 
  समर्पित प्रेम   और अविरल आत्मीय भाव प्रिय मीना बहन के लेखन की  बहुत  बड़ी  विशेषता  है |   मनभावन   गीतों से सजे उनके ब्लॉग चिड़िया से ये रचना  अपनी सरल ,सरस   शैली  से   अनायास ही मन   को छू गयी |  
बँध गए अनुबंध के धागे,
तो रहने दो बँधे !
प्रीत के पाखी को उड़ने
दो खुले आकाश यूँ ही !
तुम रहो ना, पास यूँ ही।।  


एक अदना-सी मेरी तस्वीर. 

स्नेही पिता के अंतिम क्षणों का  मार्मिक   काव्य चित्र  बहन  अनिता  लान्गुरी  जी द्वारा , जिसे पढने के बाद इसमें व्याप्त करुणा   में पाठक  आकंठ डूब जाता है |


याद हैं  मुझे उनके वो 
अंतिम पल...!
जब असहाय  बे-बस मुझे 
घूरा करते थे
पानी ,दवा, भोजन 
सबके लिए मुहताज.....!
अपने लिए हर मौके की 
तलाश किया करते थे.... 
अक्सर आँखों  की भाषा  






दरणीय रविन्द्र जी की  इस  रचना में  प्रेम  का पावन और   
समर्पित  रूप बड़ी ही शालीनता से शब्दांकित किया गया है |  रोमानियत का रंग लिए  रचना अपनी तरह की आप है |
किसी दामन में सर झुकाकर 
सुकूं मिलता है भरी आँखों को ,
क़लम कहाँ लिख पाती 
 पाकीज़गी-ए-अश्क़  के  उन ख़्यालों को।



मुद्दतों बाद -- जीवन कलश 


 यादों के आंगन में विचरते  मन  के उतार चढ़ाव को 

आदरणीय पुरुषोत्तम जी ने बहुत अच्छी तरह अपने शब्दों 

में पिरोया है | भाव  , शैली  बहुत ही   हृदयस्पर्शी है |

खिला था कुछ पल ये आंगन,
फूल बाहों में यादों के भर लाया था मैं,
खुश्बुओं में उनकी नहाया था मै,
खुद को न रोक पाया था मैं,
मुद्दतों बाद....
फिर कहीं खुद से मिल पाया था मैं....

 ब्लॉग जगत की 
देदीप्यमान कवयित्री  श्वेता सिन्हा 
की एक यादगार प्रस्तुति जो  
भुलाये नहीं भूलती 
छू गया नज़र से वो मुझको जगमगा गया
बनके हसीन ख्वाब निगाहों में कोई छा गया

देर तलक साँझ की परछाई रही स्याह सी
चाँद देखो आज खुद ही मेरे छत पे आ गया

चुप बहुत उदास रही राह की वीरानियाँ
वो दीप प्रेम के लिए हर मोड़ को सजा गया


★★★★★
 परिचय-
सखी रेणुबाला
एक सामान्य गृहणी
पंचकुला हरियाणा की पैदाईश
हिन्दी भाषा मे स्नातकोत्तर की उपाधि
वर्तमान निवास करनाल, हरियाणा
ब्लॉग लेखन की शुरुआत 2017 से हुई
इसके अलावा आप प्रतिलिपि और अमर उजाला के लिए
भी लिखती हैं....आपकी रचनाओं को पाठको ने हाथों-हाथ लिया
और पहचानी बनती गई...लिखने की अपेक्षा आप पढ़ने को
अधिक महत्व देती हैं....हम आभार व्यक्त करते हैं 
सखी रेणुबाला जी का

सादर
यशोदा

25 टिप्‍पणियां:


  1. आज तो रेणु दी और उनकी मनपसंद कि रचनाएँ ही ब्लॉग पर छाई हुई हैं।
    दी से मेरा परिचय ब्लॉग जगत पर तब हुआ ,जब उन्हें लगा कि यह व्याकुल भाई कौन आ गया, फिर उन्होंने मेरे ब्लॉग को निखारने एवं संवारने का काम किया। उस समय उनके अतिरिक्त और किसी की टिप्पणी नहीं आती थी। उन्होंने मुझे भाई का एक विशेष स्नेह दिया। अब तो हमदोनों में खूब बातें भी होती है। मैं ब्लॉग पर तभी कुछ पोस्ट करता हूँ, जब वे पढ़ लें, क्यों कि मेरे अधिकांश पोस्ट सकारात्मक नहीं होते हैं। वे उन्हें एक अच्छी पाठिका की तरह पढ़ती हैं और एक विशेषता है , उनमें उनकी लेखनी रात में तब सक्रिय होती है, जब हम शयनकक्ष में होते हैं। वे रात्रि 10 से 12 के मध्य लेखन करती हैं, क्यों कि वे एक गृहिणी हैं और परिवार का दायित्व है। इस तरह से उनका लेखन आसान नहीं है, फिर में साहित्य जगत में उनकी अभिरुचि है।
    उनकी रचना भावपूर्ण होती है,वे कुछ भी लिख कर धड़ाधड़ पोस्ट करने के दौड़ से स्वयं को बाहर रखती हैं । वे अपना अधिकांश समय हम जैसे नये लोगों के ब्लॉग पर जा , उन्हें प्रोत्साहित करने में देती हैं।
    अतः यशोदा दी एवं श्वेता जी को हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि आज उन्होंने अपने ब्लॉग पर उस शख्स को प्रस्तुत किया है, जो ब्लॉग जगत में परिचय का मोहताज नहीं है।
    सभी को प्रणाम।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सराहनीय संकलन प्रिय रेणु के द्वारा |
    लाजबाब रचनाएँ 👌
    प्रिय रेणु दी आप की सराहना की जाए वही कम है, आप का स्वभाव तो बहुत अच्छा है ही, साथ ही सभी को साथ लेकर चलने की आप की भावना सभी से अलग बनाती है आप को, आप के लेखन की क्या तारीफ़ करू वो तो है ही क़ाबिले तारीफ़, आप का स्नेह और सान्निध्य हमें यूँ ही मिलता रहे |
    आप को ढेरों शुभकामनायें और बहुत सारा स्नेह 🌷🌷🌷🌷
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. मन गदगद हो गया मिलकर
    लेखनी अनवरत चलती रहे
    उम्दा प्रस्तुतीकरण

    जवाब देंहटाएं
  4. ऊची पसंद
    और पसंद के साथ
    रचना की विशेषता
    व्वाहहहहह..
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  5. आज मेरी पसंदीदा रचनाकार आदरणीया रेणु जी के बारे में चर्चा पढकर मन प्रफुल्लित हो उठा। उनकी रचनाएं जीवन का आईना होती हैं । उनके सुखद भविष्य की कामना है।

    जवाब देंहटाएं
  6. शब्दों की सरलता,भावाभिव्यन्जक तरलता, शिल्प की शालीनता और अभिव्यक्ति के अविरल प्रवाह से अपनी रचनाओं को सींचती और पाठको को रिझाती रेणुजी एक सजग पाठक से और आगे बढकर एक निश्छल किन्तु अति सतर्क समीक्षक हैं. आज एक सफल चर्चाकार के रूप में भी उन्होंने अपनी सशक्त उपस्थिति की दुन्दुभी बजा दी है. उनके संकलन में उनकी साहित्य-साधना की परिपक्वता स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है. इतने सुन्दर संकलन की बधाई और ऐसी प्रतिभा से साक्षात्कार हेतु यशोदा जी का विशेष आभार!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. शुभकामनाएँ रेणु बहन
    भाई विश्वमोहन जी ने आपको चर्चाकार बना दिया
    बस, अब आप ट्रेनिंग ले ही लीजिए सखी श्वेता से
    और बन जाइए चर्चाकार...
    बढ़िया पसंद है आपकी
    साधुवाद...
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय दीदी -- आपके स्नेह से अभिभूत हूँ | अभी थोड़ी व्यस्तताएं बनी हुई हैं पर निकट भविष्य में जरुर कोशिश करूंगी | आपकी उदारता और स्नेह अनमोल है मेरे लिए |सादर सप्रेम आभार और शुक्रिया |

      हटाएं
    2. आपकी रचनाएँ अंतर्मन से एक नये वैचारिक सदभावना का परिचय देती है...

      हटाएं
  8. प्रिय सखी रेनू जी ,परिचय की मोहताज़ नहीं है। कलम की धनी होने के साथ -साथ एक बहुत ही अच्छी पाठक भी हैं और आज एक चर्चाकार के रूप में भी छा गई हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहतरीन रचनाओं से सजी हुई सुंदर प्रस्तुति हार्दिक शुभकामनाएं रेणु बहन

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रिय रेणु बहन के बारे में बहुत सुंदर भावों भरी भुमिका। वैसे वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी मृदु भाषी और सब को अपना बना ले एक ऐसी शख्सियत हैं। उनसे कभी न मिल कर भी बहुदा लगता है बहुत बार मिल चुकि हूं । वे जब भी किसी रचना या रचनाकार पर टिप्पणी करती हैं तो पुरी रचना को आत्मसात करती हैं फिर कुछ लिखती हैं हमेशा उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहता है ।उनकी प्रशंसा में जितना लिखो कम है हर फन-मौला हर साहित्य की धारा पर समानाधिकार और एक बहुत अच्छी और प्यारी इंसान
    उनके द्वारा पसंद की गई सभी रचनाओं पर उनकी व्यक्तिगत व्याख्या हर रचना को और प्रखर निखार दे रहा है। बहुत सुंदर प्रस्तुति और उस में अपनी रचना देख आश्चर्य मिश्रित खुशी हो रही है बहुत बहुत स्नेह आभार रेणु बहन । सभी रचनाएं शानदार सभी रचनाकारों को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह। बहुत सुन्दर। रेणू जी के चयनित सूत्र काबिले तारीफ हैं। शुभकामनाएं रेणू जी के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  12. प्रिय दी,
    आपके लिए और क्या लिखें कुछ सूझ ही नहीं रहा...
    दी बस मेरी हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाओं को स्वीकार कीजिए..सस्नेह।
    माता शारदा की कृपा और आशीष सदा आपपर बनी रहे यही कामना करते है दी..खूब यशस्वी हों...।
    आपके विशाल हृदय में मुझे भी स्थान देने के लिए हृदयतल से आभारी हूँ। स्नेह बनाये रखिये दी।

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय यशोदा दीदी -- आज जो पांच लिंकों के मंच पर जो मुझे अनमोल अवसर प्रदान किया गया उसके लिए आभारी रहूंगी | जब मेरे स्नेही सहयोगियों और पाठक वृन्द ने लिंक सराहे तो बहुत संतोष हुआ |हालाँकि हर रचना अपने आप में विशिष्ट है | रचनाकार अपनी हर रचना में अपने भाव जीजान से पिरोता है |और हमें एक पाठक के तौर पर कोई अधिकार नहीं कि उसे कम या ज्यादा आंकें |पर कुछ रचनाएँ ऐसी जरुर होती हैं जो भीतर हमेशा के लिए बस जाती हैं | मुझे आज अवसर दिया गया तो मैंने ऐसी ही रचनाओं को चुना जो मुझे कभी भूलती नहीं | ब्लॉग जगत से जुड़कर आभास हुआ कि ये दुनिया भले आभासी कही जाती है पर इसका अपना बहुत महत्व है | ये जीवन में बिना किसी व्यर्थ की आशाओं से दूर एक स्वस्थ सांस्कृतिक और साहित्यिक मंच है जहाँ हर रचनाकार एक दूसरे से कुछ ना कुछ सीख रहा है | इसके साथ सभी रचनाकार एक दूसरे से सामाजिक सांस्कृतिक और महत्व के विषयों से परिचित हो रहे हैं | आज मेरे सभी स्नेहियों ने आकर मुझे विशेष होने का जो आभास करवाया मेरे लिए यादगार पल है | सभी को हृदयतल से आभार और नमन |कुछ रचनाओं के संयोजन में शामिल ना कर पाने का अफ़सोस रहा | प्रिय शशि भाई , आदरणीय भैया दिग्विजय जी - आदरनीय विभा दीदी , आदरणीय पुरुषोत्तम जी , आदरनीय विश्वमोहन जी , प्रिय कुसुम बहन , प्रिय अमित , प्रिय अनीता ,आदरणीय सुशील जी , प्रिय अनुराधा बहन , प्रिय संजय जी , पिय बहन शुभा जी और उन सभी पाठकों की -- जो किसी कारणवश आज उपस्थित नहीं हो पाए के साथ प्रिय श्वेता के अतुलनीय सहयोग की आभारी हूँ | सभी को पुनः आभार |

    जवाब देंहटाएं
  14. प्रिय सखी रेणु जी की पसंदीदा रचनाएं कल से जब भी समय मिला पढी ...व्यस्तता के कारण कल यहाँ प्रतिक्रिया न दे पायी सभी रचनाएं एक से बढ़कर एक हैं रचनाओं पर रेणु जी की चर्चा बहुत ही काबिलेतारीफ है वाकई में आप एक सफल लेखिका के साथ सफलतम चर्चाकार के रूप में भी मुखरित हुई है ....ब्लॉग जगत मेंं अपने उत्कृष्ट लेखन सारगर्भित प्रतिक्रियाएं एवं सभी साथी लेखकों से आत्मीयतापूर्ण व्यवहार की परिचायक आप अपनी बहुआयामी प्रतिभा के कारण निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर हैं माँ भगवती की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मुझे विश्वास था सुधा बहन आप जरूर आयें गी। 🙏🙏🙏🌹🌸🌺💐

      हटाएं
  15. बेहद सुंदर संकलन आदरणीया रेणु जी सदा से मुझे प्रेरणा देती रही आपकी रचनाएं ह्र्दयतल को स्पर्श करती हैं और आपके प्रोत्साहना के शब्द मुझे सदा लेखन में नित आगे बढ़ने को उत्साहित करते रहे।नमन आदरणीया यशोदा जी का इतने सुंदर अंक के लिए ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. प्रिय सुप्रिया, स्वागत और आभार। ☺🌺🌸🌼🌻🥀🌹🌹💐

      हटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।