---

बुधवार, 14 नवंबर 2018

1216...लिखा हुआ रंगीन भी होता है रंगहीन भी होता है

सादर अभिवादन
आदरणीय सखी पम्मी जी
एक पुण्य कार्य कर रही है
उन्होंनें माता षष्ठी का त्रिदिवसीय व्रत रखा है
माँ षष्ठी उन्हें सफल करे
चलिए चलें आज 
हमारी पसंदीदी रचनाओं पर एक नजर...



भोर चार बजे नींद खुली तो दूर किसी लाउडस्पीकर पर बजते पवित्र पावन सुमधुर शारदा सिन्हा के  गीतों ने के आकर्षक में बंधी हुई बालकनी का दरवाज़ा खोलकर खड़ी हो गयी ताकि और अच्छे से गाने के बोल सुन सकूँ।  ठंड काफी बढ़ गयी है भोर में वैसे भी थोड़ा ज्यादा ही सिहरन होती है गीत समाप्त होते ही एहसास हुआ। पर फिर भी मन नहीं हुआ भीतर आने का वही कोने में चेयर खींचकर बैठ गयी। दूर टिमटिमाती रंगीन बल्ब की झालरों और छठ के गीतों का मिश्रण मुझे अतीत में खींच कर ले गये।

शब्दों, के ये रंग गहरे!
लेखनी से उतार, किसने पन्नों पे बिखेरे......

विचलित, कर सके ना इन्हें,
स्याह रंग के ये पहरे,
रंगों में डूबकर, ये आए हैं पन्नों पे उभर,
मोतियों से ये, अब हैं उभरे...


गर है मन में मिलन आस,तो भरोसा रखो तुम ,
बस अपनी,मेरी इन धड़कनों को सुनो तुम ,
न करो बातें यूँ,उदास और बोझिल सी,
इस बेमानी सी दुनिया,नियमों की , 
ये सांझ रुपहली,चाँद चोर है, 
ऐसी ही कोई बात करो।


My photo
बरसने दो नेह को,
आँखों के बादलों से तुम !
हूँ अभी ज़िंदा, मुझे
होता रहे आभास यूँ ही !
तुम रहो ना, पास यूँ ही।।

एक शोर से गुजरी हूँ, दूसरे शोर में दाखिल हुई हूँ. तीसरा शोर इंतज़ार में है. फिर शायद चौथा, पांचवां या सौवां शोर. चल रही हूँ चलने का सबब नहीं जानती शायद इतना ही जानती हूँ कि न चलना फितरत ही नहीं. चलना कई बार शोर से भागना भी होता है यह जानते हुए भी कि यह शोर अंतहीन है. भीतर जब शोर हो तो बाहर तो इसे होना ही हुआ. मुझे शोर से मुक्ति चाहिए, खूब बोलते हुए घनी चुप में छुप जाने का जी चाहता है. शांति चाहती हूँ लेकिन जैसे ही शांति के करीब पहुँचती हूँ घबरा जाती हूँ. क्या चाहती हूँ पता नहीं,

सोचते थे हम सुरक्षित जिन सरोकारों के दर 
छत दीवारों से अटी थी दीमकें थीं भीत पर  

 फ़ैसले में जब मिला संवेदनाओं को जहर 
चुप रहे सब पेन की टूटी हुई निब देख कर 

रंगहीन 
लिखते 
चले जाने से 

रंगों को 
मुँह फेर ही 
लेना होता है 

वर्णान्ध होना

रोग भी होता है 

रंगों से 
बेरुखी हो 
तो हो लेना भी 
बुरा नहीं होता है । 
................

पैंतालिसवें विषय का विवरण
यहाँ है
..............

आज्ञा दें
नदी पर जाकर मिलना-जुलना है
यशोदा














10 टिप्‍पणियां:

  1. सुप्रभातम् दी)
    बहुत सुंदर पठनीय रचनाओं का संकलन है आज के अंक में। मेरी रचना को स्थान देने के लिए हृदय से आभार आपका।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभ प्रभात सखी

    बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर बुधवारीय हलचल। आभार यशोदा जी 'उलूक' की वर्णान्धता को जगह देने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुन्दर संकलन और प्रस्तुति यशोदा दी

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर पारण संस्करण!!! बधाई और आभार!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहद खूबसूरत प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहद सुंदर प्रस्तुति शानदार रचनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर पठनीय संकलन सखी,
    उम्दा रचनाऐं, सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
    पुरा अंक आकर्षक।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  9. शानदार प्रस्तुतिकरण सुन्दर पठनीय लिंक संकलन...

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।