दिन भर ब्लॉगों पर लिखी पढ़ी जा रही 5 श्रेष्ठ रचनाओं का संगम[5 लिंकों का आनंद] ब्लॉग पर आप का ह्रदयतल से स्वागत एवं अभिनन्दन...
---
▼
सोमवार, 23 जुलाई 2018
1102..हम-क़दम का अट्ठाईसवाँ कद़म...हिंडोला
हिंडोला यानि झूला
सबने जीवन में कभी न कभी झूला का आनंद तो अवश्य लिया होगा। झूला जीवन में उल्लास और उमंग का प्रतीक है। सावन के महीने में धरती की सुषमा द्विगुणित हो जाती है। चारों ओर बिखरी हरियाली हृदय को आहृ्लादित करती है और तन मन प्रफुल्लित हो उठता है, इस अवसर को जीवंत करने के लिए खुशी से झूमकर गीत गाकर और झूला झूलकर प्रकृति की हरीतिमा के उत्सव में भाग लिया जाता है।
देश के लगभग हर प्रांत में सावन और झूले को लेकर
लोकगीत प्रचलित है।
हिंडोला संस्कृति और परंपरा तो है ही यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है। हरे-भरे पेड़ो के मध्य डाला गया झूला मानसिक तनाव को दूर करता है। झूला झूलने से हमारे शरीर में स्थित निष्क्रिय सुस्त कोशिकाओं में ऑक्सीजन पहुँचकर ताजगी का अनुभव कराती है। हिंडोला के पींग या झोटे भरने से पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है।
अब तो शहरीकरण की संस्कृति में पेड़ ही लुप्त हो रहे हैं , व्यस्त जीवन की दिनचर्या में आने वाले दिनों में हिंडोले की यह परंपरा कितनी जीवित रहेगी यह भी एक प्रश्न है।
हिंडोला के इस गुणगान को विस्तृत रुप देती कुसुम जी के इस लेख को पढ़कर लोक संस्कृति की पावन सरिता में आप भी गोता लगाइये।
हिण्डोला एक परम्परा एक अनुराग!!
हिण्डोला याने झूला प्रायः सभी सभ्यताओं मे इस का वर्णन मिलता है राजस्थान मे कई प्रांतो मे इसे हिंडा या हिण्डोला बोलते हैं , और सावन के आते ही घर घर झूले पड़ जाते हैं, मजबूत और बड़े पेड़ों पर मोटी सीधी साखा देख कर मोटे मजबूत जेवड़े ( जूट की रस्सी या रस्सा) से पुट्ठा बांध कर छोटे बडे हिण्डे तैयार करते है मोटियार (मर्द) लोग।
झूलती है औरतें और बच्चे सावन की तीज से भादो की तीज तक झूले की बहार रहती है विवाहिताओं को तीज के संधारे के लिये पीहर बुलाया जाता है जहां उन्हें पकवान, सातू (सीके चने की दाल के बेसन मे पीसी चीनी घी देकर ऊपर बदाम पिस्ता गिरी से सजी एक राजस्थानी मिठाई जो परम्परा से सिर्फ सावन भादों मे ही बनाई जाती है) नये कपड़े और उपहार देकर विदा करते है शादी के बाद का पहला सावन बहुत हरख कोड से मनाया जाता है, हवेलीयों की पोलो (प्रोल ) बड़े विशाल प्रवेश द्वारों पर बडे छोटे झूले पड़ जाते हैं, सभी सखियाँ भाभीयां बहने साथ मिल खूब हंसी खुशी ये त्योहार मनाते हैं होड़ लगती है कौन कितना ऊपर झूला बढा पाता है, कोई भाईयों से मनुहार करती है वीरा सा हिंडा जोर से दो भाभियां चिहूकती है हां इतरा जोर से दो कि लाड़न को सीधा सासरा दिख जाय हंसी की फूलझड़ियां छूटती है छोटी उम्र की ब्याहताऐं अब ससुराल से बुलावे का संदेशे की बाट जोहती है कभी बादल कभी हवा कभी सुवटे के द्वारा संदेशा भिजवाती है पीया जी आओ मोहे लेई जावो और फिर विदाईयां होती है सावन के बाद, गोरी धन चली ससुराल , गीतों मे कहती है सुवटडी...
अगले बरस बाबोसा,वीरासा ने भेज बुलासो जी,
सावन की जद आवेला तीज जी।
और अब चलते है हम हमारे आज के विषय हिंडोला पर लिखी गयी
हमारे परमप्रिय रचनाकारोंं की विशेष कृतियों का आस्वादन लेते है-
शुभ प्रभात बेहद रोचक संकलन,झूले पर झूलने का आनंद और आज की रचनाएं तनिक भी कम नही हैं सभी रचनाकारों को शुभकामनाएं,विशेष बात यह कि आज झूला महिला रचनाकारों ने ही सजाया है हलचल के आंगन में, और श्वेता की यह जो सबसे आखिर में आपने गीत का चयन किया ही अद्भुत,मैं बचपन से सुनती आयी हुन और आज भी मन को छूता है ये...
वाह!!श्वेता ,बेहतरीन संकलन । सावन और झूला दोनों एक दूसरे के पर्याय बन जाते हैं ..राजस्थान में तो तीज के त्यौहार की छटा ही निराली होती है ....सच में याद आ गए मायके के वो दिन ,खूब झूला करते थे ...।
वाह! इस संकलन की रचनाएँ सावन के सुहावन हिंडोले हैं या झूलों के झकझोरते झोटे! भूमिका से लेकर उपसंहार तक हिन्डोलें ही हिन्डोलें!!! बधाई, शुभकामनाएं और आभार!!!
बहुत ही सुंदर संकलन हिंडोलों का...हिंडोलों से कई अच्छी यादों के साथ एक दुःखद याद भी जुड़ी है। फिर भी कभी मौका मिले तो झूले पर बैठने से खुद को रोक नहीं पाती। आजकल तो कॉलोनियों में नीचे पार्क में झूले होते हैं। बच्चों के साथ साथ कभी कभी कोई बिंदास बड़े भी झूलते दिख जाते हैं उन पर, वहीं कुछ लोग तो "लोग क्या कहेंगे" सोचते रह जाते हैं और नहीं झूलते। कितना बड़ा आनंद गँवा देते हैं वे ! और अब तो घरों में भी झूला लटका लेना फैशन हो गया है। चाहे जितने प्रकार के झूलों या हिंडोलों में बैठ लीजिए, असली झूला तो वही होता था जो सावन महीना लगते ही भैया या चाचा नीम की डाली से बाँध देते थे.... जिस पर दोपहर बारह बजे, साँझ पड़े और रात में झूलना मना होता था.... वही हिंडोले यादों में बसे हैं !!!! खूबसूरत प्रस्तुति के लिए बधाई। राजस्थानी हूँ तो तीज, सिंधारा और हिंडोले के संदर्भ से यहाँ मायका मिल गया जैसे.....
झुले का स्वास्थ्य के लिये भी.. उपयोगी जानकारी और झूले को आध्यात्म से भी जोडा गया है इधर से ऊधर भव भटकती आत्मा आदि.... शानदार भुमिका जानदार प्रस्तुति और मेरे अनाड़ी हाथो से लिखा आलेख मारवाड़ी भाषा के शब्द के अवगूंठन मे कुछ दोष फिर भी प्रकाशित किया, ढेर सी कृतज्ञता । सुंदर प्रस्तुति की बधाई श्वेता। झूले को देख कर आज भी झूले मे बैठ कर कुछ झोटे लेना और पिंग बढाना और ये सोचना कि लोग क्या कहेंगे! कहते रहें भला,.. मेरी दो रचनाओं को सामिल किया बहुत बहुत आभार, सभी सह रचनाकारों को बधाई।
अद्भुत रचनाओं का अविस्मरणीय संकलन ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आपका श्वेता जी यद्यपि वह किसी भी दृष्टिकोण से आज के अंक में सम्मिलित करने के योग्य न थी ! हर्षोल्लास से भरी सुखद स्मृतियों को संजोता यह विषय स्त्रियों को अपने प्यार दुलार भरे खिलखिलाते बचपन की याद दिलाता है वहीं मेरी रचना ने सबका मूड खराब किया होगा ! हृदय से आप सबसे क्षमा याचना करती हूँ ! इस संकलन से इस रचना को प्लीज़ हटा दें यह मेरा आपसे विनम्र निवेदन है !
आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।
टिप्पणीकारों से निवेदन
1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं। 2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें। ३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें . 4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो। प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।
शुभ प्रभात सखी
जवाब देंहटाएंआपके व्यस्त समय में किया गया श्रम नज़र आ रहा है
बहुत सुन्दर.....
आभार
सादर
शुभ प्रभात बेहद रोचक संकलन,झूले पर झूलने का आनंद और आज की रचनाएं तनिक भी कम नही हैं सभी रचनाकारों को शुभकामनाएं,विशेष बात यह कि आज झूला महिला रचनाकारों ने ही सजाया है हलचल के आंगन में,
जवाब देंहटाएंऔर श्वेता की यह जो सबसे आखिर में आपने गीत का चयन किया ही अद्भुत,मैं बचपन से सुनती आयी हुन और आज भी मन को छूता है ये...
क्षमा चाहूंगी श्वेता जी की जगह टंकण में त्रुटि से श्वेता की हो लिख दिया है,
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबेहद खूबसूरत संकलन
जवाब देंहटाएंविषय मनमोहक था
शायद ही कोई कन्या स्त्री होगी जिसे झूला नहीं पसंद हो
मुझे तो कहीं दिख जाए झूला बिन झूले पग आगे ही नहीं बढ़ते
बेहतरीन प्रस्तुति शानदार रचनाएं बचपन की यादें ताजा हो गईं हिंडोले का सुंदर संकलन देख 👌👌
जवाब देंहटाएंआज की प्रस्तुति अप्रतिम है श्वेता जी, झूले मिले न मिले पर सावन व झूलों का अटूट संबंध रहा है।
जवाब देंहटाएंआज आपने सभी स्मृतियों को जीवंत कर दिया। आपका आभार 🙏 🙏
बढ़िया अंक सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंवाह!!श्वेता ,बेहतरीन संकलन । सावन और झूला दोनों एक दूसरे के पर्याय बन जाते हैं ..राजस्थान में तो तीज के त्यौहार की छटा ही निराली होती है ....सच में याद आ गए मायके के वो दिन ,खूब झूला करते थे ...।
जवाब देंहटाएं'वो अमवा का झूलना, वो पीपल की छाँव.......' शायद ही कोई "बचपन" होगा जिसने पींगें न भरी हों !
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर हलचल प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंमनमोहक हलचल की प्रस्तुति के लिए श्वेता जी को बधाई
जवाब देंहटाएंसभी रचनाकारों ने बहुत ही खूबसूरत शब्दों से हिन्डोला पर रची रचनाएँ।
धन्यवाद।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति। सभी चयनित रचनाकारों को बधाई।
जवाब देंहटाएंमेरी रचना को स्थान देने के लिए आभार।
वाह! इस संकलन की रचनाएँ सावन के सुहावन हिंडोले हैं या झूलों के झकझोरते झोटे! भूमिका से लेकर उपसंहार तक हिन्डोलें ही हिन्डोलें!!! बधाई, शुभकामनाएं और आभार!!!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर संकलन हिंडोलों का...हिंडोलों से कई अच्छी यादों के साथ एक दुःखद याद भी जुड़ी है। फिर भी कभी मौका मिले तो झूले पर बैठने से खुद को रोक नहीं पाती। आजकल तो कॉलोनियों में नीचे पार्क में झूले होते हैं। बच्चों के साथ साथ कभी कभी कोई बिंदास बड़े भी झूलते दिख जाते हैं उन पर, वहीं कुछ लोग तो "लोग क्या कहेंगे" सोचते रह जाते हैं और नहीं झूलते। कितना बड़ा आनंद गँवा देते हैं वे ! और अब तो घरों में भी झूला लटका लेना फैशन हो गया है। चाहे जितने प्रकार के झूलों या हिंडोलों में बैठ लीजिए, असली झूला तो वही होता था जो सावन महीना लगते ही भैया या चाचा नीम की डाली से बाँध देते थे.... जिस पर दोपहर बारह बजे, साँझ पड़े और रात में झूलना मना होता था.... वही हिंडोले यादों में बसे हैं !!!!
जवाब देंहटाएंखूबसूरत प्रस्तुति के लिए बधाई। राजस्थानी हूँ तो तीज, सिंधारा और हिंडोले के संदर्भ से यहाँ मायका मिल गया जैसे.....
झुले का स्वास्थ्य के लिये भी.. उपयोगी जानकारी और झूले को आध्यात्म से भी जोडा गया है इधर से ऊधर भव भटकती आत्मा आदि....
जवाब देंहटाएंशानदार भुमिका जानदार प्रस्तुति और मेरे अनाड़ी हाथो से लिखा आलेख मारवाड़ी भाषा के शब्द के अवगूंठन मे कुछ दोष फिर भी प्रकाशित किया, ढेर सी कृतज्ञता ।
सुंदर प्रस्तुति की बधाई श्वेता।
झूले को देख कर आज भी झूले मे बैठ कर कुछ झोटे लेना और पिंग बढाना और ये सोचना कि लोग क्या कहेंगे! कहते रहें भला,..
मेरी दो रचनाओं को सामिल किया बहुत बहुत आभार, सभी सह रचनाकारों को बधाई।
झूले के हर पहलुओं पर विस्तार से जानकारी मिली बढ़िया लगा।
जवाब देंहटाएंझूले के विविध पक्षों का सुंदर और सजीव शब्दचित्र , बढ़िया लगा पढ़ कर।
जवाब देंहटाएंअद्भुत रचनाओं का अविस्मरणीय संकलन ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार आपका श्वेता जी यद्यपि वह किसी भी दृष्टिकोण से आज के अंक में सम्मिलित करने के योग्य न थी ! हर्षोल्लास से भरी सुखद स्मृतियों को संजोता यह विषय स्त्रियों को अपने प्यार दुलार भरे खिलखिलाते बचपन की याद दिलाता है वहीं मेरी रचना ने सबका मूड खराब किया होगा ! हृदय से आप सबसे क्षमा याचना करती हूँ ! इस संकलन से इस रचना को प्लीज़ हटा दें यह मेरा आपसे विनम्र निवेदन है !
जवाब देंहटाएं