भारतीय संगीत की सबसे बड़ी खूबी यह है की इसका हर सुर, राग और हर पल, घड़ी,
दिन और मौसम के हिसाब से रचे गए हैं। किस समय किस राग को गाया जाना चाहिए,
इसकी जानकारी संगीतज्ञों को होती है।
आत्मा,प्रकृति और संगीत का प्रगाढ़ संबंध हैं। या यों कहें कि प्रकृति ही संगीत है। प्रकृति के कण-कण में
समाया राग जीवन में विविध भाव उत्पन्न करता है। प्रकृति का अनूठा वरदान वर्षा ऋतु का आनंद
अवर्णनीय है। छनकती बूँदें तन-मन में स्फुरण जगाकर उल्लास और उमंग से भर देती है। तपती धरती
और गरम थपेड़ोंं से व्याकुल तन-मन पर ठंडी फुहारों की रागिनी का आनंद शब्दों से परे है।
कारे-कजरारे बादलों और तरंगित बूँदों की रागिनी से उत्पन्न संगीत मेघ-मल्हार है। ऐसा माना जाता है
मेघ-मल्हार मेघों का आह्वान करने में सक्षम है। इस राग से मेघाच्छन्न आकाश, बूँदों का नर्तन,दामिनी
गर्जन जैसी सुखद अनुभूति होती है। रिमझिम फुहारों में भींगने को आमंत्रित करती वर्षा ऋतु के रस और
गंध में डूबी संगीत-संरचना मेघ-मल्हार है। राग की बात हो और तानसेन को भूल जाये ये संभव कैसे हो?
संगीत के गगन को असंख्य राग-रागनियों से सजाने वाले तानसेन के संबंध में अनेक लोकोक्तियाँ
प्रचलित है। जैसे दीपक राग गाने से गर्मी उत्पन्न होना और राग मेघ-मल्हार से मेघों का घुमड़कर
बारिश हो जाना।सच चाहे जो भी हो किंतु यह सत्य है कि मेघ मल्हार जीवन का वह संगीत है
जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
आज के विषय मेघ-मल्हार पर हमारे रचनाकारोंं की क़लम ने शब्दों की बूँदें बरसाकर सोंधी खुशबू बिखेर दी है और बूँदों की रागिनी से झंकृत हृदय सुंदर रचनाओं का रसपान कर रहा है।
आइये आपकी रचनाओं के संसार में चलते हैं-
आदरणीया शुभा मेहता जी की रचना
मेघ मल्हार
गरज आए बदरा कारे
आदरणीया साधना वैद जी की क़लम से
क्या तुमने भी कलयुग में आकर
कवितायेँ भी... पीछा ही नहीं छोड़ती,
मानती ही नहीं बिना लिखवाये,
कागज़ की नावों पर सैर कराती
मेघ की मल्हार पर कथक करवाती हैं,
तबले की थाप और बाँसुरी की धुन बनी,
पोर-पोर सरगम सी घुल घुल जाती हैं,
कोकिल सु -स्वर दिग्दिगंत में
कैसे आंगन में उत्सव सजता ?
दमक दामिनी संग व्याकुल हो
जो मेघ-राग मल्हार ना गाता ?
आदरणीया डॉ. इन्दिरा गुप्ता की लेखनी से तीन रचनाओं का राग
मेघ मल्हार
★
चटख चटख नव वृंद खिल्रे है
मदमाते मति भ्रम में फिरते !
बिजुरिया चमकत ज्यों नभ गरजत
कुँज कुँज में बोले कोयलिया
आदरणीया अभिलाषा चौहान जी की रचना
विहग अवली झूमती जाती गगन में
बन गलहार मेघ का सत्कार करने
पवन मुक्त छंद स्वागत गान करते
वृक्ष भी लय ताल संग नृत्य करते
घनर घनर घनघोर घटा, गाये मेघ मल्हार
चमक चमक चमके बिजुरी, तेज कटार।
कारे कारे बदरा छाए,झूम के पपीहा गाये
छमक छमक छमछम नाचे बरखा बहार।
चांदी से चमकती आँगन नाचती बर्षा बूंदे
घुमड़ता मेघ, मल्हार गा रहा
मदमाती बूंदों का श्रृंगार गा रहा
सरसती धरा का प्यार गा रहा
कलियों का सोलह सिंगार गा रहा
बूंद - बूंद रस घोल रही है
आदरणीया आशा सक्सेना जी लेखनी से प्रसवित दो रचनाएँ
पहली फुहार
उनसे बोझिल वे आपस में टकराते
झिमिर झिमिर बूँदें झरतीं |
जेठ से तपन से सूखी प्रकृति,
बरसाने को अम्बर से रस फुहार रे,
आओ गाएँ मेघ मल्हार रे...
आप के द्वारा सृजित हमक़दम का यह अंक
आपको कैसा लगा कृपया अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के
द्वारा अवश्य अवगत करवाइयेगा।
हमक़दम का अगला विषय जानने के लिए
कल का अंक देखना न भूले।
अगले सोमवार फिर मिलेंगे नये विषय पर
आपके द्वारा सृजित रचनाओं के साथ।
आज के लिए बस इतना ही
-श्वेता सिन्हा
शुभ प्रभात सबको,मेघ मल्हार हमारे हलचल का असर दिखाया और रचनाओं की बारिश हुई है जो मन हराभरा कर गयी,सभी रचनाकारों को ढेरो शुभकामनाएँ,यूँही हलचल पर कविताओं की फुहार पड़ती रहे सालों सालों तक...आप सबका दिन मङ्गलमय हो
जवाब देंहटाएंपटना/बिहार का मेघ पूरी तरह रूठा है ऐंठा है
जवाब देंहटाएंरचनाओं में भीग सुखद अनुभति
सस्नेहाशीष
आदरणीया
हटाएंमुंबई आ जाइए। इस समय मेघ अपने पूरे सौदर्य के साथ यहाँ विराजमान हैं ।
सादर ।
शुभप्रभात
जवाब देंहटाएंआदरणीया श्वेता जी, मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । सभी संकलित
रचनाएं पावस ऋतु का मनभावन चित्रण कर रही हैं
बहुत सुंदर संकलन
मनभावन भूमिका, सरस संकलन। आभार!!!
जवाब देंहटाएंवाह!!हलचल पर तो मेघ मल्हार की आहट.. बहुत सुंदर पर हमारे यहाँ बारिश क्या! काले बादल का टुकड़ा भी नहीं.. पर आज की प्रस्तुति ठंडक भरी बारिश से कम नहीं।सभी रचनाकारों को बधाई एवम् धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंवाह ! बहुत ही सुन्दर व मनभावन रचनाओं की रिमझिम फुहारों में भिगोता आज का अंक ! भौतिक जगत के बादल भले ही रूठे हों साहित्य जगत के बादल तो खूब सक्रिय हैं और उर अंतर को भिगो भी रहे हैं ! सभी रचनाकारों का हार्दिक अभिनन्दन ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी !
जवाब देंहटाएंबहुत खूब! एक से बढ़कर एक रचनाएं। आभार मेरी रचना शामिल करने के लिए
जवाब देंहटाएंबहुत खूब! एक से बढ़कर एक रचनाएं। आभार मेरी रचना शामिल करने के लिए
जवाब देंहटाएंउम्दा रचनाएँ
जवाब देंहटाएंअप्रतिम संकलन
मल्हार ने आखिर अपना रंग दिखा ही दिया
जवाब देंहटाएंहमारी सखी श्वेता के नेत्रों से अश्रुओं की धारा बहने लगी
कारण सच में सही है कि हमारी प्रतिक्र्या हरदम के माफिक
पहली क्यूँ नहीं....दरअसल हम परेशान से थे.....
सो भूल गए.... नज़रअंदाज़ कीजिए...
सादर
जी मैं भी सुबह बहुत देर तक इंतज़ार की आपकी प्रतिक्रिया की आपकी प्रतिक्रिया क्रम में हो न हो आप हमेशा सबसे पहले ही हैं आदरणीया
हटाएंबहुत सुन्दर ।
जवाब देंहटाएंप्रिय श्वेता जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार । मेघों की चर्चा संगीत के बिना पूरी नहीं होती ।
चर्चा में इसे स्थान देकर इस विषय को पूर्ण कर दिया ।
मेघों की छाँव में बैठ कर मेघ राग के सुरीले सुरों की बारिश ने आत्मा तक को तृप्त कर दिया है । प्रकृति के सभी साधकों की सुरीली लेखनी को मेरा सादर नमन ।
सस्नेह ।
कविताओं, रचनाओं में तो खूब बरस रहे हैं पर सच्चाई में कुछ रूठे-रूठे से नजर आते हैं, आस दिखा कर निराश करते ये मेघराज !
जवाब देंहटाएंसुन्दर लिंक्स, सपने को शामिल करने हेतु हृदय से आभार
जवाब देंहटाएंवाह ...क्या खूब ..लाजवाब संकलन प्रिय श्वेता ..
जवाब देंहटाएं👌👌👌👌👌👌👌
मेघ मल्हार झूम कर बरसे
लिंक हुआ बहुरंगी
हर काव्य एक सरस बदरिया
मन हुआ जल तरंगी !
मेरे काव्य को सरसने के लिये शामिल किया आभार !
नमन
बहुत अच्छी हलचल प्रस्तुति ....
जवाब देंहटाएंसरस सी भुमिका राग और मेघ का सुंदर संगम शानदार अभिव्यक्तियों से सुशोभित संकलन और मेरी दो रचनाओं को स्थान देने के लिये सस्नेह शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंसभी सह रचनाकारों को बधाई।
शानदार संकलन और सभी रचनाकारों को बधाई।
जवाब देंहटाएंप्रिय श्वेता --- आज का संकलन बहुत ही कोमल सुंदर रचनाओं और प्रकृति के सुंदर रूप का अद्भुत संग्रह है | भूमिका बहुत ही शानदार लगी मुझे | राग मल्हार और तानसेन का सम्बन्ध बहुत प्रसिद्ध है | और औपचारिक संगीत से अलग मेघ का जीवन से जुडा अभिन्न सम्बन्ध है | उसके मल्हार राग से ही धरा पर अन्न धन और सब वैभव संभव हैं |पेड़ों के ऊपर बरस महीनों जमी धूल को साफ सुथरा करने के बाद जब अपने राग में डूब कर बादल बरसते हैं तो भीगती सृष्टि बूंद - बूंद से तृप्त होती हुई एक आलौकिक रूप में नजर आती है | ईश्वर का सबसे अतुलनीय उपहार मेघ ही धरा पर सब वैभव सजाता है |नदियाँ ,तालाब , पोखर सब भर जाते है | धरती के अंतस की प्यास बुझाकर धरतीपुत्र की मेहनत को लहलहाती फसलों के रूप में साकार करते हैं | जैसा की सभी ने लिखा भले ही बादल के आगमन में दिन प्रतिदिन देरी होती जा रही है पर सभी रचनाकारों ने बहुत ही लाजवाब सृजन कर साहित्य की थाती अनमोल रचनाओं का सृजन किया है | सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये | आपको बेहतरीन भूमिका और सफल लिंक संयोजन के लिए बहुत बधाई और मेरा प्यार |
जवाब देंहटाएंवर्षा की विहंगमता को समर्पित --
सृजन की ये अद्भुत बेला
चले सृष्टि के रास का खेला ;
बरसे अम्बर झूमे धरती
तन --मन में बूंद - बूंद रस भरती
हरित वसन में सजा है कण कण
संतप्त हृदय को शीतल करती
खग दल ने अम्बर चूम लिया
लगा रहे कलरव का मेला
सृजन की ये अद्भुत बेला !!
यहाँ मुंबई में तो वर्षारानी झूमकर बरस रही है। चार दिन से सूर्यदेवता छुपे हुए हैं। जगह जगह पानी भर गया और लोकल ट्रेनों का यातायात बाधित हो गया था शनिवार को तो। मुंबईवासी सारी तकलीफें उठाकर भी बारिश का मौसम एंजाय करते हैं।
हटाएंबहुत ही सुंदर संकलन,मन को भाव फुहारों में भिगोता हुआ....बहुत बहुत धन्यवाद मेरी रचना को सम्मिलित करने हेतु। सादर।
जवाब देंहटाएंएक से बढ़कर एक रचनाएं।
जवाब देंहटाएं