---

शनिवार, 16 जुलाई 2016

365 ..“अतीत की सुखों के लिए सोच क्यों, अनागत भविष्य के लिए भय क्यों “,






सभी को यथायोग्य
प्रणाशीष

अंत हाजिर हो जाता है ज्यूँ ही कुछ शुरू होता है
रोज बातें होती है ... प्रलय होगा
खूबसूरत दुनिया का अंत होगा
 जब होगा तब होगा 
कल होने वाली बात का आज क्यूँ चिंता करें और चर्चा करें
आज चर्चा करते हैं ..... 
वर्ष के अंत का ... 
शुरू होने वाले जन्मदिन का
इस ब्लॉग पर लिंक बनते हुए एक साल पूरे हो जायेंगे 
19 जुलाई 2016 को
 मेरा बनाया अगला अंक 
हैप्पी बर्थ डे मनाने के बाद आयेगा

एक अंत की चर्चा कुछ यूँ भी
अंत करण = ज़मीर की किरणें

मन, बुद्धि, अहंकार व चित्त
वश में रहे , ना तो हम सब
चारो खाने चित


आत्मविश्वास
कालिदास ने कुमारसंभवम में कहा है,
‘प्रायः प्रत्ययमाधत्ते स्वगुणेषूमादरः’
अर्थात्‌ बड़े लोगों से प्राप्त सम्मान अपने गुणों में विश्वास उत्पन्न कर देता है।

ऐसे लोग वही कहते हैं जो जयशंकर प्रसाद जी ने चन्द्रगुप्त में कहा है,
“अतीत की सुखों के लिए सोच क्यों, अनागत भविष्य के लिए भय क्यों,
और वर्तमान को मैं अपने अनुकूल बना ही लूंगा, फिर चिंता किस बात की?”


~**समय**~
समय! कब रुका है किसी के लिए?
वो तो यूँ गुज़र जाता है...
पलक झपकते ही!-
मानो सीढ़ियाँ उतर जाता हो कोई,
तेज़-तेज़,
छलाँग लगाते हुए -
धप! धप! धप! - और बस!-
यूँ गुज़रता है समय!

प्रेम
जब तक सांस है तब तक सबका साथ है
जन्म-जन्म के साथी निस्वार्थ भाव से
करते हैं हम सबको
प्यार बिना शर्तों के

कुछ बोल दे बादल
क्षार सा खारा जल तू पीता,
जिह्वा से तेरी बहता बस मीठा सा जल,
बूंदों में तेरी रचती गंगा-जमुना जल,
तू कितना प्यारा कितना अनमोल बादल,
बोल दे, तू भी कुछ तो दे बोल बादल!

जयपुर की सैर
वाह !!! सब को जैसे पंख लग गए , हम हवा से बाते करने लगे ,
फटाफट सब कपड़े वगैरा निकालने और सजने - सवांरने लगे ,थोड़ी देर पहले फैली ख़ामोशी टूट गई ।
ठीक 6 बजे राजीव अपनी गाडी के साथ प्रकट हुए और हम सब चल दिए
खेड़ापती  बालाजी के मंदिर को देखने ...यह जयपुर शहर से 51 km दूर है
जयपुर के शानदार दरवाजो से गुजरती हुई हमारी कार जा रही थी रास्ते में बिड़ला मन्दिर ,
सिटी पैलेस ,हवामहल और जलमहल को पार् करते हुए हम पहुँच गए खड़े गणपति।।।


आज जन्मदिन
सुनो, सुनो, जो सबके जन्मदिन को याद दिलाते हैं, जो अखबारों में छपे हुए ब्लॉग की सूचना सामने लाते हैं, जो ब्लॉगिंग की छुपी हुई ट्रिक्स बताते हैं, जो आने वाले कल की तस्वीर दिखाते हैं और जो ज्ञान विज्ञान की खबरों को हमें सुनाते हैं, उन श्री श्री श्री पाबला जी का आज जन्मदिन है




फिर मिलेंगे ..... तब तक के लिए

आखरी सलाम


विभा रानी श्रीवास्तव




6 टिप्‍पणियां:

  1. शुभ प्रभात दीदी
    सादर नमन
    पहले वर्ष की अंतिम प्रस्तुति में
    आपने जन्म दिन तो मना ही लिया
    अच्छी व सटीक रचनाएँ चुनी
    आपने आज को लिए
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. शुभप्रभात...
    आप का अंदाज सब से अलग है...
    आदरणीय आंटी जी....

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर हलचल प्रस्तुति ..सफलता का एक वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं सभी सदस्यों को ..

    जवाब देंहटाएं
  4. 365 पूरे करने के लिये बधाई । तीन दिन बाद एक वर्ष भी होने जा रहा है । हलचल टीम को बधाई और शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  5. दीदी, मेरी कविता "कुछ बोल दे बादल" को यह सम्मान प्दान करने हेतु विशेष आभार।

    purushottamjeevankalash.blogspot.com

    सभी पाठक / कविगण यहाँ भी आमंत्रित हैं। आपका आशीष वाँछित व प्रार्थनीय है।

    जवाब देंहटाएं
  6. दीदी, मेरी कविता "कुछ बोल दे बादल" को यह सम्मान प्दान करने हेतु विशेष आभार।

    purushottamjeevankalash.blogspot.com

    सभी पाठक / कविगण यहाँ भी आमंत्रित हैं। आपका आशीष वाँछित व प्रार्थनीय है।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।