---

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

4471...संवेदना की ज़मीन पर...

मंगलवारीय अंक में
आपसभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------

दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे. देश के सबसे बड़े आदिवासी जननेता का जाना भारतीय राजनीति खास कर आदिवासी राजनीति को प्रभावित करेगी।

झारखंड के अभिभावक के तौर पर उनकी पहचान रही है. एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपना पूरा जीवन झारखंड राज्य के निर्माण-पुनर्निर्माण और महाजनी प्रथा को खत्म करने में लगा दिया, जिसने पूरे झारखंड को अपना परिवार माना, जिसने आदिवासी समाज को मान-सम्मान के साथ जीना सिखाया, जिसने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए संघर्ष किया, सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए सामाजिक आंदोलन चलाया, उस व्यक्ति का नहीं रहना झारखंड के लिए असहनीय है।

आइए कुछ श्रद्धा-पुष्प अर्पित करें।

-------
आज की रचनाएँ-

एक कथावाचक की कहानी 
टी वी आज चला रहा है 
जनता रस ले रही है 
सबको मजा आ रहा है 

जय श्री राम वाले 
जय श्री राधे जय श्री कृष्णा 
अब सुना रहे हैं 
दाड़ी बाबा को नई कहानी सुना रहे हैं 





संवेदना की जमीन पर
कोई नया वृक्ष नहीं पनपा
क्योंकि
संवेदना की जमीन पर
नयी संस्कृति ने
बंदूक थाम रखी है

बंजर और दरकी जमीन पर
तुम
नए अंकुर
उपजाने में जुटे हो




पर वे शब्द कहां,
नि:स्तब्ध करते, निश्छल वे नैन कहां,
लुप्त हुआ,
जो भी था पाया!

एकाकी, थी वो,
झेले पति-प्रलाप, सहे दंश सदियों,
वही दुख,
बांट, न पाया!



नेह के बादल उड़ चले हैं तितलियों के संग,
सुदूर द्वीप में सज चले हैं जुगनुओं के शहर,

रेशमी छुअन गुज़रती है देह प्राण से हो कर,
जी उठते हैं सुप्त कोश रात्रि के अंतिम पहर,

शिराओं से हो कर बहती है प्रणय गंध धारा,
मद्धम सुर में अंतर्ध्वनि गाएं गीत ठहर ठहर



दोनों हत्यारों की हत्या मुकद्दमा चलने के पहले ही कर दी गयी थी ! 

दोनों के हत्यारों जॉन विल्क्स बूथ (John Wilkes Booth) और ली हार्वे ओसवाल्ड (Lee Harvey Oswald) के नामों में 15-15 अक्षर हैं ! 

* दोनों राष्ट्रपतियों के उत्तराधिकारियों का नाम जॉनसन था ! 

लिंकन के उत्तराधिकारी एन्ड्रयु जॉनसन का जन्म 1808 में तथा केनेडी के वारिस लिंडन जॉनसन का जन्म 1908 मे हुआ था।   

लिंकन की हत्या फ़ोर्ड के थियेटर में हुई थी, जबकी केनेडी फ़ोर्ड कम्पनी की कार में सवार थे !



--------------
आज के लिए इतना ही 
मिलते हैं अगले अंक में।

7 टिप्‍पणियां:

  1. कोई अमरीकन अखबार में भी छपी थी ये खबर
    कि दोनो एक ही दिन पैदा हुए
    और सौ साल बाद उसी दिन मर गए
    दाढ़ी वाले संज्जन लिंकन था
    एक लड़की ग्रेसी ने दाढ़ी रखलें की सलाह दी थी

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन संग्रह
    सम्मिलित रचनाकारों को बधाई

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूबसूरत प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  4. पंचामृत में सम्मिलित कर सम्मान देने हेतु अनेकानेक धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।