---

शनिवार, 28 सितंबर 2024

4261 ...कुछ दिन और जी लेना

 नमस्कार


देखिए कुछ रचनाएं



बारिश की बूंदें धरती में गिरने से पहले
यात्रा करती है कई मील दूर तक
उसकी इस यात्रा में बिछड़ते है
ऐसे साथी जो देते हैं वचन
धरती तक साथ निभाने का
लेकिन बिछड़ना तो तय है।




उग आते हैं पुष्प उद्यान, मन प्रांगण में
और गूंजने लगती है सरगम श्वासों में
सत्य की ही विजय होती है
असत्य तो पहले से ही पराजित है
चिर पराजित !'





पैकेज उपलब्ध है कैंसर स्केनिंग का 
प्रचार हो रहा है  
स्क्रीनिंग करवा लो, कहीं देर न हो जाय  
और यथाशीघ्र प्रारम्भ हो सके
तुम्हारी कीमोथेरेपी ...रेडियोथेरेपी  
बहुत मूल्यवान है जीवन
सोना बेच देना, खेत बेच देना, घर बेच देना
ख़रीद लेना कुछ और साँसें
कुछ दिन और जी लेना





जिसे चाहा जिसे वो खुशी ना मिली.
दुश्मनी तो मिली दोस्ती ना मिली..
 
यूँ अंधेरे मिला बेतहाशा हमें.
पर लिपट कर कभी रोशनी ना मिली..




ढल जाती है
रंगों की आभा
भावों में,
संवेदनाओं में,
अनुभूति में,
अभिव्यक्ति में ।
कलाकृति में ।

****
आज बस
सादर वंदन

3 टिप्‍पणियां:

  1. आजकल अखबारों में
    कैंसर के इलाज के ज्ञापनों की भरमार रहती है
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति सभी रचनाएं उत्तम रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. दिग्विजय जी, अभी पढ़ीं सभी रचनाएं। क्योंकि सूचना रविवार की थी ! पर सविनय धन्यवाद। इस गुलदस्ते में फूल सभी तारों-ताज़ा कर गए। सुंदर संकलन और सृजन। हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।