---

सोमवार, 1 जुलाई 2024

4173 ...जहाँ से चले थे बुद्ध, वहीं लौट आये हैं

 सादर अभिवादन

स्वागत अभिनंदन
माह जुलाई आपका
स्कूल का व्यापार चालू
आपको तैयारियों में व्यस्त कर दिया
रैन कोट, छाता का बंदोबस्त
करना जो है ,,,


इसी माह में वर्षगांठ भी है
रथयात्रा जो है ..आप जरूर आइएगा
रविवार 07 जुलाई  2024

रचनाएँ कुछ मिली जुली ....




अगर बात नीट एग्जाम की तैयारी की करें, तो आकाश इंस्टीट्यूट, एलन और विद्या मंदिर क्लासेस जैसे कोचिंग सेंटर की फीस 1.25 लाख रुपए से 4 लाख रुपए के बीच है. ये कोचिंग सेंटर की लोकेशन, उसकी फैकल्टी इत्यादि पर डिपेंड करती है.

अब बात करें एमबीबीएस की फीस की, तो सरकारी कॉलेज में ये फीस 5,000 रुपए से 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक होती है. जबकि प्राइवेट कॉलेज में 12 लाख से 25 लाख रुपए तक. इस तरह किसी सरकारी कॉलेज से डॉक्टर बनने की न्यूनतम लागत 20,000 रुपए की ट्यूशन फीस है, तो प्राइवेट कॉलेज में यही खर्च न्यूनतम 50 लाख रुपए है.




जहाँ  से चले थे बुद्ध, वहीं लौट आये हैं
पाया नहीं कुछ नवीन, व्यर्थ त्याग दिये हैं

जीवन का देवता, भेंट यही माँगता है
उतार दे हर बोझ जो, संग सदा चले है





समाज के ठेकेदार बनकर औरों को दबाने लगे
गुनेहगार होकर भी औरों पर लांछन लगाने लगे !

अपनी छोड़ किस हक़ से ये फिक्रमंद होने लगे
भला तो किया नहीं कभी बदनाम बहुत करने लगे !





सुनो,
जब पत्थर बरसते हैं गलियों में,
आग लगाई जाती है बस्तियों में,
जब सड़कों का रंग लाल
और आसमान का काला हो जाता है,
जब गीत-संगीत की जगह
गूँजते हैं ज़हरीले नारे,
बच्चों की किलकारियों की जगह
गूँजती है उनके रोने की आवाज़.




उठता तो ज़रूर है
एक पत्थर कहीं से
आईना चटखने से पहले





पक्षी की टक-टक से,
मेरे मन का द्वार खुल गया
आप भी एक पेड़ तो लगाओगे
अपने लिए या अपनों के लिए
कहीं सार्वजनिक स्थानों
या फिर आंगन में या फिर
किसी के दिल में ही सही..




माना की इस तेज रफ्तार जीवन की
शैली में यूज़ ऐंड थ्रो का चलन बढ़ रहा है
और इस, चलन के चलते हमने
धरा की गर्भ को तो विषैला बना ही दिया है
पर रिश्तों में हम इस चलन को लाकर
मनुष्य के हृदय में बसे विश्वास , संवेदना,
और प्रेम जैसे खुबसूरत भावों को भी
नष्ट करके ज़हर भर रहे हैं


आज बस
कल मिलिएगा सखी से
सादर वंदन

6 टिप्‍पणियां:

  1. रचनाओं का सुंदर संकलन। इसमें मेरी रचना को स्थान देने के लिए हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन प्रस्तुति उत्कृष्ट रचनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  3. दिगंबर नासवा1 जुलाई 2024 को 7:31 pm बजे

    अच्छी रचनायें … आभार मेरी रचना को जगह देने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर संकलन। मेरी रचना को स्थान देने के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  5. यशोदा जी, नमस्कार...बहुत आभारी हूंूक‍ि आपने मेरी पोस्ट को अपने इस नायाब मंच पर स्थान द‍िया....धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।