---

सोमवार, 10 जून 2024

4153 ..थोड़ी खामोशी भी होगी थोड़ा हंसी का शोर भी होगा

 सादर अभिवादन


फिर ना सिमटेंगे ये पल जो बिखर जायेंगे
ये जिंदगी है, जुल्फे नहीं जो फिर से संवर जाएगी...

कुछ रचनाएं




झील के उस पार चलते हैं
कुछ देर सुकून से बैठते हैं
बहुत सी बातें मुझे बतानी हैं
शिकायतें आपस में बांट लेते हैं..

थोड़ी खामोशी भी होगी
थोड़ा हंसी का शोर भी होगा
दिल में जमा ढेर उलाहनों को
हम साझा कर मिटा देते हैं..




खुद को खोया हो गया
खोवा बना तैयार
स्वाद कुछ ऐसा पाया
सभी के मन को भाया
मैदा बना खमीर
मै तला गया ,बन धार
बना जलेबी चाशनी में
डूबा हर बार
भले ही टेड़ा मेड़ा
स्वाद मेरा अलबेला




ये वक्त
पतंग सा
ऊँचे आकाश में,
चढ़ता ही जा रहा हैं।
डोर तो हाथ में है,
फिर भी
फिसलती ही जा रही है,
कोई मायने नहीं,
कि चर्खी कितनी भरी है?
जब पतंग पर काबू नहीं,




गुरुद्वारा श्री नगीना घाट. यहाँ एक बंजारे ने एक नायाब कीमती नगीना गुरु साहिब को भेंट किया. गुरु साहिब ने नगीना नदी में फेंक दिया और कहा की इस पत्थर से ज्यादा कीमत जीवन की है. बंजारे ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी. वहां उसे और कई नगीने मिल गए. उस बंजारे को गुरु साहिब के कथन का दर्शन समझ आ गया  



आज बस
कल सखी से मिलिएगा
सादर वंदन

4 टिप्‍पणियां:

  1. एक से बढ़कर एक रचनाओं का सुंदर संकलन। मेरी रचना को स्थान देने के लिए तहे दिल से आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. हलकी - फुल्की रचनाओं की फुहार. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  3. नांदेड़ के गुरूद्वारे' शामिल करने के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।