---

सोमवार, 25 मार्च 2024

4076 ..सूखा रंग लगाया तुमने, फिर मैं इतना कैसे भीग गया

 सादर अभिवादन

आज रात होली है
गुलाल जरूरी है
आज की रचनाएँ





तुम्हारे हाथों में
न पिचकारी थी,
न बाल्टी,न गुब्बारा था,
सूखा रंग लगाया तुमने,
फिर मैं इतना कैसे भीग गया?




वो कौन, जो पहले, स्वप्न सा आया,
फिर, पलकों में समाया,
इंद्रधनुष सी, कैसी, वो परछाईं,
छुई-मुई सी, मुरझाई,
है वो कोई भरम, टूटे जो पल-पल,
कैसा वहम, छूटे ना इक पल!




आहिस्ता आहिस्ता करके,
पिघलना पड़ता है।
आसान नहीं मुहब्बत,
बहुत जलना पड़ता है।
बुझती भी नहीं आग दिल की,
जलकर राख भी नहीं होता है।





बुरा न मानो बोल के ,
होली की हुडदंगी जात ,
तोड़फोड़ और गालियाँ  से ,
मन की निकाले भड़ास .

लोढ़त पोढ़त  दिन गयो ,
गयो न मदहोशी का फेर .
मधु मुन्नका मिठाई संग ,
ज्यों  सेवन किये रहे ढेर .




ऐ जानम ! ..
आओ ना आज ..
आज की रात ..
मिलकर साथ-साथ ..
छत पर चाँदनी में
डुबकी लगायी जाए
और डाले हुए गलबहियाँ
................

.....................

आज बस
कल सखी आएंगी
सादर

8 टिप्‍पणियां:

  1. जी ! .. सुप्रभातम् सह नमन संग आभार आपका .. आपकी अपनी प्रस्तुति के ग़लीचे पर हमारी बतकही की टुटही चटाई को भी बिछाने के लिए .. बस यूँ ही ... 😊
    आपके मंच के माध्यम से सभी को .. रंग-भाँग, माँस-मदिरा, छेड़छाड़ व मालपुए-दहीबड़े से परे .. स्नेह-रंग वाली होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मन से नमन .. बस यूँ ही ...

    जवाब देंहटाएं
  2. ऋतुराज बसंत और प्रकृति के नवश्रृंगार उपरांत, रंगोत्सव एवं आनन्दोत्सव के महापर्व "होली" के पावन अवसर पर ब्लॉग परिवार को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं...🎉

    रचनाओं का सुंदर संकलन और इसमें मेरी रचना को शामिल करने के लिए आपका हार्दिक आभार।

    अंतिम लिंक "खुसुर फुसुर" नहीं खुल रहा।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर संकलन.मेरी रचना को शामिल करने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. खुसुर पुसुर का लिंक काम नहीं कर रहा है |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भाई सुबोध जी का लिंक है
      डण्डा लगाना पड़ता है
      अब खुलेगा देखिए
      सादर

      हटाएं
  5. आदरणीय यशोदा मेम,
    मेरी लिखी रचना "नील लगे न पिचकारी " को इस गरिमामय मंच में सम्मिलित करने हेतु बहुत धन्यवाद एवम आभार ।
    सभी संकलित रचनाएं बहुत ही उम्दा है, सभी आदरणीय को होली की बहुत शुभकामनाएं । सादर ।

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।