---

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

4066....इतनी. शिद्दत से जीना होगा

शुक्रवारीय अंक में
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।
------

चुनावी बाज़ार में

सपनों के सौदागर

वायदों की चाश्ननी में लिपटे

मीठे सपने बेच रहे हैंं।

कुछ जागते लोग

उनींदें अधखुली आँखों को

जबरन खोले रतजगा कर 

चाश्ननी की कड़ुवाहट 

जाँच रहे हैंं

कोई न सोने की कसम खाकर

सपनों की हक़ीकत माप रहा है

कोई सोने का उपक्रम कर

सौदागर के मंसूबे नाप रहा है

कोई सौदागरों के सपनों

को क़ीमत के मुताबिक

छाप रहा है

इन सबसे परे

कुछ मासूम,कुछ मजबूर

अब भी वायदों की फटी चद्दर में

अपना मुक़द्दर भरकर

सपनों से तुरपाई कर

सुख भरे दिन की आस लिये

अपनी ख़्वाहिशों को काछ रहे हैंं।

#श्वेता सिन्हा




सारे उतरन उतरते गए, नज़दीक से देखने की ज़िद्द में,
दाग़ ए दिल देखते ही आईना बहोत पशेमां सा लगे है,

लफ्ज़ तक सिमट के रह जाते हैं सभी तरक़्क़ी के दावे
इंतिख़ाब क़रीब है वज़ीर कुछ ज़्यादा परेशां सा लगे है,


छिछली नदी की तरह पड़े रहें

 और बीत जाये जीवन... का यह क्रम

लिए जाए मृत्यु के द्वार पर

 खड़े होना पड़े सिर झुकाए

देवता के चरणों में चढ़ाने लायक

फूल तो बनना ही होगा

इतनी शिद्दत से जीना होगा…!



वो जाके बसे परदेश



पढ़ लिख कर जब योग्य हुए तो,
अपना व्याह रचाए।
दूर देश में जाकर के वे,
अपना गेह बसाए।।
ना चिठ्ठी ना सन्देश।
वो जाके बसे परदेश।।३।।
अपना जीवन कुछ शेष।
अब रहने के दिन शेष।।



फिर उम्र के साथ चक्के बदलते रहते हैं
लेकिन ज़िंदगी चक्को पर ही विराजमान रहती है

समय कब निकल जाता है पता भी नहीं चलता
चक्का चक्का करते करते एक दिन,

उन्हीं चक्कों पर यह जिंदगी गुजर जाती है
कभी हमें कोई धक्का दे रहा होता है




इसी तरह का चलन पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सामने आया है जो पत्रकारों के घटते सम्मान को भी दर्शाता है। पहले के दौर में समाचार को प्रकाशित करने के लिए कई कई बार निवेदन किया जाता था । आज के दौर में किसी भी कार्यक्रम का पूर्व में सूचना भी नहीं दिया जाता और सीधा-सीधा फोटो और समाचार लिखकर चुपचाप व्हाट्सएप पर भेज दिया जाता है। 


आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में ।
------


3 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर चिंतन से आगाज
    बेहतरीन अंक
    आभार
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. सुप्रभात ! ज़ोरदार भूमिका के साथ सुंदर लिंक्स का चयन, 'मन पाये विश्राम जहां' को स्थान देने हेतु बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।