---

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

3940....दृश्य जगत का

शुक्रवारीय अंक में
आप सभी का स्नेहिल अभिवादन।
-------
त्योहार का अर्थ होता है उमंग,उल्लास, खुशी,रंग,खुशबू,प्रेम,स्नेह अपनों का साथ 
और नियमित, एक ढर्रे से बंधी दिनचर्या में 
बदलाव, बदलाव जो नवीन ऊर्जा का संचरण 
करके मन मस्तिष्क और जीवन के प्रति 
अनुराग उत्पन्न करता है।
दीपावली ज्योति,रोशनी, सकारात्मकता,शुचिता
और ऊर्जा जुड़ा त्योहार है। आप सभी के जीवन के 
दीप
सकारात्मकता और खुशियों के तेल में डूबी
प्रेम और करूणा की अखंड बाती से
आपका घर आँगन सदैव
जगमगाता रहे यही कामना करती हूँ।

शुभ्र,सत्य और मानवता की विजय हो
स्वार्थ,असत्य,कलुषिता क्रमशः क्षय हो
इक देहरी भी मुस्कान दीप जला पाऊँ
कर्म यह सार्थक दीपावली मंगलमय हो

आइये आज की रचनाओं के संसार में-


दृश्य जगत का,
चल प्रपंच,
अदृश्य अमा के
तिमिर काल।
ऊपर नहीं होगा
नील गगन,
न नीचे रत्ना
गर्भ। ताल



तुम आश्वासन दोगे
हम धान देगें
तुम नेता हो
हम किसान हैं



मेरे पास बहुत कुछ नहीं हैं 
जो मुझे विचलित करता है।।
और मैं आवाज़ भी उठाती हूं 
अपने लिए मांगती हूं
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
आस पास घूमने की आजादी
लेकिन  मेरी इस चुप ने 
मुझे दिया भी बहुत
एक छत, एक घर 
वक्त पर खाना पूरा परिवार 
थोड़ा सुख थोड़ा प्यार।।



पौने पाँच साल अकड़ो और

तीन माह व्यवहार रखो जी


तिनके काम नहीं आएंगे

हाथों में पतवार रखो जी


कौन कसौटी पर कसता है

वादों का अंबार रखो जी



बाज़ार


अख़बार के ऊपर के दोनों पन्नों पर दोनों साइड फुल पेज विज्ञापन छपे हुये थे. आखिरी पेज पर भी ऐसा ही विज्ञापन था. न्यूज़ तीसरे पन्ने से शुरू हुयी थी. उस पर भी आधे पन्ने का विज्ञापन. विज्ञापन इतने आकर्षक और लुभावने थे कि समाचारों की ओर नज़र डालना मुश्किल हो रहा था. नया मकान खरीदना हो या कार बदलनी हो. मॉल्स की सेल हो या किचन अप्लायेंसेज़ पर भारी छूट. इन ख़बरों से अख़बार भरा पड़ा था. पूरा का पूरा एक परिशिष्ठ विज्ञापनों को ही समर्पित था. सब तरफ तकनीकी उत्पादों  के नये-नये मॉडल्स को देख के ऐसी फीलिंग आ रही थी, मानो मेरा घर, घर न हो कर कोई म्यूज़ियम हो. 


-------

आज के लिए इतना ही
मिलते हैं अगले अंक में
------

6 टिप्‍पणियां:

  1. धन्यवाद श्वेता जी...बाज़ार को पाँच लिंकों का आनन्द में शामिल करने के लिये...🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. संकलित रचनाओं का पाठन रुचिकर लगा... धन्यवाद सुन्दर रचनाओं से परिचय कराने के लिये...🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. श्रेष्ठ रचनाओं से सुसज्जित प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  4. सारगर्भित तथ्य देते व्यक्तव्यों सहित सुंदर प्रस्तुति प्रिय श्वेता।
    सभी रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं।
    सभी को दीपोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन रचना संकलन एवं प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं

आभार। कृपया ब्लाग को फॉलो भी करें

आपकी टिप्पणियाँ एवं प्रतिक्रियाएँ हमारा उत्साह बढाती हैं और हमें बेहतर होने में मदद करती हैं !! आप से निवेदन है आप टिप्पणियों द्वारा दैनिक प्रस्तुति पर अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

टिप्पणीकारों से निवेदन

1. आज के प्रस्तुत अंक में पांचों रचनाएं आप को कैसी लगी? संबंधित ब्लॉगों पर टिप्पणी देकर भी रचनाकारों का मनोबल बढ़ाएं।
2. टिप्पणियां केवल प्रस्तुति पर या लिंक की गयी रचनाओं पर ही दें। सभ्य भाषा का प्रयोग करें . किसी की भावनाओं को आहत करने वाली भाषा का प्रयोग न करें।
३. प्रस्तुति पर अपनी वास्तविक राय प्रकट करें .
4. लिंक की गयी रचनाओं के विचार, रचनाकार के व्यक्तिगत विचार है, ये आवश्यक नहीं कि चर्चाकार, प्रबंधक या संचालक भी इस से सहमत हो।
प्रस्तुति पर आपकी अनुमोल समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक आभार।